ऊर्जा के स्रोत - परिचय, स्रोत, प्रकार, उदाहरण | ExamSector
ऊर्जा के स्रोत – परिचय, स्रोत, प्रकार, उदाहरण

ऊर्जा के स्रोत – परिचय, स्रोत, प्रकार, उदाहरण

Sources of Energy in Hindi

ऊर्जा के स्रोत (Sources of Energy)

  • नियत दर एवं सुविधाजनक रूप से, दीर्घ समय तक, उपयोगी ऊर्जा प्रदान करने में समर्थ कोई भी यंत्र या निकाय ऊर्जा का स्रोत कहलाता है।
  • वैसी वस्तु जीने हमें ऊर्जा पाप्त होती है , उसे ऊर्जा के स्रोत कहा जाता है |
  • जैसे – कोयला , सूर्य , हवा ,लकड़ी , हवा आदि |

✦ऊर्जा का अच्छा स्रोत :

ऊर्जा का अच्छा स्रोत वह होगा –

  • जो प्रति इकाई आयतन या द्रव्यमान कार्य की विशाल मात्रा देगा ,
  • जो सुलभ होगा ,
  • जिसका भण्डारण और परिवहन आसानी से किया जा सकता हो ,
  • जो सस्ता हो |

ऊर्जा के स्रोतों का वर्गीकरण (Classification of Sources of Energy)

ऊर्जा के स्रोतों को विभिन्न प्रकार से वर्गीकृत किया जाता है

1. ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत (Renewable Sources of Energy) –

  • ऊर्जा के ये स्रोत प्रकृति से बिना किसी रुकावट के लगातार मिलते रहते हैं ।
  • उदाहरण – सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, हाइड्रो ऊर्जा, जैव ईंधन (लकड़ी, बायोगैस तथा एल्कोहल), समुद्र से प्राप्त हाइड्रोजन ऊर्जा (ज्वार ऊर्जा, समुद्र लहरों से प्राप्त ऊर्जा, समुंद्रतापीय ऊर्जा), आदि ।

ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों से लाभ निम्न प्रकार हैं

  • (i) इन स्रोतों से ऊर्जा लम्बे समय तक लगातार मिलती रहती है जैसे पृथ्वी द्वारा ग्रहण की जाने वाली सूर्य से प्राप्त ऊर्जा।
  • (ii) ये प्रकृति में मुक्त अवस्था में मिलने वाले स्रोत हैं।
  • (iii) ये स्रोत प्रदूषण नहीं फैलाते हैं।

2. ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत (Non-Renewable Sources of Energy)

  • ये स्रोत पृथ्वी में बहुत समय से संचित होते आ रहे हैं। ये आसानी से एक रूप से दूसरे रूप में बदले नहीं जा सकते हैं तथा एक दिन ऐसा आएगा कि ये सभी स्रोत नष्ट हो जाएँगे ।
  • उदाहरण – जीवाश्म ईंधन जैसे कोयला, पेट्रोल, प्राकृतिक गैस, आदि। ये सभी ऊर्जा के परम्परागत स्रोत (conventional source) भी कहलाते हैं।

ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों से हानियाँ निम्न प्रकार हैं

  • (i) इनका उपयोग अधिकाधिक ज्यादा इस्तेमाल होने से ये जल्दी नष्ट हो जाएँगे ।
  • (ii) इन सभी स्रोतों के अन्य स्रोत ढूँढना बहुत मुश्किल है।
  • (iii) इन सभी स्रोतों के कारण ही पर्यावरण प्रदूषित होता है।

ईंधन (Fuel)

  • ऐसे पदार्थ जो जलने पर ऊष्मा (ऊर्जा का एक स्वरूप) देते हैं, ईंधन कहलाते हैं। उदाहरण कोयला, एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस), बायोगैस, सीएनजी, लकड़ी, पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल, आदि।

आदर्श ईंधन के प्रमुख लक्षण निम्नलिखित हैं

  • (i) ईंधन का ऊष्मीय मान उच्च होना चाहिए, जिससे वह प्रति इकाई भार के हिसाब से अधिक ऊष्मा दे सके।
  • (ii) ईंधन का दहन ताप या ज्वलन ताप उचित होना चाहिए, जिससे उसे आसानी से जलाया जा सके।
  • (iii) ईंधन में अज्वलनशील पदार्थों की मात्रा कम होनी चाहिए, जिससे अवशिष्ट, कम मात्रा में प्राप्त हों ।
  • (iv) ईंधन के जलने पर कोई विषैली और हानिकारक गैसें उत्पन्न नहीं होनी चाहिए, जिससे वायु प्रदूषण न हो सके।
  • (v) चुना गया ईंधन अन्य प्रयोजनों के लिए अधिक उपयोगी नहीं होना चाहिए ।
  • (vi) ईंधन सस्ता तथा सुलभ होना चाहिए।
  • (vii) ईंधन को सुविधापूर्वक व सुरक्षित रूप में एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाया जा सकता है।

Read Also :- 

ऊर्जा के स्रोत (Sources of Energy) FAQ  :- 

1 kwH कितने जूल के बराबर होते हैं:-
A. 1000 जूल
B. 3.6 ×10⁵ जूल
C. 3.6×10⁶ जूल
D. 3.6× 10³ जूल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C. 3.6 ×10⁶ जूल }

2)1HP(horse power) का मान किसके बराबर होते हैं:-
A. 500वाट
B. 240 वाट
C. 340 वाट
D. 746 वाट

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4. 746 वाट }

3) किसी h मीटर उँचाई पर स्थित वस्तु मे संचित होती है:-
1.स्थितिज उर्जा
2.गतिज उर्जा
3.गुरुत्व उर्जा
4.चुम्बकीय उर्जा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1. स्थितिज उर्जा }

4) शक्ति का SI मात्रक है:-
1.वाट
2.जूल
3.टेसला
4.ओम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1. वाट }

5) कार्य का SI मात्रक है:-
1. वाट
2.जूल
3.टेसला
4. ओम

उत्तर ⇒ ???????

Q. ऊर्जा के 3 प्रकार कौन से हैं?

  • ऊर्जा के विभिन्न रूप | यांत्रिक ऊर्जा |गतिज ऊर्जा तथा स्थितिज ऊर्जा |

Q. ऊर्जा के कितने स्रोत हैं?

  • ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों में कोयला, तेल और प्राकृतिक गैस शामिल हैं। जीवाश्म ईंधन, जो धीरे-धीरे पृथ्वी से निकाला जाता है, पौधों के उत्पाद हैं, जो हजारों साल से दबे रहे हैं। आज अधिकांश ऊर्जा स्रोत जीवाश्म ईंधन हैं।

Q. ऊर्जा के 3 मुख्य स्रोत क्या हैं?

बिजली उत्पादन के लिए ऊर्जा की तीन प्रमुख श्रेणियां जीवाश्म ईंधन (कोयला, प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम), परमाणु ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *