Most important Computer Question-Answer
Most important Computer Question-Answer
नमस्कार दोस्तो , आज की पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण One Liner Question-Answer बताने जा रहे हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ! तो आप इसे अच्छे से पढिये और याद कीजिये ! और इसके अलाबा हमें कमेंट में बताइये कि आपको और किस टापिक पर हमसे पोस्ट चाहिये !
Computer महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
Part – 2
Read Also :-
Most important Computer Question-Answer
- कम्पयूटर की प्रोसेसिंग गति को मापा जाता है – मेगा हर्टज में
- WAN का पूर्ण रूप है-Wide Area Network
- भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर है – परम पद्म
- ‘परम’ पद संबंधित है – कम्प्यूटर से।
- एशिया का दूसरा सबसे बड़ा कम्प्यूटर है – परम-1000
- कम्प्यूटर के मशीनरी उपकरण है – हार्डवेयर
- ‘LAN’ प्रयुक्त होता है – स्थायी क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
- ‘DOS’ का अर्थ होता है – डिस्क संचालन प्रणाली
- कम्प्यूटर गणितीय क्रिया कलाप करता है – रजिस्टर्स (Registers) में।
- डाटा को सुरक्षित रखने का तरीका है – Backup Plan
- ‘वायरस’ होता है – डिस्ट्रक्टीव प्रोग्राम
- MS Word का एक्सेंटशन होता है – doc
- फैट (FAT) का अर्थ होता है – फाइल एलोकेशन टेबल
- वर्कशीट (Worksheet) पर अधिकतम कॉलम्स और रोज (Rows) की संख्या होती है – 1024 और 1025
- लाईन प्रिन्टर की गति की इकाई है – लाईन प्रति मिनट
- NOT गेट पूर्ण करता है – Input को
- मैन (MAN) का पूर्णरूप होता है – मल्टी नेशनल एरिया नेटवर्क
- इंटरनेट (Internet) पर भेजा जाने वाला संदेश कहलाता है – ई-मेल (E-mail)
- पावर प्वाइन्ट (Power Point) का निर्माण किया है – माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने
- कम्प्यूटर अशुद्धि कहलाता है – बग (Bug)
- सोर्स प्रोग्राम– एक उच्च स्तरीय भाषा में लिखे हुए प्रोग्राम का मशीनी भाषा में रूपांतर है।
- हार्डडिस्क (Hard Disk) की स्पीड होती है – 3600 चक्र प्रति मिनट
- HTTP का पूरा नाम है – हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
- HTML का पूरा नाम है – हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज फ्लॉपी
- डिस्क की घुर्णन गति होती है – 150-250 चक्र प्रति मिनट
- COBOL भाषा का उपयोग होता है – व्यावसायिक कार्य में
- कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ठ कहलाता है- डेस्क टॉप
- जॉयस्टिक का प्रयोग होता है – Game खेलने में
- पी० सी० (PC) का अर्थ है – Personal Computer
- कम्प्यूटर का Data का अर्थ है – Information
- सबसे पहला Calculating Device था – ABACUS (एबाकस)
- ALU का पूर्णरूप है – Arithmetic Logical Unit
- Mouse, Key-Board, Joy-Stick, Light Pen है – Input Device
- IBM का पूर्णरूप है – International Business Machine
- Hard disk की गति मापी जाती है – R.P.M. में
- पहला कम्प्यूटर Language था – FORTRAN
- Compiler का प्रयोग होता है – High Level Language का Machine Language में बदलने के लिए
- द्विआधारी अंकन पद्धति के दो अंक है – 0 और 1
- Dos और Windows है – Operating System
- File का नाम अधिकत्तम हो सकता है – 8 करेक्टर का
- File के Extention में होते है – 3 करेक्टर
- ‘LOTUS’ – Computer Software
- Y2K समस्या संबंधित है – कम्प्यूटर से
- 1 बाईट में होते है – 8 बिट्स कम्प्यूटर
- ‘परम-1000’ को विकसित किया है – ‘C-DAC’ ने
- कम्प्यूटर की असेंबली भाषा है – द्विआधारी संख्या
- फ्लॉपी है – एक मेमोरी डिवाइस
- 25″ के फ्लॉपी में आकड़ा स्टोर कर सकते है – 1.44 MB
- विश्व का सबसे तेज कम्प्युटर है – T-3A
- विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है – संयुक्त राज्य अमेरिका
इने भी जरूर पढ़े –
- Reasoning Notes And Test
- सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
- Solved Previous Year Papers
- History Notes In Hindi
Read Also This