जड़ (Root) किसे कहते है, विशेषताएँ
What is Root and Characteristics of root in Hindi
- पौधे का वह भाग जो बीजों के अंकुरण के समय मूलांकर (Radicle) से विकसित होता है तथा प्रकाश के विपरीत (negatively phototropic) लेकिन जल एवं भूमि की तरफ बढ़ता है, जड़ (Root) कहलाता है। जड़ें मृदा से जल एवं विभिन्न प्रकार के खनिज लवणों का अवशोषण करते हैं।
जड़ की विशेषताएँ (Chracteristics of root) –
- जड़ की उत्पत्ति प्रायः भ्रूण के मुलांकुर से होती है।
- जड़ें धनात्मक गुरुत्वानुवर्ती तथा ऋणात्मक प्रकाशानुवर्ती होती हैं।
- जड़ों के शीर्ष पर मूलगोप (root cap) पायी जाती है।
- जड़ों पर पर्व, पर्वसन्धियों तथा कलिकाओं का अभाव होता है।
- जड़ों पर एककोशिकीय मूलरोम (root hairs) पाये जाते हैं।
- जड़ की शाखाएँ अन्तर्जात (endogenous) होती हैं।
⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here
morphology of flowering plants question and answer in hindi
1. गुडहल में पुष्प के पुंमंग के लिए प्रयुक्त तकनीकी शब्द है-
(A) एक संघी
(B) द्विसंघी
(C) बहुसंघी
(D) बहुपुमंगी
Click to show/hide
2. एकल अण्डप युक्त एककोष्ठकीय अण्डाशय में बीजाण्डन्यास होता है-
(A) सीमान्त
(B) आधारीय
(C) मुक्त केन्द्रीय
(D) अक्षीय
Click to show/hide
3. किसमें ड्रूप का निर्माण होता है-
(A) गेहूँ
(B) मटर
(C) टमाटर
(D) आम
Click to show/hide
6. ध्वजिक विन्यास किस कुल का अभिलक्षण है-
(A) फेबेसी
(C) सोलेनेसी
(B) ऐस्टरेसी
(D) बेसिकेसी
Click to show/hide
5. आलू के कन्द में आँखें होती है-
(A) पुष्प कलिकाएँ
(B) प्ररोह कलिकाएँ
(C) कक्षीय कलिकाएँ
(D) मूल कलिकाएँ
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
प्रश्न 1. सरसों के पौधे का वानस्पतिक नाम लिखिए।
उत्तर: ब्रेसिका केम्पेस्ट्रिस (Brassica campestris)।
प्रश्न 2. फैबेसी कुल के दलपुंज की विशेषता लिखिए।
उत्तर: फैबेसी उपकुल में 5 दल 1 + 2 + (2) बैक्सीलरी क्रम में व्यवस्थित होते हैं। ये पीपैलियोनेसियस कहलाते हैं।
प्रश्न 3. गेहूँ एवं चावल के फल को क्या कहते हैं ?
उत्तर: कैरिओप्सिस (Caryopsis)।
प्रश्न 4. बहुसंधी पुंकेसर किसे कहते हैं ?
उत्तर: जब पुंकेसरों के पुंतन्तु अनेक समूहों में जुड़े रहते हैं तब इसे बहुसंघी (polyadelphous ) पुंकेसर कहते हैं।
प्रश्न 5. गुड़हल में पुष्पक्रम का प्रकार क्या है ?
उत्तर: एकल कक्षस्थ या एकल शीर्षस्थ।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।