Best 300 Haryana Gk Questions And Answers in Hindi | ExamSector
Best 300 Haryana Gk Questions And Answers in Hindi

Top 300 Haryana Gk Questions And Answers in Hindi

नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। 

Haryana GK Question Answer in Hindi: दोस्तों इस लेख में हम आप लोगो के लिए हरियाणा जीके के प्रश्न उत्तर (Haryana GK Question in Hindi) लेकर आए है। हम यहां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित की गई पिछली परीक्षाओं में पूछें गए सभी प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है। इनमें हरियाणा राज्य से संबंधित पूछे गए हरियाणा सामान्य ज्ञान (Haryana GK Questions in Hindi for HSSC) के प्रश्न उत्तर सहित दिये गये है। यह आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे और अगर आप भी आने वाली हरियाणा की परीक्षाओं के लिए तैयार हो रहे हैं, तो ये प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण और उपयोगी सिद्ध होंगे। आपको उन्हें अच्छी तरह से याद रखना चाहिए ताकि आपको आगामी परीक्षाओं में इसका लाभ मिल सके।

Haryana Gk Questions And Answers in Hindi

1. हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर बोर्ड की स्थापना कब हुई?
( A) 1 अगस्त, 1969
(B) 1 सितंबर, 1966
(C) 1 सितंबर, 1971
(D) 1 अगस्त, 1972

Click to show/hide

उत्तर. A

2. भारतीय ग्रामीण महिला संघ की स्थापना कब हुई ?
( A) 1979
(B) 1980
(C) 1981
(D) 1982

Click to show/hide

उत्तर. A

3. हरियाणा का शहरी लिंगानुपात क्या है?
( A) 851
(B) 861
(C) 871
(D) 873

Click to show/hide

उत्तर. D

4. गुड़गाँव का नाम गुरुग्राम कब किया गया?
(A) 10 अप्रैल, 2016
(B) 11 अप्रैल, 2016
(C) 12 अप्रैल, 2016
(D) 13 अप्रैल, 2016

Click to show/hide

उत्तर. C

5. हरियाणा की शहरी जन्म दर (प्रति हजार) क्या है?
(A) 19.0%
(B) 20.0%
(C) 21.0%
(D) 22.0%

Click to show/hide

उत्तर. A

6. हरियाणा का पहला अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक कहाँ खोला गया है?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) करनाल
(D) जींद

Click to show/hide

उत्तर. A

7. रेल कार्यशाला एवं कई अन्य उद्योगों हेतु प्रसिद्ध जगाधरी शहर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) रोहतक
(B) यमुनानगर
(C) फरीदाबाद
(D) रेवाड़ी

Click to show/hide

उत्तर. B

8. निम्न में से किस ग्रंथ में रोहतक का उल्लेख मिलता है?
(A) दिव्यावदान
(B) मज्झिमनिकाय
(C) नकुल दिग्विजय
(D) कथाकोश

Click to show/hide

उत्तर. C

9. सन 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस राष्ट्रीय नेता ने हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया?
(A) लाला सुल्तान सिंह
(B) बलदेव सिंह
(C) लाला लाजपत राय
(D) बैनी सिंह

Click to show/hide

उत्तर. C

10. आजाद हिन्द फौज से संबंधित हरियाणा का वह शूरवीर निम्न में से कौन था, जिसने मणिपुर की भूमि पर सबसे पहले तिरंगा फहराया था?
(A) मेजर प्रताप सिंह
(B) मेजर सूरजमल
(C) दरबारा सिंह
(D) भजनलाल

Click to show/hide

उत्तर. B

11. सन 1916 में चौधरी छोटू राम ने रोहतक से निम्न में से किस साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया था?
(A) बंगाल गजट
(B) जाट गजट
(C) राजपूत गजट
(D) हरिभूमि

Click to show/hide

उत्तर. – B

12. यमुना नदी हरियाणा के किस जिले से होकर नहीं बहती?
(A) अम्बाला
(B) यमुनानगर
(C) करनाल
(D) पानीपत

Click to show/hide

उत्तर. – A

13. किस अभिलेख में चौहान राजाओं द्वारा हरियाणा के नगरों को विजित करने के सम्बन्ध में उल्लेख मिलता है?
(A) पेहोवा अभिलेख
(B) बिजौलिया अभिलेख
(C) लाओस अभिलेख
(D) सिरसा अभिलेख

Click to show/hide

उत्तर. – B

14. बर्मा युद्ध में अंग्रेजों की हार की चर्चा सुनकर हरियाणा के किसानों ने अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत कर दी। इस विद्रोह (बगावत) का प्रारम्भ किस स्थान से हुआ? . .
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) हाँसी
(D) गुड़गाँव

Click to show/hide

उत्तर. – A

15. अभिकथन (A) : हरियाणा के अम्बाला में निम्नतम वर्षा होती है।
कारण (R): यह शिवालिक पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
(A) (A) तथा (R) दोनों सत्य है और . (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) तथा (R) दोनों सत्य है किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है।

Click to show/hide

उत्तर. – D

16. हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस। प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
(B) पथरीली मिट्टी
(C) रेतीली मिट्टी
(D) बलुई-मृतिका मिट्टी

Click to show/hide

उत्तर. – D

17. हरियाणा की सबसे प्राचीन व प्रमुख नहर कौन-सी
(A) गुड़गाँव नहर
(B) भिवानी नहर
(C) भाखड़ा नहर
(D) पश्चिमी यमुना नहर

Click to show/hide

उत्तर. – D

18. पटौदी नगर से किस क्रिकेट खिलाड़ी का सम्बन्ध है?
(A) कपिल देव
(B) नवाब मंसूर अली .
(C) वीरेन्द्र सहवाग
(D) अजय रात्रा

Click to show/hide

उत्तर. – B

19. हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की?
(A) बंसीलाल
(B) देवीलाल
(C) भजनलाल
(D) भगवत दयाल है

Click to show/hide

उत्तर. – A

20. गोहाना में किले का निर्माण किस राजा के द्वारा हुआ?
(A) अकबर
(B) हेमचन्द्र
(C) हर्षवर्द्धन
(D) पृथ्वीराज चौहान

Click to show/hide

उत्तर. – D

21. हरियाणा में न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिले (बढ़ते क्रम में) .
( A) पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, मेवात
(B) मेवात, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल
(C) सिरसा, पलवल, मेवात, फतेहाबाद
(D) फतेहाबाद, सिरसा, मेवात, पलवल

Click to show/hide

उत्तर. – B

22. जे. सी. शाह आयोग में कुल कितने सदस्य थे?
( A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) तीन

Click to show/hide

उत्तर. – D

23. पंडित भगवत दयाल शर्मा का संबंध हरियाणा के किस जिले से था?
( A) रोहतक
(B) झज्जर
(C) हिसार
(D) कुरुक्षेत्र

Click to show/hide

उत्तर. – B

24. अनकाई दलदल पाया जाता है? .
(A) फतेहाबाद जिले में
(B) रेवाड़ी जिले में
(C) सिरसा जिले में
(D) जींद जिले में

Click to show/hide

उत्तर. – C

25. हरियाण में लगातार सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री
(A) ओमप्रकाश चौटाला
(B) भूपेंद्र सिंह हुड्डा
(C) देवीलाल
(D) भजनलाल

Click to show/hide

उत्तर. – B

इने भी जरूर पढ़े – 

👉 State Wise Gk Notes PDF
👉 State Wise Gk in Hindi
👉  General Knowledge PDF
👉  General Science PDF
 👉 { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *