Solar System Notes In Hindi
सौरमंडल ( Solar System Notes In Hindi )

सौरमंडल ( Solar System Notes In Hindi )

सौरमंडल किसे कहते हैं?

  • सूर्य और उसके चारो और चक्कर लगाने वाले ग्रह, उपग्रह, उल्काओं और क्षुद्रग्रहों के समूह को सौरमंडल कहते हैं. सौर मंडल में सूर्य और सभी खगोलीय पिंड गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा एक दूसरे से बंधे होते हैं. सौर मंडल के केंद्र में हमारा सूर्य स्थित है , तथा ये सौरमंडल का सबसे बड़ा तारा भी है.
  • हमारे सौरमंडल में 8 ग्रह है. जिनके नाम – बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल , बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण हैं. और उनके 172 ज्ञात उपग्रह, पाँच बौने ग्रह और अरबों छोटे पिंड शामिल हैं. आकार में बहुत छोटे होने के कारण प्लूटो को ग्रह की श्रेणी से बौने ग्रह की श्रेणी में गिना जाता है.

Solar System Notes In Hindi

  • हमारा सौरमण्डल सूर्य, 8 ग्रहों, उपग्रहों, क्षुद्र ग्रहों तथा उल्काओं से मिलकर बना है। यह आकाश गंगा नीहारिका (Milky Way Galaxy) की ओरियन भुजा (Orion arm) में स्थित है।
  • सूर्य अपने समस्त सौरमण्डल परिवार सहित आकाश गंगा के केन्द्र के चारों ओर चक्कर लगाता है । आकाश गंगा का स्वरूप सर्पिलाकार है ।
  • सौरमंडल के पहले चार ग्रहों का आमाप पृथ्वी जैसा है, इसलिए इन्हें पार्थिव ग्रह (Terrestrial Planets) कहते हैं। अगले चार ग्रहों का आमाप पृथ्वी की तुलना में बहुत अधिक हैं । अतः इन्हें बृहस्पतीय ग्रह (Jovian Planets) कहते हैं।
  • पार्थिव ग्रह अधिकतर शिला (Rocks) और धातु के बने हैं और इनका औसत घनत्व 4 या 5 gcm-3 है जबकि बृहस्पतीय ग्रह अधिकतर गैस और हिम के बने हैं और उनका औसत घनत्व 1 या 2 gem है
  • मंगल एवं बृहस्पति ग्रह के मध्य क्षुद्रग्रह की पट्टी है जो सभी ग्रहों को आन्तरिक एवं बाह्य ग्रहों में विभाजित करती है ।
  • आन्तरिक ग्रहों के अन्तर्गत टेरेस्ट्रीलियल एवं बाह्य ग्रहों के अन्तर्गत जोवियन ग्रह आते हैं।
  • सौरमंडल के सभी ग्रह दीर्घवृत्तीय कक्षाओं ( elliptical orbits ) में सूर्य की परिक्रमा करते हैं । अतः सूर्य को सौर मंडल का ‘मुखिया’ कहते हैं। सौर मंडल का 98.87 प्रतिशत द्रव्यमान सूर्य में स्थित है।
  • सूर्य तथा इन पिंडो के बीच गुरुत्वाकर्षण बल के कारण ये पिंड सूर्य की परिक्रमा करते रहते हैं ।

ग्रहों में बृहस्पति और शनि का द्रव्यमान सबसे अधिक है। इन दोनों ग्रहों का सम्मिलित द्रव्यमान, सभी ग्रहों के द्रव्यमान का लगभग 92 प्रतिशत है।

  • बुध ग्रह और प्लूटो क्षुद्र ग्रह को छोड़कर बाकी सभी ग्रहों की कक्षाएँ लगभग एक ही तल में हैं ।
  • सौर मंडल को ऊपर से देखने पर सभी ग्रह सूर्य की वामावर्त (anticlockwise) दिशा में परिक्रमा करते दिखाई पड़ते हैं । यह दिशा वही है जिस दिशा में सूर्य स्वयं भी घूर्णन ( rotate) करता है । अत: सूर्य की घूर्णन दिशा वही है जो ग्रहों की परिक्रमण दिशा है।
  • शुक्र, यूरेनस और प्लूटो को छोड़कर बाकी सभी ग्रह उसी दिशा में परिक्रमा (revolve) करते हैं जिस दिशा में वे घूर्णन (rotate) करते हैं।
  • सभी ग्रहों के कोणीय संवेगों (angular momentum) का योग, सूर्य के कोणीय संवेग, से अधिक है ।

सौरमंडल के ग्रहों के नाम

सौरमंडल में कुल 8 ग्रह है, जिनके नाम निम्नलिखित हैं-

  • बुध
  • शुक्र
  • पृथ्वी
  • मंगल
  • बृहस्पति
  • शनि
  • अरुण
  • वरुण

सौरमंडल के महत्त्वपूर्ण तथ्य :-

  • एक खगोलीय इकाई (AU – Astronomical Unit) पृथ्वी से सूर्य की औसत दूरी है ।
    1 AU = 1.496 × 1011 m
  • एक प्रकाशवर्ष (Light year) वह दूरी है जो प्रकाश एक वर्ष में तय करता है ।
    1 Ly = 9.46×1015 m = 6240 AU
  • एक पारसेक (pc) वह दूरी है जिस पर पृथ्वी की कक्षा की त्रिज्या 1″ का कोण बनाती है। (1″= 1/3600डिग्री)
  • चंद्रशेखर सीमा ( Chandrasekhar Limit): भारतीय खगोलविद् एस चंद्रशेखर ने सिद्ध किया था कि एक श्वेत वामन (White dwarf) तारे का द्रव्यमान 1.4 M से अधिक नहीं हो सकता । इस द्रव्यमान को चंद्रशेखर सीमा कहते हैं ।
  • सौर मंडल का आकार डिस्क जैसा है ।
  • अधिकांश ग्रहों की कक्षाएँ समतलीय है।
  • सूर्य की घूर्णन दिशा और अधिकांश गृहों की परिक्रमण दिशा एक समान है।
  • शुक्र, यूरेनस और प्लूटो पश्चगति ( पूर्व से पश्चिम की ओर Retro grade) घूर्णन करते हैं ।
  • बृहस्पतीय गृहों की एक विशेषता है वलय निकाय ।

