UP Police SI Exam Paper 2017
भाग 2 मूलविधि एवं संविधान/सामान्य अध्ययन
41. भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से किसका पूर्व नाम है?
(a) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(c) रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान
(d) केओलादेव राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer
42. आयकर अधिनियम के तहत, जिस कम्पनी का कोई भी अन्तर्राष्ट्रीय लेन-देन नहीं होता, उसके लिए रिटर्न जमा करने की नियत तारीख कौन-सी है?
(a) 31 जुलाई
(b) 30 नवम्ब
(c) 30 सितम्बर
(d) 31 अगस्त
Show Answer
43. अविश्वास प्रस्ताव के विषय में इनमें से कौन-सा सही है?
P. यह केवल लोकसभा में लाया जा सकता है।
Q. यह केवल मंत्रिपरिषद् के खिलाफ लाया जा सकता है, किसी एक मंत्री के खिलाफ नहीं।
(a) केवल P
(b) केवलQ
(c) P और Q दोनों ही नहीं
(d) P और Q
Show Answer
44. निम्नलिखित में से कौन-सा जनहित याचिका के बारे में सत्य है?
P. एक बार जनहित याचिका दायर की गई और उस पर सुनवाई हुई तो फिर उसे वापस लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
Q. जनहित याचिका दायर करने वाले व्यक्ति के लिए अपनी रुचि दिखाना आवश्यक नहीं है।
(a) P और
(b) केवल P
(c) P और दोनों ही नहीं
(d) केवल Q
Show Answer
45. निर्देशक सिद्धान्तों को उस क्रम में व्यवस्थित करें जिस क्रम में वे संविधान में सूचीबद्ध हैं।
P. राज्य द्वारा लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने के सामाजिक क्रम ___को सुरक्षित रखना।
Q. समान न्याय और मुफ्त कानूनी सहायता।
R. ग्राम पंचायतों को संगठित करना।
(a) RPQ
(b) PRQ
(c) PQR
(d) QPR
Show Answer
46. ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के परिसमापन और ब्रिटिश क्राउन को उसके कार्यों के हस्तांतरण के लिए कौन-सा अधिनियम लाया गया था?
(a) पिट्स इण्डिया अधिनियम, 1784
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(c) 1813 का चार्टर अधिनियम
(d) 1853 का चार्टर अधिनियम
Show Answer
47. संविधान में 42वाँ संशोधन पारित किए जाने के समय भारत का राष्ट्रपति कौन था?
(a) जैलसिंह
(b) नीलम संजीव रेड्डी
(c) फखरुद्दीन अली अहमद
(d) वीवी गिरि
Show Answer
48. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन का 17वां शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) नई दिल्ली भारत
(b) बेलग्रेड, यूगोस्लाविया
(c) पोरलामार, वेनेजुएला
(d) तेहरान, ईरान
Show Answer
49. निम्न में कौन-सा किसी इकाई द्वारा दावा किए गए डेटा के गुण-न्यास की सत्यता की पुष्टि का कार्य है?
(a) प्रमाणीकरण
(b) लेखापरीक्षा
(c) जाँच योग
(d) अभिगम नियन्त्रण
Show Answer
50. निम्नलिखित में से कौन-सी कम्पनी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (सीआरए) नहीं है?
(a) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर)
(b) क्रेडिट विश्लेषण और अनुसंधान (सीएआरई), लिमिटेड
(c) मूडीज निदेशक सेवा
(d) निवेश सूचना और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (आईसीआरए)
Show Answer
51. निम्नलिखित में से किस सेक्टर के समग्र विकास और प्रबन्धन को सक्षम करने के लिए मिशन फिंगरलिंग नामक कार्यक्रम शूरु किया गया है?
(a) मत्स्य-पालन सेक्टर
(b) मधुमक्खी-पालन सेक्टर
(c) बागवानी सेक्टर
(d) डेयरी सेक्टर
Show Answer
52. आइसलैण्ड में हाल ही में 2017 में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय तलवारबाजी (फेंसिंग) स्पर्या में सेवर एकल में स्वर्ण पदक किसने जीता था?
(a) सी० ए० भावनी देवी
(b) सोफिया वेलिकाय
(c) किम जी-योन
(d) यना इगोरियन
Show Answer
53. इनमें से कौन-सा/से विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) से सम्बन्धित है/है?
I. मुक्त घरेलू प्रापण या परिचालन के लिए माल का आयात, एसईजेड इकाइयों का रखरखाव और विकास।
II केन्द्रीय और राज्य स्तर की मंजूरी के लिए निकासी की एकल खिड़की है।
III. कस्टम अधिकारी आयात और निर्यात के लिए माल की नियमित जाँच के लिए नहीं जाते हैं।
(a) केवल II और III
(b) उपर्युक्त सभी
(c) केवल I और II
(d) केवल ।
Show Answer
54. भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a) के० जी० बालकृष्णन
(b) एम० पतंजलि शास्वी
(c) बिजन कुमार मुखर्जी
(d) एच० जे० कानिया
Show Answer
55. निम्न में से कौन-सा विकल्प केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सेन्ट्रल ) विजिलेंस कमिशन-सीवीसी) के बारे में सच नहीं है?
(a) सीवीसी केन्द्रीय और राज्य स्तर पर सरकारी अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों की जांच कर सकता है
(b) केन्द्रीय सतर्कता आयोग उच्च स्तरीय सरकारी अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों की जांच कर सकता है
(c) समूह A से ऊपर के सभी अधिकारी (संयुक्त सचिव के ऊपर) इसके क्षेत्राधिकार में आते हैं
(d) आरबीआई, नाबार्ड और एलआईसी जैसे संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी इसके क्षेत्राधिकार में आते है
Show Answer
56. संसद अपनी संशोधन शक्ति का उपयोग संविधान के अनुच्छेद-368 के तहत मूल संरचना अथवा ढाँचे को क्षतिगस्त, निष्प्रभावी, नष्ट, निरस्त, परिवर्तन या हेर-फेर करने के लिए नहीं कर सकती। निम्न में से कौन-सा मामला उपरोक्त कथन से सम्बन्धित है?
(a) इंदिरा साहनी बनाम भातीय संघ
(b) विशाखा बनाम राजस्थान राज्य
(c) चम्पकम दोरैराजन बनाम मद्रास राज्य
(d) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
Show Answer
57. भारत के कौन-से राज्य में सबसे अधिक सिंचित क्षेत्र है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
Show Answer
58. निम्न में से किस स्वतंत्रता सेनानी के खिलाफ केन्द्रीय विधानसभा बम मामला (1929) दायर किया गया था?
(a) राजगुरु
(b) बटुकेश्वर दत्त
(c) सुखदेव
(d) चन्द्रशेखर आजाद
Show Answer
59. आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए लोकसभा में कितनी सीटें आरक्षित हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 0
Show Answer
60. राष्ट्रपति के चुनाव के सम्बन्ध में निमलिखित में से कौन-सा सत्य है?
P. अगर राष्ट्रपति का चयन करने वाली पीठ (कॉलेजियम) में उल्लेखनीय रिक्तियाँ हों तो राष्ट्रपति के रूप में किसी व्यक्ति के चुनाव पर सवाल उठाया जा सकता है।
Q. राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित व्यक्ति, को अपना नाम मतपत्र पर दर्ज कराने के लिए 50 मतदाता प्रस्तावक के रूप में और 50 मतदाता समर्थक के रूप में चाहिए होते है।
(a) P और Q
(b) केवल P
(c) केवल Q
(d) P और Q दोनों ही नहीं
Show Answer
61. केन्द्र और राज्य के बीच प्रशासनिक सम्बन्धों के बारे में निम्न में से कौन/सा/से कथन सही है/हैं?
P. अनुच्छेद-256 बताता है कि प्रत्येक राज्य की कार्यकारी शक्ति का प्रयोग इस प्रकार किया जाएगा कि संसद द्वारा बनाए गए नियमों का अनुपालन सुनिश्चित हो।
Q. संविधान के अनुच्छेद-257 में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य की कार्यकारी शक्ति का प्रयोग इस प्रकार किया जाएगा ताकि वह संघ की कार्यकारी शक्ति के अमल में बाधा या प्रतिकूल प्रभाव न डाले।
(a) केवल P
(b) केवल Q
(c) P और Q दोनों ही नहीं
(d) P और Q
Show Answer
62. इनमें से किस भारतीय राज्य में बाघ रक्षित स्थान (टाइगर रिजर्व) की संख्या अधिकतम है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer
63. भारतीय दण्ड संहिता की धारा-304B के अन्तर्गत, “दहेज मौत” के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को न्यूनतम कितने वर्ष की सजा देने का प्रावधान है?
(a) 3 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 12 वर्ष
Show Answer
64. राष्ट्रपति शासन को उसकी घोषणा के कितने समय के अन्दर संसद द्वारा अनुमोदित कर दिया जाना चाहिए?
(a) 2 महीने
(b) 1 महीने
(c) 6 महीने
(d) 3 महीने
Show Answer
65. कौन-से दो व्यक्तियों ने 1947 से 1950 तक किंग जॉर्ज-VI के प्रतिनिधि के रूप में भारत के गवर्नर जनरल की भूमिका निभाई थी?
(a) लुई माउण्टबेटन और जवाहरलाल नेहरू
(b) लुई माउण्टबेटन और राजेन्द्र प्रसाद
(c) राजेन्द्र प्रसाद और सी० राजगोपालाचारी
(d) लुई माउण्टबेटन और सी० राजगोपालाचारी
Show Answer
66. 1970 के दशक में मौन पाटी परियोजना एक प्रमुख पर्यावरण बनाम विकास विवाद बन गई थी। यह मुददा एक बाँध के निर्माण को लेकर था। इसका प्रतिकूल असर किस राज्य के उष्णकटिबन्धीय वन क्षेत्र के बड़े क्षेत्र पर पड़ने वाला था?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्यप्रदेश
Show Answer
67. निम्नलिखित में से किसे मांसपेशीय-कंकालीय (मस्कुलोस्टकेलेटल) प्रणाली, विशेष रूप से रीढ़ के यांत्रिक विकारों का निदान और उपचार कहा जाता है?
(a) ओस्टेट्रिक्स
(b) काइरोप्रैक्टिक चिकित्सा पद्धति
(c) आर्थोपेडिक
(d) जेरीऐट्रिक्स
Show Answer
68. कर प्रणाली के तहत अघोषित आय की चोरी करने वालों की जाँच के लिए विमुद्रीकरण के तुरन्त बाद कौन-सा अभियान शुरू किया गया था?
(a) स्वच्छ धन अभियान
(b) हरित धन अभियान (ऑपरेशन ग्रीन मनी)
(c) काला धन अभियान
(d) विदेशी लघुअवधि धन अभियान (ऑपरेशन हॉट मनी)
Show Answer
69. सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत “सूचना अधिकार” में निम्न में से कौन-सा/से शामिल है।है?
P. दस्तावेजों और रिकॉडों का निरीक्षण करना।
Q. सामग्री के प्रमाणित नमूनों को लेने का अधिकार।
R. प्रिंटआउट, डिस्क, विडियो कैसेट आदि के रूप में जानकारी प्राप्त करने का अधिकार।
(a) P और R
(b) P और Q
(c) केवल P
(d) P.Q और R
Show Answer
70. कणों की तरंग प्रकृति किसने स्थापित की?
(a) डी-ब्रोगली
(b) फों
(c) पाली
(d) क्लार्क मैक्सवेल
Show Answer
UP Police SI Exam Paper 2017
71. जो अल्पसंख्यक छात्र यूपीएससी, एसएससी आदि द्वारा आयोजित पूर्व परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी में सहायता प्रदान करने के लिए जो योजना है, उसका नाम क्या है?
(a) नपई उड़ान
(b) हौसला
(c) समृद्धि-शक्ति
(d) नवजीवन
Show Answer
72. एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना किसने की थी?
(a) यान की मून
(b) नेल्सन मंडेला
(c) मदर टेरेसा
(d) पीटर बनेनसन
Show Answer
73. कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने हेतु कामकाजी महिलाओं के लिए वह कौन-सी ऑनलाइन शिकायत प्रबन्धन प्रणाली है जो नवम्बर, 2017 में मेनका गांधी द्वारा शुरू की गई थी?
(a) ई-बॉक्स
(b) आय एम दैट वूमन
(c) # मी टू
(d) माय वॉयस
Show Answer
74. इस यातायात प्रतीक से क्या अभिप्रेत है?
(a) आगे Y जंक्शन
(b) आगे यातायात विभाजन
(c) आगे यातायात विलय
(d) तिराहा
Show Answer
75. निम्न में से कौन-सी इकाई (यूनिट) तुल्यकालन संकेत उत्पन्न करती है?
(a) कंट्रोल यूनिट
(b) मैमरी यूनिट
(c) आउटपुट यूनिट
(d) प्रोसेसर यूनिट
Show Answer
76. भारत में संसदीय क्षेत्रों की संख्या कितनी है और लोकसभा में कितने सांसद हैं?
(a) 513, 545
(b) 543,543
(c) 511.513
(d) 515,515
Show Answer
77. आजादी के बाद से भारत में कितनी बार आपातकाल स्थिति पोषित की गई है?
(a) तीन यार
(b) एक बार
(c) दो बार
(d) चार बार
Show Answer
78. कौन-सा महासागर अधिकतम निमग्न द्वीपों से बना है?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) भारतीय महासागर
(d) अंटार्कटिक महासागर
Show Answer
79. भारतीय राष्ट्रीय विश्वविद्यालय विधेयक, 2015 में रक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय महत्त्व के एक विश्वस्तरीय पूर्ण स्वायत्त संस्थान को कहाँ स्थापित करने का प्रस्ताव है?
(a) पुणे
(b) मोहाली
(c) जयपुर
(d) गुरुग्राम
Show Answer
80. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान बुद्ध वंश के शाक्यों द्वारा शसित था?
(a) कपिलवस्तु
(b) अंग
(e) मगध
(d) गंधार