आवेश का मात्रक , सूत्र क्या है ?
आवेश का मात्रक , सूत्र क्या है ?
- आवेश को (q) से प्रदर्शित किया जाता है।
- आवेश = चक्करों की संख्या × इलेक्ट्रॉन का आवेश
- q = ne
- आवेश का मात्रक ‘कूलाम’ होता है।
विद्युत क्षेत्र में आवेश का सूत्र :-
- आवेश = धारा × समय
- q = it
Tags :- आवेश का SI मात्रक क्या है,आवेश का विमीय सूत्र क्या है,आवेश का क्वांटीकरण क्या है,विद्युत धारा का सूत्र,आवेश क्या है,आवेश का मात्रक लिखिए इलेक्ट्रॉन के आवेश का मान लिखिए,विद्युत आवेश की परिभाषा,विधुत धारा का मात्रक क्या है .
⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here
विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
प्रश्न 01- निम्नलिखित में से कौन सी वह भौतिक घटना है , जिसके आधार पर एक सरल परिदर्शी (पेरिस्कोप) कार्य करता है ।
1.प्रकाश का परावर्तन
2.प्रकाश का अपवर्तन
3.प्रकाश का प्रकीर्णन
4.प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
Click to show/hide
प्रश्न 02- जब कोई प्रकाश किरण काँच की सिल्ली (स्लैब) में प्रवेश करती है , तो इसकी –
1.केवल आवृत्ति बदलती है
2.आवृत्ति और वेग बदलती है
3.आवृत्ति नहीं बदलती है
4.आवृत्ति और तरंगदैर्ध्य दोनों बदलते है
Click to show/hide
प्रश्न 03- ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान, परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न – भिन्न होते है , कहलाते है ।
1.समभारिक
2.समस्थानिक
3.आइसोबार
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
प्रश्न 04- ट्रॉजिस्टर का वह कौन सा पुर्जा है, जिसे बड़ी संख्या में अधिकांश वाहक उत्पन्न करने के लिए भारी मात्रा में लेपित किया जाता है ।
1.उत्सर्जक
2.संचालन
3.द्रार
4.आधार तल
Click to show/hide
प्रश्न 05- किसी नाभिकीय रिएक्टर की कार्यविधि में प्रयुक्त मूल वैज्ञानिक सिद्धान्त है ।
1.नाभिकीय संलयन
2.नियान्त्रित नाभिकीय संलयन
3.अनियान्त्रित नाभिकीय विखण्डन
4.नियान्त्रिक नाभिकीय विखण्डन
Click to show/hide
प्रश्न 06- प्रतिअम्लों का आमतौर पर प्रयोग पेण्ट की अम्लीयता से छुटकारा पाने के लिए होता है। यह प्रयुक्त पदार्थ कौन सा है ।
1.सोडियम हाइड्रोजन थैलेट
2.मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
3.कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
4.मैंगनीज ऐसीटेट
Click to show/hide
प्रश्न 07- मेण्डेलीफ की आवर्त सारणी में, न खोजे गए तत्वों के लिए अन्तराल छोड़ गया था। निम्न में से कौन से तत्व का बाद में आवर्त सारणी में एक स्थान प्राप्त हुआ ।
1.Mg
2.F
3.Ca
4.Ge
Click to show/hide
प्रश्न 08-मोबाइल फोन बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन सी एक धातु मुख्यतः उपयोग में लायी जाती है ।
1.कॉपर
2.निकिल
3.जस्ता
4.लीथियम
Click to show/hide
प्रश्न 09- ऊन के बदले में प्रयुक्त होने वाला बहुलक तन्तु जो सिन्थेटिक (कृत्रिम) कम्बल, स्वेटर आदि बनाने में काम आता है , क्या है ।
1.नायलॉन
2.टेफ्लॉन
3.ऑरलॉन
4.बैकेलाइट
Click to show/hide
प्रश्न 10-भोज्य पदार्थों को सुगन्ध देने तथा इत्र के कारखानों में उपयोगी जैव सक्रिय यौगिक है।
1.टर्पीनॉयड
2.एल्केनॉइड
3.स्टेरायड
4.कैरोटिनॉइड
Click to show/hide
प्रश्न 11- निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने कोशिका की खोज की थी।
1.रॉबर्ट हुक
2.रूडोल्फ विरचोव
3.रॉबर्ट ब्राउन
4.ल्यूवेनहॉक
Click to show/hide
प्रश्न 12-विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन सी धातु का उपयोग होता है ।
1.यूरेनियम
2.ताँबा
3.लोहा
4.एल्युमीनियम
Click to show/hide
प्रश्न 13-स्वीमिंग पूल के आकार के अप्सरा नामक रिएक्टर को वर्ष 1956 में भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र द्वारा कहाँ स्थापित किया गया ।
1.मुम्बई
2.हैदराबाद
3.पुणे
4.कलपक्कम
Click to show/hide
प्रश्न 14- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ।
1.दक्षिणी वायु सेना कमान – तिरुवनन्तपुरम
2.पूर्वी नौसेना कमान – विशाखापत्तनम्
3.आर्मड कोर सेण्टर एण्ड स्कूल – जबलपुर
4.आर्मी मेडिकल कोर सेण्टर एण्ड स्कूल – लखनऊ
Click to show/hide
प्रश्न 15- कौन सी भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ।
1.परम पदम
2.फ्लोसाल्वर मार्क
3.चिप्स
4.अनुपम
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।