मात्रक क्या है ,परिभाषा व मानक मात्रक
मात्रक क्या है , परिभाषा व मानक मात्रक unit and standard unit in hindi
मात्रक ( Unit )
- भौतिक राशि के नियत किये गये मान को मात्रक कहते है !
मानक मात्रक (Standard Unit)—
- किसी भौतिक राशि के निश्चित वास्तविक मूर्त रूप को उस राशि का मानक मात्रक कहते हैं। भौतिक राशि का मात्रक उसके आंकिक मान के व्युत्क्रमानुपाती होता है अर्थात् u ∝ 1/n , जहाँ पर u व n क्रमशः किसी भी भौतिक राशि का मात्रक व संख्यात्मक मान (numerical value) है। मात्रक एवं संख्यात्मक मान के सम्बन्ध–
- n1 u1 = n2 u2
किसी भी भौतिक राशि का मात्रक चयन करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए !
- चयन किए गये मात्रक सर्वमान्य,उचित आकार तथा परिमाण के हों।
- चयनित मात्रक, ताप दाब व समय के परिवर्तन से प्रभावित नहीं हों।
- चयनित मात्रक सरलता से परिभाषित किये जा सकें एवं प्रत्येक स्थान पर उनके प्रतिरूप सरलता से बनाये जा सकें।
इने भी जरूर पढ़े –
नोट :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रश्न का आंसर चाहिए तो अपना प्रश्न कमेंट के माध्यम से हमें भेजें !
Read Also This