Rajasthan RSMSSB Patwari Exam 23 october 2021 (shift 1) – Answer key
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान पटवार/पटवारी की परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर 2021 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। RSMSSB Patwari Exam 2021 की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Patwar / Patwari Exam 2021 held on 23 October 2021 Morning Shift. RSMSSB Patwar / Patwari Exam 2021 exam paper with answer key available here.
Post — पटवार / पटवारी (Patwari)
Organized by — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Date of Exam – 23, October 2021 [ Shift – 1st ]
Booklet Series – A
Total Questions – 150
Read Also :-
RSMSSB Patwari Exam 23 october 2021 (shift 1) – Answer key
Q1. During 24 hours there is a time when plants neither release O, nor CO2. This is the time of
(A) Noon hours
(B) None of these
(C) Day light
(D) Twilight
24 घंटों के दौरान ऐसा भी एक समय होता है जब पौधे ना तो 02 छोड़ते हैं ना ही CO2 यह समय होता है?
(A) मध्याह्न
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) दिवस प्रकाश
(D) सांध्य प्रकाश
Click to show/hide
Q2. When the moon is near the horizon, it appears bigger because of
(A) Scattering of light .
(B) Total internal reflection
(C) Diffraction
(D) Atmospheric refraction
जब चंद्रमा क्षितिज के समीप होता है, तो के कारण बड़ा प्रतीत होता है।
(A) प्रकाश के प्रकीर्णन
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) विवर्तन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन
Click to show/hide
Q3. What is the normal amount (approx.) of haemoglobin in a healthy adult male ?
(A) 6-8 gm/100 ml of blood.
(B) 13 -18 gm/100 ml of blood
(C) 19-22 gm/100 ml of blood
(D) 22 – 28 gm/100 ml of blood
एक स्वस्थ वयस्क पुरुष में हीमोग्लोबिन की सामान्य मात्रा (लगभग) कितनी होती है ? (A) 6-8 ग्रा./100 मिली. रक्त
(B) 13 – 18 ग्रा./100 मिली. रक्त
(C) 19 – 22 ग्रा./100 मिली. रक्त
(D) 22 – 28 ग्रा./100 मिली. रक्त
Click to show/hide
Q4. Match the following:
a. Apiculture 1. Grapevines
b. Silviculture 2. Honeybees
c. Viticulture 3. Forest trees
निम्न को मिलाइए :
a. एपीकल्चर
1. अंगूर की खेती
b. सिल्विकल्चर
2. मधुमक्खी पालन
c. विटिकल्चर 3. वन-वर्धन
Codes / कूट :
a b c
(A) 2 1 3
(B) 1 2 3
(C) 3 2 1
(D) 2 3 1
Click to show/hide
Q5. Sugar can be tested in a Diabetes patient by
(A) Denige test
(B) Benedict’s test
(C) Barford’s test
(D) Elisa test
एक मधुमेह रोगी में द्वारा शर्करा की जाँच की जा सकती है।
(A) डेनिज टेस्ट
(B) बेनेडिक्ट टेस्ट
(C) बारफोर्ड टेस्ट
(D) एलिसा टेस्ट
Click to show/hide
Q6. Fruit ripening is stimulated by
(A) Cyto-kinin
(B) Auxin
(C) Gibberellin
(D) Ethylene
फल पक्कन के द्वारा उद्दीपित की जाती है।
(A) साइटो-काइनिन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) एथिलीन
Click to show/hide
Q7. The word ‘Vaccination’ has been derived from a Latin word which relates to
(A) Dog
(B) Cow
(C) Horse
(D) Hippopotamus
‘वैक्सीनेशन’ शब्द एक लैटिन शब्द से व्युत्पन्न है, जिसका संबंध है
(A) कुत्ते से
(B) गाय से
(C) घोड़े से
(D) दरियाई घोड़े से
Click to show/hide
Q8. Match the following:
Harappan Site Place
a. Kalibangan. 1. Punjab
b. Mohenjodaro 2. Rajasthan
c. Harappa 3. Gujarat
d. Surkotada 4. Sindh
निम्नलिखित को सुमेलित करें :
हड़प्पा स्थल – स्थान
a. कालीबंगन, 1. पंजाब
b. मोहनजोदड़ो 2. राजस्थान
c. हड़प्पा 3. गुजरात
d. सुरकोटड़ा 4. सिंध
Select the correct answer using the codes given below :
नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें :
Codes / कूट :
a b c d
(A) 2 4 1 3
(B) 4 1 3 2
(C) 3 2 1 4
(D) 2 3 4 1
Click to show/hide
Q9. Which of the following is the correct chronological order of the given dynasties?
(A) Kushans, Guptas, Mauryas, Nandas
(B) Nandas, Mauryas, Kushans, Guptas
(C) Mauryas, Nandas, Kushans, Guptas
(D) Guptas, Kushans, Nandas, Mauryas
निम्न में से कौन सा दिए गए राजवंशों का सही कालानुक्रम है ?
(A) कुषाण, गुप्त, मौर्य, नंद
(B) नंद, मौर्य, कुषाण, गुप्त
(C) मौर्य, नंद, कुषाण, गुप्त
(D) गुप्त, कुषाण, नंद, मौर्य
Click to show/hide
Q10. Consider the following statements : In the reign of Jahangir, Kandahar could not be recaptured due to
1. Inefficiency of Mughal army
2. Refusal of Khurram to proceed to that place.
3. Difficulties in organizing an expedition.
4. Severe cold in Afghanistan Which of these statements are correct?
(A) 1, 2 and 4
(B) 1, 2 and 3
(C) 2, 3 and 4
(D) 1, 2, 3 and
निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करें : जहाँगीर के शासनकाल में, कंधार पर इसके कारण पुनः अधिकार नहीं किया जा सका ।
1. मुगल सेना की अकुशलता
2. खुर्रम द्वारा उस स्थान पर कूच से इंकार
3. अभियान आयोजित करने में कठिनाईयाँ
4. अफगानिस्तान में प्रचंड ठंड इनमें से कौन से वक्तव्य सत्य हैं ?
(A) 1, 2 एवं 4
(B) 1, 2 एवं 3
(C) 2, 3 एवं 4
(D) 1, 2, 3 एवं 4
Click to show/hide
11. The Iqta system was provided institutional status by
(A) Iltutmish
(B) Qutubuddin Aibak
(C) Balban
(D) Alauddin Khilji
इक्ता प्रथा को सांस्थानिक दर्जा किसके द्वारा दिया गया ?
(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Click to show/hide
Q12. The Indian National Army was organized to fight against
(A) Germany and Japan
(B) Russia
(C) South Africa
(D) The British in India
‘इंडियन नेशनल आर्मी’ का गठन __ के खिलाफ लड़ने के लिए किया गया था ।
(A) जर्मनी एवं जापान
(B) रूस
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) भारत में अंग्रेजों
Click to show/hide
Q13. What is the correct sequence of the following events ?
1. Partition of Bengal.
2. Jallianwala Bagh Massacre
3. Quit India Movement
4. Simon Commission Report
निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम क्या है ?
1. बंगाल का विभाजन
2. जलियांवाला बाग नरसंहार
3. भारत छोड़ो आंदोलन
4. साइमन कमीशन रिपोर्ट
(A) 1, 2, 4,3
(B) 4, 3, 1, 2
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 1, 4, 2, 3
Click to show/hide
Q14. Bangladesh was liberated on
(A) 14th December, 1971
(B) 15th December, 1971
(C) 16″ December, 1971
(D) 17″ December, 1971
बांग्लादेश____को स्वतंत्र हुआ था ।
(A) 14 दिसम्बर, 1971
(B) 15 दिसम्बर, 1971
(C) 16 दिसम्बर, 1971
(D) 17 दिसम्बर, 1971
Click to show/hide
Q15. Who out of the following was elected by the Constituent Assembly as its permanent President ?
(A) Dr. B.R. Ambedkar
(B) Mahatma Gandhi
(C) Dr. Rajendra Prasad
(D) Vallabhbhai Patel
निम्न में से किसे संविधान सभा द्वारा इसके स्थायी अध्यक्ष के रूप में चुना गया था ?
(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) वल्लभभाई पटेल
Click to show/hide
Q16. The elective strength of the Lok Sabha was increased by the
(A) 44th Amendment
(B) 31st Amendment
(C) 42nd Amendment
(D) 40th Amendment
________के द्वारा लोक सभा की निर्वाचन संख्या में वृद्धि की गई थी।
(A) 44वें संशोधन
(B) 31वें संशोधन
(C) 42वें संशोधन
(D) 40वें संशोधन
Click to show/hide
Q17. The order in which the following personalities were elected as Presidents of India is
1. S. Radhakrishnan
2. Rajendra Prasad
3. N. Sanjiva Reddy
4. Zakir Hussain
निम्नलिखित व्यक्तित्वों के भारत के राष्ट्रपति चुने जाने का सही क्रम है :
1. एस. राधाकृष्णन
2. राजेन्द्र प्रसाद
3. एन. संजीव रेड्डी
4. ज़ाकिर हुसैन
(A) 2, 1, 3,4
(B) 2, 3, 4,1
(C) 2, 4, 1,3
(D) 2, 1, 4,3
Click to show/hide
Q18. Given below are two statements labelled as Assertion
(A) and Reason (R). In the context of the two statements, which of the following is correct ?
Assertion (A) : In India, people elect their own representatives.
Reason (R) : India has democracy.
(A) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)
(B) Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A).
(C) (A) is true, but (R) is false.
(D) (A) is false, but (R) is true..
नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को कथन
(A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया है । दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा सत्य है ?
कथन (A) : भारत में, जनता अपना स्वयं का – प्रतिनिधि चुनती है।
तर्क (R) : भारत में प्रजातंत्र है।
(A) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है ।
(D) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है ।
Click to show/hide
Q19. Which Union Ministry of India developed the Good Governance Index aiming to map the good governance of the states based on various indicators ?
(A) Ministry of Personnel.
(B) Ministry of Home Affairs
(C) Ministry of Finance
(D) Ministry of Parliamentary Affairs
भारत के किस मंत्रालय द्वारा विभिन्न संकेतकों पर आधारित राज्यों के सुशासन को मापने के उद्देश्य से सुशासन सूचकांक विकसित किया गया ?
(A) कार्मिक मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) संसदीय कार्य मंत्रालय
Click to show/hide
Q20. Who was the first Vice-Chairman of NITI Aayog?
(A) Piyush Goyal
(B) Nirmala Sitharaman
(C) Arvind Pangaria
(D) Raghuram Rajan
नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?
(A) पीयूष गोयल
(B) निर्मला सीतारमण
(C) अरविन्द पनगारिया
(D) रघुराम राजन
Click to show/hide