तारे क्यों टिमटिमाते हैं ?
Tare Kyu Tim Timate Hai
उत्तर ⇒ ताप परिवर्तन के कारण वायुमण्डल का घनत्व और अपवर्तनांक निरन्तर बदलता रहता है। फलस्वरूप रात्रि में तारों से आने वाली किरणें अपवर्तन के कारण कभी अधिक व कभी कम मुड़ जाती है। अर्थात् आँखों में कभी प्रकाश अधिक और कभी कम पहुँचता है। इसी कारण तारे टिमटिमाते प्रतीत होते हैं।
⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here
विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
[ 1 ] पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल
Click to show/hide
[ 2 ] मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-
(A) 100 Mg
(B) 20 Mg
(C) 30 Mg
(D) 40 Mg
Click to show/hide
[ 3 ] श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%
Click to show/hide
[ 4 ] मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन
Click to show/hide
[ 5 ] पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन
Click to show/hide
[ 6 ] वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है। कहलाता है-
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता
Click to show/hide
[ 7 ] कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है ?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) चलन
Click to show/hide
[ 8 ] मैग्नीशियम पाया जाता है ?
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
Click to show/hide
[ 9 ] मानव हृदय में पाये जाते हैं ?
(A) 3 वेश्म
(B) 2 वेश्म
(C) 4 वेश्म
(D) 5 वेश्म
Click to show/hide
[ 10 ] प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।