पास्कल का सिद्धांत | परिभाषा, उदाहरण और तथ्य ! | ExamSector
पास्कल का सिद्धांत | परिभाषा, उदाहरण और तथ्य !

पास्कल का सिद्धांत | परिभाषा, उदाहरण और तथ्य !

Pascal’s Law in Hindi

पास्कल का नियम (Pascal’s Law)

  • इस नियम के अनुसार, किसी बद्ध द्रव ( enclosed liquid) के किसी भाग के दाव में होने वाली वृद्धि, द्रव के अन्य भागों में बिना क्षय हुए, एकसमान रूप से संचरित हो जाती है।
    अथवा
  • इस नियम के अनुसार, यदि गुरुत्व नगण्य हो, तो पात्र में रखे द्रव के किसी एक बिन्दु पर दाव बढ़ाने पर, दाब द्रव के सभी बिन्दुओं व पात्र की दीवारों पर समान रूप से संचरित होता है। यदि गुरुत्व नगण्य न हो, तो समान दाव गहराई पर स्थित सभी बिन्दुओं पर द्रव का दाब समान नहीं होता है ।
  • पास्कल का नियम, द्रवस्थैतिकी में दबाव से जुड़ा एक अहम सिद्धांत है. यह नियम बताता है कि किसी तरल पदार्थ में, दबाव सभी दिशाओं में एक जैसा होता है.
    पास्कल का नियम साल 1647 में फ्रांसीसी गणितज्ञ, भौतिक विज्ञानी, और दार्शनिक ब्लेज़ पास्कल ने दिया था. 

पास्कल नियम के अनुप्रयोग (Applications of Pascal’s Law)

  • पास्कल नियम के दो महत्त्वपूर्ण अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं

(i) हाइड्रॉलिक लिफ्ट (Hydraulic Lift) –

  • यह पास्कल के सिद्धान्त पर आधारित एक ऐसी युक्ति है, जो भारी उपकरणों को ऊपर उठाने में प्रयुक्त होती है। इसमें एक (अल्प आकार के) अनुप्रस्थ-परिच्छेद पर अल्प वल आरोपित करने पर दाब के संचरण के कारण प्रबल बल बड़े आकार के अनुप्रस्थ- परिच्छेद पर उत्पन्न हो जाता है, जोकि भारी उपकरणों को ऊपर उठाए रखता है।

(ii) हाइड्रॉलिक ब्रेक (Hydraulic Brakes ) –

  • यह पास्कल के नियम पर आधारित ऐसी युक्ति है, जो गाड़ी के सभी पहियों में एकसाथ एकसमान मन्दन उत्पन्न करती है। इसमें एक मास्टर वेलन होता है, जिसमें ब्रेक तेल भरा रहता है तथा वायुरोधी (air tight) पिस्टन लगा रहता है।
  • जब ब्रेक पैडल को दबाया जाता है, तो मास्टर बेलन का पिस्टन लीवर निकाय द्वारा अन्दर की ओर दवता है, जिसमें पिस्टन के निकटवर्ती द्रव पर दाव लगता है। पास्कल के नियम से यह दाव पिस्टनों में समान रूप से संचरित हो जाते हैं। इससे पिस्टन एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं। फलस्वरूप ब्रेक-शू एक-दूसरे से पररसर दूर हो जाते हैं तथा पहिए को अन्दर से दबाते हैं, जिससे पहिए की गति मन्दित हो जाती है।

Read Also :- 

पास्कल का सिद्धांत | परिभाषा, उदाहरण और तथ्य FAQs :- 

Q. द्रव में दाब का सूत्र क्या है?

  • बल/क्षेत्रफल दाब का सूत्र है।

Q. दाब के तीन सूत्र बताइए?

  • दबाव की गणना बल की मात्रा को क्षेत्र से विभाजित करके की जाती है। दबाव = बल क्षेत्र या P = FA \text{दबाव}=\frac{\text{बल}}} =एएफ . दबाव बल और क्षेत्रफल से बना एक मिश्रित माप है।

1. यदि हम किसी दिए गए बल के क्षेत्र को बढ़ाते हैं, तो इससे दाब (प्रति इकाई क्षेत्र) [RRB 2018]
(a) बढ़ जाता है
(c) कम हो जाता है
(b) अपरिवर्तित रहता है
(d) शून्य हो जाता है

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

2. थ्रस्ट (प्रणोद) प्रति इकाई क्षेत्र को क्या कहा जाता है? [RRB 2018]
(a) वस्तुमान
(b) बल
(c) दाब
(d) क्षेत्रफल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

3. रेल के नीचे लकड़ी के स्लीपर ( शहतीर ) इस्तेमाल किए जाते हैं। यह क्या उत्पादित करते हैं? [RRB 2018]
(a) बड़ा क्षेत्र, जिससे दाब घटे
(b) छोटा क्षेत्र, जिससे दाब बढ़े
(c) बड़ा क्षेत्र, जिससे दाब बढ़े
(d) लकड़ी के स्लीपर आसानी से मिल जाते हैं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

4. किस द्रव को काँच के एक बीकर में रखा गया है । द्रव स्तम्भ द्वारा बीकर के आधार पर आरोपित दाब के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है? [NDA 2020]
(a) दाब, बीकर के आधार के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है
(b) दाब, द्रव स्तम्भ की ऊँचाई पर निर्भर करता है
(c) दाब, द्रव के घनत्व पर निर्भर नहीं करता है
(d) दाब, न तो बीकर के आधार के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है, न ही द्रव स्तम्भ की ऊँचाई पर निर्भर करता है

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { b }

5. 1 पास्कल 1… के बराबर होता है । [SSC CHSL 2018]
(a) न्यूटन मी2
(c) न्यूटन मी
(b) न्यूटन मी-2
(d) न्यूटन मी-1

उत्तर ⇒ ???????

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *