राजस्थान के प्रमुख मेले और त्यौहार प्रश्नोत्तरी
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने Topic Wise बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा के लिये अति महत्वपूर्ण है। आज की इस पोस्ट में राजस्थान के प्रमुख मेले और त्यौहार प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी दी जायगी ! अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
rajasthan ke mele aur tyohar question
1. गणगौर का त्योहार किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) चैत्र कृष्ण प्रतिपदा
(B) चैत्र शुक्ल तृतीया
(C) चैत्र शुक्ल पंचमी
(D) चैत्र कृष्ण तृतीया
Click to show/hide
2. रामस्नेही सम्प्रदाय का शाहपुरा में फूलडोल का मेला कब भरता है?
(A) रंगपंचमी
(B) बसंत पंचमी
(C) नागपंचमी
(D) ऋषि पंचमी
Click to show/hide
3. किस माह की अमावस्या, हरियाली अमावस्या कहलाती है?
(A) भाद्रपद
(B) ज्येष्ठ
(C) श्रावण
(D) आषाढ़
Click to show/hide
4. छोटी तीज कब मनाई जाती है?
(A) भाद्रपद शुक्ल तृतीया
(B) वैशाख शुक्ल तृतीया
(C) चैत्र शुक्ल तृतीया
(D) श्रावण शुक्ल तृतीया
Click to show/hide
5. पुष्कर मेले का प्रमुख आकर्षण है
(A) ऊँटों की दौड़
(B) पशु मेला
(C) हस्तशिल्प
(D) सभी
Click to show/hide
6. सीताबाड़ी का मेला (बाराँ) है?
(A) गरसिया जनजाति
(B) सहरिया जनजाति
(C) भील जनजाति
(D) गमेती जनजाति
Click to show/hide
7. गणेश चतुर्थी मनाई जाती है?
(A) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को
(B) आश्विन शुक्ल चतुर्थी को
(C) कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को
(D) श्रावण शुक्ल चतुर्थी को
Click to show/hide
8. हिजरी संवत् का पहला महीना है?
(A) रवि-अल-अव्वल
(B) रवि-उल-सानी
(C) रमजान
(D) मोहर्रम
Click to show/hide
9. ‘थदड़ी’ त्योहार किस धर्म या जाति के अनुयायी मनाते हैं?
(A) मुस्लिम
(B) सिक्ख
(C) सिंधी
(D) जैन
Click to show/hide
10. कोलायत में कपिल मुनि का मेला भरता है?
(A) आश्विन पूर्णिमा को
(B) कार्तिक पूर्णिमा को
(C) माघ पूर्णिमा को
(D) वैशाख पूर्णिमा को
Click to show/hide
11. बेणेश्वर में आदिवासियों का कुम्भ भरता है?
(A) पौष पूर्णिमा को
(B) माघ पूर्णिमा को
(C) मार्गशीर्ष पूर्णिमा को
(D) चैत्र पूर्णिमा को
Click to show/hide
12. सिक्ख धर्मावलम्बियों का महत्त्वपूर्ण त्योहार लोहड़ी किस माह में मनाया जाता है?
(A) जनवरी
(B) फरवरी
(C) मार्च
(D) अप्रेल
Click to show/hide
13. जीण माता का मेला जिस जिले में भरता है, वह है
(A) चूरू
(B) सीकर
(C) नागौर
(D) अजमेर
Click to show/hide
14. निम्न में से कौनसा मेला मेवाड़ अंचल का नहीं है?
(A) वेणेश्वर
(B) केसरियानाथजी
(C) एकलिंगजी
(D) चारभुजाजी
Click to show/hide
15. बादशाह की सवारी एवं मेला है?
(A) पीसांगन
(B) भिनाय
(C) ब्यावर
(D) मसूदा
Click to show/hide
16. करणी माता का मेला है?
(A) देशनोक
(B) मुकाम
(C) बीकानेर
(D) सिंहथल
Click to show/hide
17. ‘शील की दूंगरी’ (शीतला माता) का मेला है?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) पाली
Click to show/hide
18. खाटू श्यामजी का मेला किस माह में भरता है?
(A) फाल्गुन
(B) चैत्र
(C) सावन
(D) भाद्रपद
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –
- Rajasthan Previous Years Exam Papers
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )