Reasoning Number Series Question-Answer in Hindi
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है examsector.com में। आगामी एग्जाम SSC:-[GD, CPO, CGL, CHSL] , UPSC , RRB :- [ GD, NTPC, JE ] AND STATE EXAM . को ध्यान में रखते हुए EXAMSECTOR टीम ने Reasoning Test की एक सीरीज तैयार की। में आशा करता हु कि यह Reasoning Test Series आप सब के लिए बहुत उपयोगी होगी। अगर आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा तो comment box में अपनी राय जरूर दे। अगर आपको पोस्ट पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
नीचे दी गयी गणितीय संख्याएँ/अक्षर श्रृंखला/वर्णमाला संख्या किन्हीं विशेष नियमों के आधार पर एक श्रृंखला/श्रेणी का निर्माण करती है इस श्रृंखला में एक पद के स्थान पर (?) प्रश्न चिह्न दिया गया है, आपको नियमानुसार श्रृंखला अनुरूप इस प्रश्न चिह्न के स्थान पर दिये गये उत्तर विकल्पों में से सही उत्तर विकल्प का चयन करना है।
Part = 5
निर्देश (1-15)-निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के समूह की श्रेणी दी गई है। जो किसी-न-किसी निश्चित क्रम में बदल रहे हैं। निम्न में से श्रेणी के अगले पद का सही चुनाव करे। चित्रों द्वारा दर्शाये गये प्रश्नों में दिये गये विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए
1.A, C, E, H, …?…, M
(a) J
(b)
(c) K
(d) L
Show Answer
2. CAT, FDW, IGZ, …?…
(a) KJA
(6) LẮC
(c) KTC
(d) LHD
Show Answer
3. YD, UG, QJ, MM, …?…
(a) JQ
(b) IP
(c) JP
(d) PI
Show Answer
4. T, O, K, H, …?…
(a)
(b) F
(c)
(d) D
Show Answer
5. NO, ML, PQ, NM, RS, …?…
(à) NO
(b) PO
(C) OP
(d) ON
Show Answer
1. AC, GI, MO, SU, …?…
(a) ZX
(b) YX
(c) YA
(d) XZ
Show Answer
7. CAD, GEH, KIL …?…
(a) OMP
(b) NMP
(c) ONM
(d) NMO
Show Answer
8. ZACX WDUF …?…
(a) TGIR
(b) VFHS
(c) TGHS
(d) VFIR
Show Answer
9. AC, FH, KM …?…
(a) OQ
(b) PR
(c) QS
(d) OR
Show Answer
10. XZY UWV RTS …?…
(a) OPQ
(b) NOP
(c) OQP
(d) NPO
Show Answer
11. BD GK P…?…
(a) VC
(b) UZ
(c) UB
(d) VB
Show Answer
12. DFI, KMP, …?…, YAD
{a) QSV
(b) RTW
(c) SUX
(d) RTV
Show Answer
13. CMG, FPJ, ISM, …?…
(a) LVP
(b) NVZ
(c) NVY
(d) LVZ
Show Answer
14. ABC, FGH, LMN, …?…
(a) IJK
(b) OPQ
(c) STU
(d) RST
Show Answer
15. DHL, PTX, BFJ, …?…
(a) NRV
(b) RVZ
(c) CGK
(d) KOS
Show Answer
इने भी जरूर पढ़े —