न्यूक्लियोसाइड तथा न्यूक्लियोटाइड्स में अन्तर
न्यूक्लियोसाइड तथा न्यूक्लियोटाइड्स में अन्तर (Differences between Nucleosides and Nucleotides)
- न्यूक्लियोसाइड और न्यूक्लियोटाइड, दोनों न्यूक्लिक एसिड के निर्माण खंड हैं. न्यूक्लियोसाइड और न्यूक्लियोटाइड के बीच मुख्य अंतर उनकी आणविक संरचना में है. न्यूक्लियोसाइड में केवल चीनी और एक क्षार होता है, जबकि न्यूक्लियोटाइड में चीनी, क्षार और एक फ़ॉस्फ़ेट समूह होता है.
- न्यूक्लियोसाइड में नाइट्रोजनी क्षार प्यूरिन या पाइरिमिडिन के रूप में होता है. न्यूक्लियोटाइड बनने में फ़ॉस्फ़ोरिक अम्ल और न्यूक्लियोसाइड का संघनन होता है. यह फ़ॉस्फ़ोडायइस्टर बंधन के द्धारा संभव होता है.
- न्यूक्लियोटाइड में फ़ॉस्फ़ेट समूहों की संख्या एक या अधिक हो सकती है.
न्यूक्लियोसाइड तथा न्यूक्लियोटाइड्स में अन्तर
न्यूक्लिओसाइड्स | न्यूक्लिओटाइड |
1. इसमें एक नाइट्रोजनी क्षारक तथा एक पेन्टोस शर्करा होती है। | इसमें एक नाइट्रोजनी क्षारक, एक | पेन्टोस शर्करा तथा एक फॉस्फेट समूह होता है। |
2. यह स्वभाव में क्षारीय ( basic ) होते हैं। | यह स्वभाव में अम्लीय (acidic) होते हैं। |
3. यह न्यूक्लिओटाइड्स के घटक अणु होते हैं। | यह न्यूक्लिक अम्लों के घटक अणु होते हैं। |
⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here
जैव अणु (biomolecule) question and answer in hindi
1. एपोएन्जाइम होता है एक-
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन
(D) अमीनो अम्ल ।
Click to show/hide
2. DNA द्विकुण्डलिनी के दोनों सूत्र परस्पर जुड़ रहते हैं-
(A) हाइड्रोजन बन्धों द्वारा
(B) हाइड्रोफोबिक बन्धों द्वारा
(C) पेप्टाइड बन्धों द्वारा
(D) फास्फोडाइएस्टर बन्धों द्वारा ।
Click to show/hide
3. हिस्टोन में पाए जाने वाले अमीनो अम्ल हैं- (RPMT)
(A) आर्जिनिनि तथा हिस्टीडीन
(B) आर्जिनीन तथा लाइसी
(C) बेलीन तथा हिस्टीडीन
(D) लाइसीन तथा हिस्टीडीन ।
Click to show/hide
4. एक एंजाइमी अभिक्रिया के दौरान बनी पदार्थ की परिवर्तित अवस्था रचना है-
(A) क्षणिक परन्तु स्थिर
(B) स्थायी परन्तु अस्थिर
(C) क्षणिक और अस्थिर
(D) स्थायी और स्थिर ।
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
प्रश्न 1. जैविक तत्व किसे कहते हैं ?
उत्तर: वे तत्व जो जीवधारी की शरीर रचना में भाग लेते हैं।
प्रश्न 6. तीन वृहत् तत्वों के नाम लिखिए।
उत्तर: न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन, वसा।
प्रश्न 7. स्टार्च परीक्षण में क्या प्रदर्शित होता है ?
उत्तर: स्टार्च आयोडीन घोल ( iodine solution) के साथ नीला-काला रंग देता है
प्रश्न 8. दो असंतृप्त वसा अम्लों के नाम लिखिए।
उत्तर: लिनोलीक (linolic) तथा लिनोलेनिक (linolenic) अम्ल ।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।