MPPSC Pre Exam Paper 12th January 2020 Answer Key PDF

MPPSC Pre Exam Paper 12th January 2020 Answer Key

MPPSC Prelims Answer Key 12th January 2020 for Set A, B, C & D, Download PDF! Madhya Pradesh Public Service Commission has conducted State Service Prelims Examination on 12th January 2020 across all allotted centres of State The candidates who appeared in the state services exam, are looking for the authentic answer key which will help them in Marks calculation. The MPPSC Preliminary exam was conducted in two shifts i.e. Paper-1- General Studies and Paper-2- General Aptitude Test.

In this post, we are providing MPPSC Prelims Answer Key 12th January 2020 for General Studies Question Booklet Series A, B, C, and D.

MPPSC Pre Exam GS (12/01/2020) Download Link
MPPSC GS Paper PDF Download
Answer Key ( Set – A ) Download
Answer Key ( Set – B ) Download
Answer Key ( Set – C ) Download
Answer Key ( Set – D ) Download
Answer Key ( Set – All ) Download

MPPSC Prelims Exam Paper Question-

1. मध्यप्रदेश का कौन-सा हवाई अड्डा क्रियाशील नहीं है ?
(A) खजुराहो
(B) पन्ना
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
2. मध्यप्रदेश की पिछली विधान सभा (2014-2018) के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) पं. कुंजीलाल दुबे
(B) श्री ईश्वरदास रोहाणी
(C) डॉ. सीतासरन शर्मा
(D) श्री राजेन्द्र सिंह
3. निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश का राज्यपाल नहीं रहा?
(A) डॉ. बलराम जाखड़
(B) श्री रामेश्वर ठाकुर
(C) डॉ. भाई महावीर
(D) न्यायमूर्ति अंशुमान सिंह
4. मध्यप्रदेश से किस राज्य की सीमा नहीं छूती है ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) झारखंड
(D) महाराष्ट्र

5. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में निम्न में से कौन आयुक्त नहीं रहा?
(A) श्री गोपाल शरण शुक्ल
(B) श्री आर. परशुराम
(C) डॉ. अजीत रायजादा
(D) श्री अवनि वैश्य
6. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की नियुक्ति के लिए सिफारशें करने वाली समिति का कौन सदस्य नहीं है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोक सभा का अध्यक्ष
(C) लोक सभा में विपक्ष का नेता
(D) राज्य सभा का सभापति
7. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) अध्यक्ष पाँच वर्ष की अवधि तक पद धारित करता है
(B) आयोग के सदस्य पाँच वर्ष की अवधि तक पद धारित करते हैं
(C) सदस्य पाँच वर्षों की दूसरी अवधि के पुनर्नियुक्ति हेतु पात्र नहीं होता है
(D) अध्यक्ष या सदस्य, भारत सरकार या किसी राज्य की सरकार के अधीन आगे और नियुक्ति के लिए अपात्र होते हैं

8. राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाती है
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) सम्बंधित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
9. मानव अधिकार न्यायालयों में मामलों के संचालन के प्रयोजनार्थ राज्य सरकार एक अधिवक्ता को विशिष्ट लोक अभियोजक के रूप में विनिर्दिष्ट कर सकती है जो कम से कम__वर्षों तक प्रैक्टिस में रहा है। (A) पाँच
(B) छ:
(C) दस
(D) सात
10. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत सभी दण्डनीय अपराध हैं
(A) संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय
(B) संज्ञेय तथा अशमनीय
(C) असंज्ञेय तथा जमानतीय
(D) असंज्ञेय तथा शमनीय
11. ऋग्वेदिक पणि” किस वर्ग के नागरिक थे ?
(A) पुरोहित
(B) लोहार
(C) स्वर्णकार
(D) व्यापारी

12. चण्ड-प्रद्योत किस प्राचीन गणराज्य के राजा थे ?
(A) काशी
(B) अंग
(C) अवंति
(D) वजि .
13. निम्नलिखित में से “तारीख-ए-फिरोजशाही के रचनाकार कौन है ?
(A) शम्स-ए-सिराज अफीफ
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) ख्वाजा अब्दुल समद इसामी
(D) सिराजउद्दीन अली यजदी
14. माण्डु के ‘जहाज महल’ का निर्माण निम्नलिखित में से किस शासक ने करवाया था ?
(A) सुल्तान महमूद
(B) सुल्तान सिराजुद्दीन II
(C) अहमदशाह I
(D) सिकंदरशाह
15. ‘हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम’ किस वर्ष पारित हुआ था?
(A) 1856
(B) 1858
(C) 1859
(D) 1862

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *