Introducation of rajasthan ( राजस्थान – एक परिचय )
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है ExamSector में। दोस्तों इस पोस्ट में आपको राजस्थान राज्य से परिचित कराऊँगा। examsector टीम ने राजस्थान की आगामी एग्जाम को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य की एक सीरीज तैयार की जसमें राजस्थान gk के सारे notes होंगे वो भी हिंदी में। अगर दोस्तों आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
राज्य- राजस्थान
राजधानी – जयपुर
क्षेत्रफल – 342,230 वर्ग किमी०
जनसंख्या – 6.85 करोड का
पुरुष – 355 करोड
महिला – 3.29 करोड
जनसंख्या घनत्व – 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी०
लिंगानुपात – 928 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
साक्षरता- 66.1%
पुरुष – 79.2%
महिला – 26
सीमा – उत्तर में पंजाब, पूर्व में उत्तर प्रदेश,दक्षिण में गुजरात, पश्चिम में पाकिस्तान
राजभाषा – हिन्दी
राजकीय पशु – चिकारा
राजकीय पक्षी – गोडावण
राजकीय फुल – रोहिडा
जिला – 33
विधान मंडल – एक सदनात्मक
विधान सभा में सदस्यों की संख्या -200
लोकसभा में सदस्यों की संख्या- 25
प्रमुख लोकनृत्य- डाण्डिया, पनिहारी
प्रमुख जनजातियाँ – भील, गरासिया, सहारिया
राज्यसभा में सदस्यों की संख्या- 10
राज्य स्थापना दिवस- 30 मार्च
प्रथम राज्यपाल- गुरूमुख निहाल सिंह
प्रथम मुख्यमंत्री- हीरालाल शास्त्री
राजस्थान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट
- क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है।
- गोकुलभाई भट्ट को राजस्थान के गाँधी के नाम से जाना जाता है।
- गुलाबी नगर जयपुर कहलाता है।
- अजमेर को राजस्थान का हृदय कहा जाता है।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर तथा छोटा जिला धौलपुर है।
- सबसे प्राचीन पर्वत श्रृखला अरावली है।
- सबसे बड़ी खारे पानी की झील साभर है।
- दिलवाड़ा जैन मंदिर राजस्थान में ही स्थित है।
- ब्रह्मा मंदिर पुष्कर (अजमेर) में स्थित है।
- विजय स्तंभ तथा कीर्ति स्तम्भ चितौड़गढ़ में है।
- ढाईदिन का झोपडा तथा रब्बाजा मुईनुद्दीन दरगाह अजमेर में स्थित है।
- ‘केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान’ भरतपुर में स्थित है।
- रणथम्भौर वन्य जीव अभ्यारण्य, रणथम्भौर सवाई माधोपुर में स्थित है।
- भारत में 18 मई,1974 को अपना प्रथम विस्फोट पोखरण (राजस्थान) में किया था।
- राजस्थान में थार मरूस्थल है।
- माऊंट आबू हिल स्टेशन राजस्थान राज्य में है।
- विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना इंदिरा गाँधी नहर परियोजना राजस्थान में ही है।
- भारत में पंचायती राजव्यवस्था सर्वप्रथम 1959 में राजस्थान के नागौर जिले में लागू हुई थी।
- राजपूत काल एवं मध्यकाल में यहाँ पर राजपूत राजाओं ने शासन किया, अत: यह क्षेत्र ‘राजपूताना’ कहलाया। ‘राजपूताना’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1800 ई. में जॉर्ज थॉमस ने किया था। अंग्रेजी शासन काल में यह क्षेत्र ‘राजपूताना’ के नाम से जाना जाता था।
- प्रसिद्ध अंग्रेज इतिहासकार कर्नल जेम्स टॉड ने 1829 ई. में प्रकाशित अपनी पुस्तक ‘एनाल्स एण्ड एण्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान (सेण्ट्रल एण्ड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया) में इस प्रदेश के लिए तीन शब्दों ‘रजवाड़ा’, ‘रायथान’ एवं ‘राजस्थान का प्रयोग किया।
- स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात एकीकरण की प्रक्रिया में 25 मार्च, 1948 को गठित ‘पूर्व राजस्थान संघ’ में पहली बार राजस्थान शब्द का प्रयोग हुआ।
- 26 जनवरी, 1950 को इस प्रदेश का नाम विधिवत् रूप से ‘राजस्थान रखा गया।
- स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान में 19 देशी रियासतें, 3 ठिकाने (लावा, नीमराणा, कुशलगढ़) एवं अजमेर-मेरवाड़ा केन्द्र शासित प्रदेश थे। इन सबके एकीकरण के पश्चात् 1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान का वर्तमान स्वरूप सामने आया।
- एकीकरण के चौथे चरण में 30 मार्च, 1949 को राज्य की चार वृहद् रियासतों—जोधपुर, जयपुर, बीकानेर एवं जैसलमेर के विलय से एकीकरण का अधिकांश कार्य पूर्ण हुआ। इस इकाई का नाम ‘वृहद् राजस्थान रखा गया। एकीकरण का अधिकांश कार्य 30 मार्च, 1949 को पूरा होने पर इसे राजस्थान के गठन की तिथि माना गया। इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस’ मनाया जाता है।
इने भी जरूर पढ़े –
- Rajasthan Previous Years Exam Papers
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )