गति, चाल, दूरी, वेग, त्वरण और विस्थापन किसे कहते हैं ? | ExamSector
गति, चाल, दूरी, वेग, त्वरण और विस्थापन किसे कहते हैं ?

गति, चाल, दूरी, वेग और विस्थापन किसे कहते हैं ?

गति किसे कहते हैं ?

  • ” विराम और गति यदि किसी वस्तु की स्थिति किसी स्थिर वस्तु के सापेक्ष समय के साथ बदलती रहती है तो उसे ” गति अबस्था ” में कही जाती है, जैसे- चलती ट्रेन जो बिजली पोल या पटरी के किनारे स्थित पेड़ पौधे के सापेक्ष अपनी स्थिति बदलती रहती है | समय के साथ स्थिर वस्तु के सापेक्ष स्थिति नहीं बदलने पर उसे विराम अवस्था कही जाती है।

दूरी किसे कहते हैं ?

  • वस्तु दूरी किसी समय अंतराल में तय किये गये मार्ग की सम्पूर्ण लम्बाई को ” दूरी कहते है | यह एक अदिश राशि है | यह सदैव धनात्मक होती है।

विस्थापन किसे कहते हैं ?

  • वस्तु की अंतिम स्थिति तथा प्रारम्भिक स्थिति के विच की न्यूनतम दूरी को ” विस्थापन ” कहते है | विस्थापन एक सदिश राशि है इसमें परिमाण एवं दिशा दोनों होने होते है। विस्थापन का मान धनात्मक , ऋणात्मक या शून्य कुछ भी हो सकता है।

चाल किसे कहते हैं ?

  • कोई वस्तु इकाई समय में जितनी दूरी तय करती है उसे उसकी चाल कहते है | चाल एक अदिश राशि है। इसका SI मात्रक मीटर प्रति सेकेण्ड होता है।

वेग किसे कहते हैं ?

  • कोई वस्तु इकाई समय में किसी निश्चित दिशा में जितनी दूरी तय करती है यानी जितनी विस्थापित होती है, उसे उस वस्तु का “वेग” कहते है | यह एक सदिश राशि है | इसका SI मात्रक मीटर प्रति सेकंड होता है | वेग धनात्मक, ऋणात्मक या शून्य हो सकता है |

त्वरण किसे कहते हैं ?

  • किसी वस्तु के वेग परिवर्तन की दर को उस वस्तु का ” त्वरण ” कहते है | त्वरण को प्राय; a से सूचित करते है | इसका SI मात्रक मीटर प्रति वर्ग सेकंड होता है | यदि वस्तु एक वेग में बराबर समयांतरालों में वराबर परिवर्तन हो रहा है तो उसका त्वरण एकसमान कहलाता है | यसी वस्तु के वेग का परिमाण समय के साथ साथ बढ़ रहा है तो वस्तु का त्वरण धनात्मक होता है | यदि वेग का परिमाण घट रहा है तो त्वरण ऋणात्मक होगा है, तब इसे ” मन्दन ” कहते है।

इने भी जरूर पढ़े – 

👉 भौतिक विज्ञान ( Physics ) Notes PDF
👉 [**भौतिक विज्ञान**] Physics Notes
👉  General Knowledge PDF
👉  General Science PDF
 👉 { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi

Physics Questions in Hindi

1. कार्य का मात्रक है।
(a) जूल
(b) न्यूटन
(c) वाट
(d) डाइन[RRB TC 2005]

Click to show/hide

Answer : -(a) जूल   

2. प्रकाश वर्ष इकाई है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश तीव्रता की
(d) द्रव्यमान की।(RRB TC,2005, Polytechnic, 2007, MPPSC 2009, JPSC 2013)

Click to show/hide

Answer : – (a) दूरी की  

3. ऐम्पियर मात्रक है
(a) प्रकाश तीव्रता का
(b) विद्युत आवेश का
(c) विद्युत धारा का
(d) चुम्बकीय क्षेत्र का ।(RRB ASM/GG, 2005]

Click to show/hide

Answer : –  (c) विद्युत धारा का 

4.- निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है
(a) अधि वर्ष
(b) चन्द्र माह
(c) प्रकाश वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं[RRB CC,2003]

Click to show/hide

Answer : –  (c) प्रकाश वर्ष 

5. पारसेक (Parsec) इकाई है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की [UPPCS, 1997)

Click to show/hide

Answer : –  (a) दूरी की 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) डेसिबल ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति–शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील दूरी की इकाई
(d) सेल्सियस-ऊष्मा की इकाई[UPPCS, 2001]

Click to show/hide

Answer : – (d) सेल्सियस-ऊष्मा की इकाई  

7. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है?
(a) ज्योति तीव्रता का
(b) ज्योति फ्लक्स का
(c) a एवं b दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं[RRB ASM/GG, 2004]

Click to show/hide

Answer : –  (d) इनमें से कोई नहीं 

8. दाब का मात्रक है—
(a) पास्कल
(b) डाइन
(c) अर्ग
(d) जूल [RRB ASM/GG, 2003]

Click to show/hide

Answer : –  (a) पास्कल 

9. केन्डिला मात्रक है।
(a) ज्योति फ्लक्स
(b) ज्योति प्रभाव
(c) ज्योति दाब
(d) ज्योति तीव्रता [RRB ASM/GG, 2004]

Click to show/hide

Answer : – (d) ज्योति तीव्रता  

10. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का S.I. मात्रक है—
(a) डाइन/सेमी०
(b) न्यूटन/मी०
(c) न्यूटन/मी०2
(d) मी०-/से०[RRB TC, 2005]

Click to show/hide

Answer : – (c) न्यूटन/मी०2  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *