कूलाम का नियम क्या है? परिभाषा, सूत्र, सीमाएं | ExamSector
कूलाम का नियम क्या है? परिभाषा, सूत्र, सीमाएं

कूलाम का नियम क्या है? परिभाषा, सूत्र, महत्व

coulomb’s law in hindi (Kulam ka niyam)

  • फ्रांसीसी वैज्ञानिक कूलाम ने प्रयोगों के आधार पर दो आवेशों के बीच लगने वाले बल के संबंध में एक नियम दिया जिसे ” कूलाम का नियम ” कहते हैं।

कूलाम का नियम

  • कूलॉम के नियमानुसार –“ किन्ही दो बिंदु आवेशों के मध्य लगने वाले आकर्षण या प्रतिकर्षण बल का मान उन आवेशों के परिमाणों के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है|”
  • कूलाम के नियम के अनुसार, ” दो स्थित बिंदु आवेशों के बीच लगने वाला आकर्षण तथा प्रतिकर्षण बल, दोनों आवेशों की मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के व्यूत्क्रमानुपाती होता है। यह बल दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा के अनुदिश होता है। “

माना दो आवेश q1 तथा q2 एक दूसरे से r दूरी पर हैं। तो उनके बीच लगने वाला बल

F ∝ q1q2

तथा F ∝ 1/r2

अत: F ∝ q1q2/r2

F = k q1q2/r2

यहाँ  k समानुपातिक नियतांक है।

कूलाम के नियम का सूत्र – F= 1/4πԐ0 q1​q2/r2

कूलाम के नियम की सीमाएं( limitation of coulomb’s law in hindi) :

  1. यह नियम केवल स्थिर आवेशों के लिए ही सत्य है, गतिशील आवेशों के लिए नहीं|
  2. यह नियम केवल बिंदु आवेशों(point charge) के लिए सत्य है|
  3. यह नियम 10^-15 मीटर से कम दूरियों पर लागू नहीं होता है|( यह नियम केवल अधिक दूरियों के लिए सत्य है)

Tags :-    ,kulam ka niyam in hindi,कूलाम का नियम कक्षा 12 फिजिक्स,कूलाम का नियम तथा वैधुत क्षेत्र के न्यूमेरिकल,कूलाम के नियम का सदिश स्वरूप,कूलाम का मात्रक,कूलाम के नियम का महत्व,कूलाम के नियम का सूत्र,कूलाम का नियम in english .

⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here

विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न 01- निम्नलिखित में से कौन सी वह भौतिक घटना है , जिसके आधार पर एक सरल परिदर्शी (पेरिस्कोप) कार्य करता है ।
1.प्रकाश का परावर्तन
2.प्रकाश का अपवर्तन
3.प्रकाश का प्रकीर्णन
4.प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }
 
प्रश्न 02- जब कोई प्रकाश किरण काँच की सिल्ली (स्लैब) में प्रवेश करती है , तो इसकी –
1.केवल आवृत्ति बदलती है
2.आवृत्ति और वेग बदलती है
3.आवृत्ति नहीं बदलती है
4.आवृत्ति और तरंगदैर्ध्य दोनों बदलते है

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }
 

प्रश्न 03- ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान, परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न – भिन्न होते है , कहलाते है ।
1.समभारिक
2.समस्थानिक
3.आइसोबार
4.उपरोक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }
 

प्रश्न 04- ट्रॉजिस्टर का वह कौन सा पुर्जा है, जिसे बड़ी संख्या में अधिकांश वाहक उत्पन्न करने के लिए भारी मात्रा में लेपित किया जाता है ।
1.उत्सर्जक
2.संचालन
3.द्रार
4.आधार तल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }
 

प्रश्न 05- किसी नाभिकीय रिएक्टर की कार्यविधि में प्रयुक्त मूल वैज्ञानिक सिद्धान्त है ।
1.नाभिकीय संलयन
2.नियान्त्रित नाभिकीय संलयन
3.अनियान्त्रित नाभिकीय विखण्डन
4.नियान्त्रिक नाभिकीय विखण्डन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }
 

प्रश्न 06- प्रतिअम्लों का आमतौर पर प्रयोग पेण्ट की अम्लीयता से छुटकारा पाने के लिए होता है। यह प्रयुक्त पदार्थ कौन सा है ।
1.सोडियम हाइड्रोजन थैलेट
2.मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
3.कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
4.मैंगनीज ऐसीटेट

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }
 

प्रश्न 07- मेण्डेलीफ की आवर्त सारणी में, न खोजे गए तत्वों के लिए अन्तराल छोड़ गया था। निम्न में से कौन से तत्व का बाद में आवर्त सारणी में एक स्थान प्राप्त हुआ ।
1.Mg
2.F
3.Ca
4.Ge

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }
 

प्रश्न 08-मोबाइल फोन बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन सी एक धातु मुख्यतः उपयोग में लायी जाती है ।
1.कॉपर
2.निकिल
3.जस्ता
4.लीथियम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }
 

प्रश्न 09- ऊन के बदले में प्रयुक्त होने वाला बहुलक तन्तु जो सिन्थेटिक (कृत्रिम) कम्बल, स्वेटर आदि बनाने में काम आता है , क्या है ।
1.नायलॉन
2.टेफ्लॉन
3.ऑरलॉन
4.बैकेलाइट

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

प्रश्न 10-भोज्य पदार्थों को सुगन्ध देने तथा इत्र के कारखानों में उपयोगी जैव सक्रिय यौगिक है।
1.टर्पीनॉयड
2.एल्केनॉइड
3.स्टेरायड
4.कैरोटिनॉइड

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }
 

प्रश्न 11- निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने कोशिका की खोज की थी।
1.रॉबर्ट हुक
2.रूडोल्फ विरचोव
3.रॉबर्ट ब्राउन
4.ल्यूवेनहॉक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }
 

प्रश्न 12-विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन सी धातु का उपयोग होता है ।
1.यूरेनियम
2.ताँबा
3.लोहा
4.एल्युमीनियम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }
 

प्रश्न 13-स्वीमिंग पूल के आकार के अप्सरा नामक रिएक्टर को वर्ष 1956 में भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र द्वारा कहाँ स्थापित किया गया ।
1.मुम्बई
2.हैदराबाद
3.पुणे
4.कलपक्कम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }
 

प्रश्न 14- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ।
1.दक्षिणी वायु सेना कमान – तिरुवनन्तपुरम
2.पूर्वी नौसेना कमान – विशाखापत्तनम्
3.आर्मड कोर सेण्टर एण्ड स्कूल – जबलपुर
4.आर्मी मेडिकल कोर सेण्टर एण्ड स्कूल – लखनऊ

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }
 

प्रश्न 15- कौन सी भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ।
1.परम पदम
2.फ्लोसाल्वर मार्क
3.चिप्स
4.अनुपम

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

One response to “कूलाम का नियम क्या है? परिभाषा, सूत्र, सीमाएं”

  1. Sanju Hembrom says:

    Cheep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *