Top 100 Gk Questions PDF in Hindi | ExamSector
Top 100 Gk Questions PDF in Hindi

Top 100 Gk Questions PDF in Hindi

Part :- 2

*******************

  1. अकबर इतिहासकारों में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा?

— बदायूँनी’

  1. भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे?

— शंकराचार्य

  1. किस नगर को ‘शीराजे हिन्द’ कहा जाता था?

— जौनपुर

  1. चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक कौन-सा था?

— पुलकेशिन-2

  1. मुहम्मद गौरी ने 1192 ई. में हुए तराईन के द्वितीय युद्ध में किस शासक को पराजित किया?

— पृथ्वीराज चौहान

  1. भारतीयों के महान् रेशम मार्ग (Silk route) किसने आरम्भ कराया?

— कनिष्क

  1. ‘गुलरुखी’ के नाम से कौन जाना जाता था?

— सिकन्दर लोदी

  1. वह कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारम्भ किया?

— प्लासी का युद्ध

  1. शिवाजी ने अपने राज्य की आय का मुख्य साधन किसे बनाया?

— चौथ

  1. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर कौन थे?

— महावीर

Top 100 Gk Questions PDF in Hindi

  1. ‘सत्यमेव जयते’ उक्ति कहाँ से ली गई है?

— मुण्डकोपनिषद्

  1. बक्सर के युद्ध (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था?

— शाह आलम

  1. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई?

— इण्डो-बैक्ट्रियन

  1. अशोक के ‘धम्म’ की परिभाषा कहाँ से ली गई है?

— राहुलोवांदसुत्त

  1. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार कौन था?

— मंसूर

  1. ‘अभिनव भारत’ के संस्थापक कौन थे?

— वी.डी. सावरकर

  1. किस शहर में शाहजहाँ ने मोती मस्जिद बनवाई थी?

— आगरा

  1. जूनागढ़ से प्राप्त संस्कृत का पहला अभिलेख किस शासक का है?

— रुद्रदान

  1. तक्षशिला के प्रसिद्ध स्थल होने का कारण क्या था?

— गांधार कला

  1. ‘आजाद हिन्द फौज’ के संस्थापक कौन थे?

— कैप्टन मोहन सिंह

most important general knowledge questions in hindi pdf

Download PDF

**************************

इने भी जरूर पढ़े – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *