Analogy test reasoning in hindi
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है examsector.com में। आगामी एग्जाम SSC:-[GD, CPO, CGL, CHSL] , UPSC , RRB :- [ GD, NTPC, JE ] AND STATE EXAM . को ध्यान में रखते हुए EXAMSECTOR टीम ने Reasoning Test की एक सीरीज तैयार की। में आशा करता हु कि यह Reasoning Test Series आप सब के लिए बहुत उपयोगी होगी। अगर आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा तो comment box में अपनी राय जरूर दे। अगर आपको पोस्ट पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
निर्देश- इस प्रकार की परीक्षा में तीन शब्द दिये जाते हैं, जो पहले दो शब्दों में किसी न किसी रूप में कोई संबंध होता है इसी आधार पर तीसरे शब्द का संबंध दिए हुए विकल्पों में से छांटना है।
प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न
Part = 5
1. यदि दूध के लिए गाय तो शहद के लिए –
(a) चाशनी (b) मधुमक्खी (c) चीनी (d) भँवरा
Show Answer
2. यदि प्रकाश के लिए किरण तो आवाज के लिए –
(a) तरंग (b) किरण (c) कम्पन (d) पिच
Show Answer
3. सावधानी : दुर्घटना तो सफाई : ?
(a) आलस्य (b) स्वच्छता (c) रोग (d) दवाई
Show Answer
4. अध्यापन : सीखना तो इलाज 😕
(a) डाक्टर (b) दवाई (c) स्वस्थ (d) घाव
Show Answer
5. प्रतिष्ठा : बदनामी तो यश?
(a) श्रेष्ठता (b) यशस्वी (c) अपयश (d) धनवान
Show Answer
6. स्नेह : प्रेम तो चिड़चिड़ापन 😕
(a) घृणा (b) गुस्सा (c) निराशा (d) आवेश
Show Answer
7. स्वर्ण के लिए सुनार तो चांदी के लिए –
(a) लुहार (b) सुनार (c) कुम्हार (d) दर्जी
Show Answer
8. जैसे किताब के लिए कागज तो कपड़े के लिए –
(a) रेशम (b) सूत (c) मलमल (d) नायलॉन
Show Answer
9. जैसे मेज और कुर्सी उसी तरह कोट और ……….
(a) कमीज (b) पजामा (c) अचकन (d) पेन्ट
Show Answer
10. चमड़ा : फुटबाल : : लोहा : ?
(a) काला (b) धातु (c) सोना (d) कुल्हाड़ी
Show Answer
11. जनवरी : मार्च :: सोमवार : ?
(a) शनिवार (b) मंगलवार (c) बुधवार (d) रविवार
Show Answer
12. रेडियो : बिजली : : स्कूटर : ?
(a) बैट्री (b) पानी (c) पैट्रोल (d) पहिए
Show Answer
13. वजन : किलोग्राम तो तरल पदार्थ : ?
(a) गैस (b) दूरी (c) लीटर (d) लोहा
Show Answer
14. व्यायाम : स्थूलता :: जल : …?
(a) पेय से (b) सरोवर से (c) विशुद्धता से (d) प्यास से
Show Answer
15. सत्यवादिता : मिथ्यावादी :: निष्ठा : ?
(a) वफादार से (b) कर्मिष्ठ से विश्वासघाती से (d) श्रमिक से
Show Answer
16. सूत्र : संघटक :: समीकरण 😕
(a) संख्याओं से (D) चरों से (c) पद से (d) अचर से
Show Answer
17. मोम संबंधित है ग्रीस से उसी प्रकार जिस प्रकार दूध संबंधित है:
(a) दही से (D) घी से (c) पेय से (d) प्रोटीन से
Show Answer
18. किसान के लिए अनाज तो कवि के लिए
(a) कविता (b) भाषण (0) जंगल (d) पुस्तक
Show Answer
19. हवा के लिए पंखा तो रोशनी के लिए ……….।
(a) दिया (b) सूर्य (c) लालटेन (d) बल्ब
Show Answer
20. रजाई के लिए रूई तो कम्बल के लिए –
(a) सूत (b) रूई (c) ऊन (d) कपास
Show Answer
Question For You —
Q. यदि तहसील के लिए जिला तो प्रान्त के लिए …….।
(a) देश (b) गाँव ) जिले (d) तहसील
Answer = ???
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )