मात्रक क्या है ,परिभाषा व मानक मात्रक | ExamSector
मात्रक क्या है ,परिभाषा व मानक मात्रक

मात्रक क्या है , परिभाषा व मानक मात्रक unit and standard unit in hindi

मात्रक ( Unit )

  • भौतिक राशि के नियत किये गये मान को मात्रक कहते है !

New Doc 2020 12 29 12.20.19 1

मानक मात्रक (Standard Unit)—

  • किसी भौतिक राशि के निश्चित वास्तविक मूर्त रूप को उस राशि का मानक मात्रक कहते हैं। भौतिक राशि का मात्रक उसके आंकिक मान के व्युत्क्रमानुपाती होता है अर्थात् u ∝ 1/n , जहाँ पर u व n क्रमशः किसी भी भौतिक राशि का मात्रक व संख्यात्मक मान (numerical value) है। मात्रक एवं संख्यात्मक मान के सम्बन्ध–
  • n1 u1 =  n2 u2

किसी भी भौतिक राशि का मात्रक चयन करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए !

  1. चयन किए गये मात्रक सर्वमान्य,उचित आकार तथा परिमाण के हों।
  2. चयनित मात्रक, ताप दाब व समय के परिवर्तन से प्रभावित नहीं हों।
  3. चयनित मात्रक सरलता से परिभाषित किये जा सकें एवं प्रत्येक स्थान पर उनके प्रतिरूप सरलता से बनाये जा सकें।

इने भी जरूर पढ़े – 


नोट :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रश्न का आंसर चाहिए तो अपना प्रश्न कमेंट के माध्यम से हमें भेजें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *