आइन्सटीन का द्रव्यमान-ऊर्जा तुल्यांक (Einstein’s Mass-Energy Equivalence)
आइन्सटीन का द्रव्यमान-ऊर्जा तुल्यांक (Einstein’s Mass-Energy Equivalence)
Einstein’s Mass-Energy Equivalence in Hindi
- आइन्सटीन के अनुसार, प्रत्येक पदार्थ में उसके द्रव्यमान के कारण ऊर्जा होती है, उसे द्रव्यमान-ऊर्जा कहते हैं तथा द्रव्यमान को ऊर्जा में तथा ऊर्जा को द्रव्यमान में बदला जा सकता है।
- यदि m द्रव्यमान की वस्तु को पूर्णतः ऊर्जा में परिवर्तित कर दिया जाए, तो उससे उत्पन्न कुल ऊर्जा
E = mc2
जहाँ c = निर्वात् में प्रकाश की चाल
= 3 × 108 मी/से
Read Also :-
- [भौतिक विज्ञान] Physics Notes :- यहाँ क्लिक करें !
- { *सामान्य विज्ञान* } General Science Notes :- यहाँ क्लिक करें !
आइन्सटीन का द्रव्यमान-ऊर्जा तुल्यांक FAQ :-
1 kwH कितने जूल के बराबर होते हैं:-
A. 1000 जूल
B. 3.6 ×10⁵ जूल
C. 3.6×10⁶ जूल
D. 3.6× 10³ जूल
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C. 3.6 ×10⁶ जूल }
2)1HP(horse power) का मान किसके बराबर होते हैं:-
A. 500वाट
B. 240 वाट
C. 340 वाट
D. 746 वाट
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 4. 746 वाट }
3) किसी h मीटर उँचाई पर स्थित वस्तु मे संचित होती है:-
1.स्थितिज उर्जा
2.गतिज उर्जा
3.गुरुत्व उर्जा
4.चुम्बकीय उर्जा
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 1. स्थितिज उर्जा }
4) शक्ति का SI मात्रक है:-
1.वाट
2.जूल
3.टेसला
4.ओम
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 1. वाट }
5) कार्य का SI मात्रक है:-
1. वाट
2.जूल
3.टेसला
4. ओम
उत्तर ⇒ ???????
Q. ऊर्जा के 3 प्रकार कौन से हैं?
- ऊर्जा के विभिन्न रूप | यांत्रिक ऊर्जा |गतिज ऊर्जा तथा स्थितिज ऊर्जा |
Q. ऊर्जा कैसे बदलती है?
Answer: विद्युत मोटर एक विद्युतयांत्रिक उपकरण है जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है; अर्थात, इसे सही विद्युत स्रोत से जोड़ने पर यह घूमने लगता है, जिससे इससे जुड़ी मशीन या यन्त्र भी घूमने लगता है। ..। विद्युत मोटरों का उद्देश्य विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलना है।
Q. ऊर्जा संरक्षण के जनक कौन है?
- जूलियस रॉबर्ट मेयर ने ऊर्जा संरक्षण कानून तैयार किया ।
Read Also This