संघटक क्या होता है ?
संघटक क्या होता है ?
संघटक क्या होता है (Ingredient) –
- जब हम भोजन बनाने के बारे में सोचते है तो फिर भोजन बनाने के लिए हमें कई अलग-अलग तरह के चीजों की जरुरत होती है। जैसे – कच्ची सब्जियाँ, नमक, मसाला, तेल और पानी आदि। इन्हें ही हम उस खाद्य पदार्थ के संघटक के नाम से जानते हैं।
- उदाहरण के लिए – यदि आप पिज्जा बनाना चाहते है तो आपको पता है की पिज्जा बनाने के लिए हमें किस सामग्री की आवश्यकता होगी। आइये अब हम आपको पिज्जा बनने के लिए जरुरी चीजों के बारे में बताते है ब्रेड, सूजी, शिमला मिर्च, प्याज, हरी मिर्च, स्वीट कॉर्न, टमाटर, पत्ता गोभी, काली मिर्च, नमक इत्यादि ऐसे में आप यहाँ बता सकते है की ये सभी सामग्री पिज्जा के संघटक है।
Tags :- ,वायु के संघटक क्या है,संघटक का पर्यायवाची,संघटक meaning in English,अवयव का अर्थ,Makrand kya hota hai,खाद्य किसे कहते हैं .
⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here
class 6th science question and answer in hindi
1. शाकाहारी जंतु किसे कहते हैं ?
(a) जो केवल पेड़-पौधे खाते हैं
(b) जो मांस खाते हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
2. मांसाहारी जंतु किसे कहते हैं ?
(a) जो दूसरे प्राणियों/जंतुओं को खाते हैं।
(b) पौधे खाते हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
3. कार्बोहाइड्रेट क्या है ?
(a) कार्बोहाइड्रेट एक पदार्थ
(b) इसमें कार्बन हाइड्रोजन और ऑक्सीजन होते हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
4. चावल से हमें क्या मिलता है ?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन
(d) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
5. कार्बोहाइड्रेट क्यों जरूरी है ?
(a) यह शरीर में ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है
(b) स्वस्थ भोजन का जरूरी अंग है
(c) शरीर को सुचारू रूप से चलाता है
(d) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
6. पादप किसे कहते हैं ?
(a) पेड़-पौधे
(b) जीव-जंतु
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
7. हमें चीनी किससे मिलती है ?
(a) गन्ना
(b) पालक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
8. सर्वाहारी जंतु किसे कहते हैं ?
(a) जो पौधे खाते हैं
(b) जो मांस खाते हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
9. चावल की खेती कौन-सी फसल में आती है ?
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) जैव
(d) कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
10. जड़ के रूप में कौन-सी सब्जी होती है ?
(a) गाजर
(b) मूली
(c) आलू
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
Read Also This