Rajasthan Police General Science Question in Hindi
हमारी Post : – Rajasthan Police General Science Question in Hindi आपके विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे – Rajasthan state level competitive exams.
Rajasthan Police General Science Question in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Rajasthan Police General Science Question in Hindi के बारे में , आपको बता दे की हमने यहाँ आपकी प्रैक्टिस के लिए टॉप Rajasthan Gk Questions दिए है जो आपके आगामी दिनों में होने वाली एग्जाम में बहुत उपयोगी साबित होंगे | यहाँ पर सभी Rajasthan Police General Science Question in Hindi में दिए गए है |
Rajasthan Police General Science Question
1. कैंसर रोगों का अध्ययन क्या कहलाता है?
उत्तर — ऑरगेनोलॉजी
2. शरीर में सबसे लम्बी कोशिका?
उत्तर — तंत्रिका कोशिका
3. दाँत मुख्य किस पदार्थ के बने होते हैं?
उत्तर — डेंटाइन के
4. किस जंतु की आकृति चप्पल के समान है?
उत्तर — पैरामीशियम
5. केंचुए की आँखें होती हैं?
उत्तर — एक भी नहीं
6. गाजर किस विटामिन का स्रोत है?
उत्तर — विटामिन A
7. किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
उत्तर — चावल
8. मानव का मस्तिष्क का लगभग भार है?
उत्तर — 1350 gm
9. रक्त में पायी जाने वाली धातु है
उत्तर — लोहा
10.कौन-साव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
उत्तर — पनीर
1500+ General Science One Liner Q-A ( E-Book )
1. तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर होता हैं?
उत्तर — कम
2. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है?
उत्तर — दूरी
3.किस कारण मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है?
उत्तर — विकिरण के कारण
4.द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी क्यो होती है?
उत्तर — द्रव की अपेक्षा गैस अधिक प्रसार करती है
5.पानी के किसी द्रव्यमान को 0° से 10°C तक गरम करने से उसके आयतन में क्या प्रभाव पड़ेगा?
उत्तर — पहले घटेगा बाद में वृद्धि होने लगेगी
6. एक गोलाकार तश्तरी, एक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और उनका द्रव्यमान भी एकसमान है, उन्हें 300°C तक गरम करके एक कमरे में छोड़ दिया गया। इनमें से सबसे धीमी गति से कौन-सा ठण्डा होगा?
उत्तर — गोला
7. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है?
उत्तर — पृष्ठीय ताप पर
8. किस पदार्थ में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?
उत्तर — जल में
9. भीष्ण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइपें फट जाती हैं?
उत्तर — क्योंकि जमने पर पानी फैलता है
10. किलोवाट-घण्टा एक यूनिट है?
उत्तर — ऊर्जा का
Rajasthan Police General Science Objective Question in Hindi
1. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन B
(d) विटामिन C [HPPCS 2011]
Click to show/hide
2. एण्टीबॉडीज का निर्माण किससे होता है ?
(a) प्लेटलेट्स से
(b) लाल रुधिराणु से
(c) लिम्फोसाइट्स से
(d) इओसिनोफिल्स से [HPPCS 2011]
Click to show/hide
3. प्रदूषण के कुछ विश्वसनीय सूचक हैं
(a) फर्न तथा साइकस
(b) शैवाल तथा लिवरवर्ट
(c) लाइकेन तथा मॉस
(d) नीम का पेड़ तथा आइकोर्निया [HPPCS 2011]
Click to show/hide
4. बायोमैग्निफिकेशन (Biomagnification) का अर्थ है
(a) वातावरणीय कारकों का मनुष्य द्वारा उठाना
(b) खाद्य उपभोग के कारण जीवों की वृद्धि
(c) जनसंख्या परिमाण में वृद्धि
(d) खाद्य श्रृंखला के अंत तक अजैव निम्नकरणीय पूदषकों के संकेन्द्रण में वृद्धि [HPPCS 2011]
Click to show/hide
5. वयस्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है
(a) 214
(b) 206
(c) 253
(d) अनिश्चित [Utt.PCS 2010]
Click to show/hide
6. कोलेस्ट्रॉल का असामान्य स्तर संबंधित होता है
(a) धमनियों का कठोर हो जाना
(b) शिराओं का कठोर हो जाना
(c) वृक्क पत्थर निर्माण
(d) यकृत सिरहोसिस [Utt.PCS 2010]
Click to show/hide
7. इन्फ्लूएन्जा रोग होता है
(a) विषाणु से
(b) कवक से
(c) शैवाल से
(d) जीवाणु से. [Utt.PCS 2010]
Click to show/hide
8. निम्नलिखित में से कौन-सी क्रिया स्वेद वाष्पण (Evaporation of Sweat) से संबंधित है?
(a) ऊष्मादायक क्रिया
(b) ऊष्माशोषक क्रिया
(c) रासायनिक क्रिया
(d) लवणीय क्रिया [Utt.PCS 2010]
Click to show/hide
9. सब्जी के लिए काम आने वाले पौधा के अध्ययन को कहते हैं?
(a) फ्लोरीकल्चर
(b) पोमोलॉजी
(c) हॉर्टिकल्चर
(d) ओलेरीकल्चर [Utt.PCS 2010]
Click to show/hide
10. एन्जाइम एक–
(a) विटामिन है
(b) बैक्टीरिया है
(c) बायोउत्प्रेरक है
(d) वायरस है. [Utt.PCS 2010]
Click to show/hide
इनको भी जरुर Download करे :-
इने भी जरूर पढ़े –