सौरमण्डल की उत्पत्ति से संबंधित संकल्पनाएँ:

परिकल्पना प्रतिपादक
वायव्य राशि परिकल्पना
काण्ट निहारिका परिकल्पना
ग्रहाणु परिकल्पनाज्वारीय परिकल्पना

द्वैतारक परिकल्पना
अन्तर तारक धूल परिकल्पना
बिग बैंग सिद्धांत

कांट
लाप्लास
चैम्बरलिन
जेम्स व जीन्स
रसेल
ओटोश्मिंड
जार्ज लेमेंटरे
  • रॉबर्ट वैगोनर ने बिग बैंग सिद्धांत को संशोधित रूप में प्रस्तुत किया । इस सिद्धांत को सौरमण्डल की उत्पत्ति से संबंधित सबसे प्रमाणिक सिद्धांत माना जाता है ।
  • तुल्यकालिक घूर्णन (Synchronous Rotation ) : जब घूर्णन काल व परिक्रमण काल बराबर होता है तो इस प्रकार के घूर्णन को तुल्यकालिक घूर्णन कहते हैं। चंद्रमा तुल्यकालिक घूर्णन करता है। मंगल ग्रह के दो उपग्रह, बृहस्पति के चार उपग्रह और शनि के अधिकतम उपग्रह तुल्यकालिक घूर्णन करते हैं। बाहरी ग्रहों के अधिकांश चन्द्रमा तुल्यकालिक घूर्णन करते हैं ।
  • सौर मंडल के बाहरी ग्रहों के चारों ओर वलय ( Ring ) होते है। इन वलयों में बहुत छोटे-छोटे (लगभग 10 um से 10-5 m आमाप वाले) कण होते हैं। इन उपग्रहों द्वारा आरोपित कुल ज्वारीय बल के कारण वलयों में उपस्थित कण अपनी कक्षाओं से बाहर नहीं आ पाते। इसलिए ग्रहों के वलय निकाय अभी तक कायम हैं ।
  • सूर्योदय से कुछ ही समय पूर्व दिखने वाले ग्रह को प्रातःकालीन ग्रह और सूर्यास्त के एकदम बाद दिखने वाले ग्रह को सांयकालीन ग्रह कहते हैं ।
  • चन्द्रमा का वैज्ञानिक अध्ययन जिसमें चन्द्रमा की गति, उसके आकाशीय संबंध, धरातल की बनावट आदि विषय सम्मिलित होते हैं, चन्द्र विज्ञान या चान्द्रिकी (Seleonology) कहलाता है ।
  • उपग्रह (Satellites) : वे आकाशीय पिण्ड जो ग्रहों के चारों ओर परिक्रमा करते हैं । सौरमण्डल में बुध एवं शुक्र को छोड़कर सभी ग्रहों के एक या अधिक उपग्रह हैं ।
पृथ्वी का सूर्य के बाद सबसे समीप का तारा प्रॉक्सिम सैंटोरी या अल्फा सेंटोरी -C
सबसे चमकीला तारा लुब्धक (Sirius A )
सबसे पुराना खोजा गया तारा HE 1523-0901 (13.2 bilion years old)
सबसे पहले खोजा गया वामन तारा –  Sirius B

Solar System Questions in Hindi

1. सौर प्रणाली की खोज किसने की थी ?
A. गैलीलियो
B. जे. एल. बेयर्ड
C. कोपरनिकस
D. केप्लर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

2. निम्नलिखित में से कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है ?
A. क्षुद्रग्रह
B. धूमकेतु
C. ग्रह
D. नीहारिका

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

3. निम्नलिखित में से कौन एक तारा है ?
A. चन्द्रमा
B. शुक्र
C. पृथ्वी
D. सूर्य

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

4. ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?
A. धूमकेतु
B. उल्का
C. लुब्धक
D. अभिनव तारा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

5. वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे –
A. न्यूटन
B. डाल्टन
C. कॉपरनिकस
D. आइन्स्टीन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

6. नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखायी देता है ?
A. 21 मार्च
B. 23 सितम्बर
C. 21 जून
D. 22 दिसम्बर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

7. निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत दूरी को ‘खगोलीय एकक’ कहा जाता है ?
A. पृथ्वी तथा सूर्य
B. पृथ्वी तथा चन्द्रमा
C. बृहस्पति तथा सूर्य
D. प्लूटो तथा सूर्य

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

8. ‘मध्य रात्रि सूर्य’ का क्या अर्थ है ?
A. सांध्य प्रकाश
B. उदीयमान सूर्य
C. बहुत चमकदार चन्द्रमा
D. सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

9. सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है ?
A. 71%
B. 61%
C. 75%
D. 54%

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

10. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल हैं ?
A. 87
B. 88
C. 89
D. 90
उत्तर ⇒ ????

{ *सामान्य विज्ञान* } General Science Notes  :- यहाँ क्लिक करें ! 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *