HSSC Exam Haryana Gk प्रैक्टिस सेट- 2 :- परीक्षा से पहले Haryana जीके के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !

HSSC Exam Haryana Gk प्रैक्टिस सेट- 2 :- परीक्षा से पहले Haryana जीके के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !

नमस्कार दोस्तों :-
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। दोस्तों हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पोस्ट यहाँ पर उपलब्ध है। जोकि हरियाण के आगामी एग्जाम जैसा कि :- HPSC And Other Haryana State Exam के लिए बहुत लाभदायक है। दोस्तों अगर आप हरियाण से हो और हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

मेरे द्वारा इस लेख में Haryana की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 25 अति महत्वपूर्ण Haryana Gk के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।

HSSC Exam Haryana Gk Practice Set in Hindi – 2

1. चौथा यक्ष कौन-सा है?
( A) कपिल यक्ष
(B) बहर यक्ष
(C) तरन्तुक यक्ष
(D) व्यूह अरन्तुक
उत्तर. B

2. ऐतिहासिक स्थल फरमाणा (रोहतक) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
( A) 2006-2009
(B) 2002-2005
(C) 2005-2008
(D) 2008-2011
उत्तर. A

3. हिसार की राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना किसके द्वारा निर्मित है?
( A) उत्तरी हरियाणा बिजली प्रसारण निगम लिमिटेड
(B) दक्षिणी हरियाणा बिजली प्रसारण निगम लिमिटेड
(C) हरियाणा विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
(D) रिलायंस ऊर्जा लिमिटेड.
उत्तर. D

4. हरियाणा के किस जिले में सात इंडस्ट्रियल एस्टेट हैं ?
( A) रोहतक
(B) पिंजौर
(C) गुड़गाँव
(D) महेंद्रगढ़
उत्तर. C

5. प्रमुख जिला सड़कों की लंबाई कितनी है?
( A) 1418 किमी.
(B) 1569 किमी.
(C) 2521 किमी.
(D) 1618 किमी.
उत्तर. B

6. गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
( A) 1995
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर. A

7. लीलाधर ‘दुःखी’ स्मारक सरस्वती संग्रहालय, सिरसा की स्थापना कब हुई?
( A) 26 मई, 2001
(B) 26 मई, 2002
(C) 26 अप्रैल, 2002
(D) 26 अप्रैल, 2001
उत्तर. D

8. हरियाणा के सैनिकों तथा जनता के लिए वास्तविक शक्ति का प्रतीक कौन था?
( A) मुगल शासक
(B) दिल्ली का सिंहासन
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं ,
उत्तर. C

9. सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?
( A) चन्द्रमा
(B) तारे
(C) सूर्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

10. हरियाण प्रदेश में कौन-से जिले में शीशम, कीकर, सफेदा, नीम, जांड, आम के वृक्ष बहुतायत में पाए जाते हैं?
( A) सोनीपत
(B) जीन्द
(C) पानीपत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

11. ऐतिहासिक स्थल बणांवली (फतेहाबाद) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
(A) 1979-82
(B) 1983-84
(C) 1980-83
(D) 1981-84
उत्तर. B

12. सैन्धव स्थल भगवानपुर हरियाणा के किस जिले में
(A) थानेसर
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. D

13. राज्य में सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स स्थित
(A) घरौंडा (करनाल)
(B) हांसी (हिसार)
(C) किलोई (रोहतक)
(D) उचाना (जींद)
उत्तर. A

14. दिल्ली-फिरोजपुर कौन सा राजमार्ग है
(A) NH-1
(B) NH-8
(C) NH-10
(D) NH-21
उत्तर. C

15. राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व कहाँ है?
(A) पानीपत
(B) अंबाला ।
(C) करनाल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. B

16. ‘अष्टाध्यायी’ के रचनाकार का नाम क्या था ?
(A) पाणिनी
(B) मुहम्मद अफजल
(C) महेश्वर शिव
(D) हीरादास
उत्तर. A

17. मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) औद्योगिक श्रमिक
(B) शिक्षा
(C) सामाजिक क्षेत्र
(D) खेल में
उत्तर. A

18. किस वर्ष से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर सम्मान कर दिया गया?
(A) 2001
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2009
उत्तर. B

19. सोलर सिटी किसे कहा जाता है?
(A) गुरुग्राम
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) पानीपत
उत्तर. A

20. हरियाणा पंचायती राज एक्ट-1994 को राष्ट्रपति की मंजूरी कर दी गई थी?
(A) 21 अप्रैल, 1994
(B) 4 मई, 1994
(C) 10 मई, 1994
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

21. हरियाणा में केएपी परियोजना की शुरुआत किस – वर्ष की गई थी?
(A) 24 अप्रैल, 2014
(B) 24 अप्रैल, 2015
(C) 24 अप्रैल, 2016
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

22. भीष्म का वास्तविक नाम था?
(A) देवव्रत
(B) परीक्षित
(C) राजन्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

23. चण्डीगढ़ का वास्तुकार कौन था?
(A) फ्रांसीसी वास्तुशिल्पी ली काबूजिए
(B) टॉम क्लूज
(C) पीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

24. किवदन्ती के अनुसार, पाण्डवों ने हरियाणा राज्य के किस स्थान पर जैनती देवी के सम्मान में मंदिर का निर्माण करवाया?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) जींद
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. C

25. काबुली बाग कहाँ पर है?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) सोनीपत
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

👉  हरियाणा जीके के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

इने भी जरूर पढ़े –

इनको भी जरुर Download करे  :-

👉  General Knowledge PDF
👉  State Wise Notes PDF
👉  General Science PDF
👉  Current Affiars PDF
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *