कम्प्यूटरों का वर्गीकरण (Classification of Computer in Hindi)

कम्प्यूटरों का वर्गीकरण (Classification of Computer in Hindi) 

Classification of Computer in Hindi

  • कम्प्यूटर का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए किया जाता है। सभी कम्प्यूटरों की मूल संरचना समान होने के बाद भी अपने उद्देश्य एवं क्षमता के अनुसार कम्प्यूटर अनेक प्रकार के होते हैं। अत: कम्प्यूटरों को इनकी संरचना, आकार व क्षमता तथा उद्देश्य के आधार पर वर्गीकृत करना ही सुगम होगा। मुख्यतः तीन आधारों पर कम्प्यूटरों का वर्गीकरण करते हैं, जो निम्न है

1. अनुप्रयोगों के आधार पर –

  • अनुप्रयोगों के आधार पर कम्प्यूटर निम्न प्रकार के होते हैं
  1.  एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer) :- ये ऐसे कम्प्यूटर होते हैं, जो इनपुट के रूप में डाटा या आँकड़ों के अतिरिक्त कोई गुणवाचक सूचना (Qualitative Information) लेते हैं और आउटपुट भी गुणवाचक ही प्रदान करते हैं। एनालॉग कम्प्यूटर इनपुट (Input) के रूप में ऐसे डेटा ग्रहण करते है, जिन्हें लगातार नापा जा सके; जैसे-तापमान, दबाव (Pressure), आयतन (Volume), वोल्टेज (Voltage), प्रतिरोध (Resistance), गति (Speed), त्वरण (Acceleration), वजन (Weight) आदि
  2. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer) — ये इनपुट के रूप में संख्याएँ या आँकड़े लेते हैं, जहाँ उन पर अंकगणितीय क्रियाएँ की जाती हैं तथा आउटपुट के रूप में ये हमें आँकड़े ही प्रदान करते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि इनके लिए प्रत्येक सूचना को अंकों में बदला जा सकता है। इस कारण इनकी शुद्धता भी अधिक होती है। इन कम्प्यूटरों का प्रयोग वैज्ञानिक तथा व्यापारिक सभी प्रकार के कार्यों में किया जाता है। जैसे—डेस्कटॉप, लैपटॉप आदि।
  3.  हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) — ये कम्प्यूटर एनालॉग तथा डिजिटल दोनों प्रकार के कम्प्यूटरों के मिले-जुले (या संकर) रूप में होते हैं। इनमें इनपुट के रूप में प्राप्त होने वाली कोई भी सचना लगातार आँकड़ों में बदलकर दिखाई जाती है तथा आउटपुट एनालॉग के साथ-साथ डिजिटल भी होता है। ऐसे कम्प्यूटरों का उपयोग कारखानों, मशीनों आदि में बड़ी संख्या में किया जाता है। जैसे-ECG और DIALYSIS मशीन।

2. आकार एवं क्षमता के आधार पर —

  • आकार तथा क्षमता के आधार पर कम्प्यूटरों को मुख्यतः निम्न वर्गों में बाँटा जाता है —
  1.  माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer) — ये कम्प्यूटर आकार में बहुत छोटे होते हैं और माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) के साथ इनपुट/आउटपुट (Input/Output) तथा भण्डारण उपकरण (Storage Device) जोड़कर तैयार किए जाते हैं। ये कम्प्यूटर इतने छोटे होते हैं कि इन्हें डेस्क पर सरलतापूर्वक रखा जा सकता है। इन्हें कम्प्यूटर ऑन ए चिप भी कहा जाता है। इन कम्प्यूटरों का उपयोग मुख्यत: व्यवसाय तथा चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाता है।
  2.  मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer) — ये कम्प्यूटर आकार में माइक्रो कम्प्यूटर से कुछ बड़े और क्षमता में बहुत अधिक होते हैं। इन पर एक साथ कई लोग कार्य कर सकते हैं और एक साथ कितने भी प्रोग्राम चला सकते हैं। इनका उपयोग प्राय: छोटी या मध्यम स्तर की कम्पनियाँ करती हैं।
  3.  मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer) – ये कम्प्यूटर आकार में मिनी कम्प्यूटर से काफी बड़े और क्षमता में भी बहुत अधिक होते हैं। मेनफ्रेम कम्प्यूटर को एक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता प्राय: नोड का इस्तेमाल करते हैं। इन पर एक साथ सैकड़ों व्यक्ति कार्य कर सकते हैं। इन कम्प्यूटरों के लिए एयरकण्डीशनिंग अनिवार्य है, जिससे तापमान 20°C से 25°C तक बना रहे। बड़ी कम्पनियों तथा बैंक या सरकारी विभागों में एक केन्द्रीय के रूप में इनका प्रयोग होता है।
  4.  सुपर कम्प्यूटर (Super Computer) — ये कम्प्यूटर आकार में विशाल और गति में मेनफ्रेम कम्प्यूटरों से भी सैंकड़ों-हजारों गुना तेज होते हैं। इनमें समान्तर प्रोसेसिंग (Parallel Processing) की क्षमता होती है, जिसमें कोई गणना अलग-अलग चरणों में करने के अतिरिक्त इस प्रकार एक साथ की जाती है कि कार्य जल्दी पूर्ण हो जाए। सुपर कम्प्यूटर का मुख्य उपयोग मौसम की भविष्यवाणी करने, एनीमेशन तथा चलचित्र का निर्माण करने, बड़ी वैज्ञानिकी और शोध प्रयोगशालाओं में शोध व खोज करने इत्यादि कार्यों में किया जाता है

3. उद्देश्य के आधार पर :-

  • किसी कम्प्यूटर की स्थापना का कोई विशेष उद्देश्य होता है। उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटर को मुख्यत: निम्न वर्गों में बाँटा जाता है
  1.  सामान्य उद्देश्य कम्प्यूटर (General Purpose Computer) — ये ऐसे कम्प्यूटर होते हैं, जिनमें प्राय: सभी प्रकार के कार्य करने की क्षमता होती है। दूसरे शब्दों में, ऐसे कम्प्यूटर पर प्रायः सभी प्रोग्राम चलाए जा सकते हैं और विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं; जैसे—पत्र या दस्तावेज तैयार करना, गणनाएँ करना, छोटे-मोटे डाटाबेस तैयार करना, इण्टरनेट का उपयोग करना आदि।
  2.  विशेष उद्देश्य कम्प्यूटर (Specific Purpose Computer) — ये ऐसे कम्प्यूटर होते हैं, जो किसी विशेष कार्य के लिए तैयार किए जाते हैं और कार्य की आवश्यकता के अनुसार ही उसमें CPU आदि आन्तरिक तथा बाहरी उपकरण जोड़े जाते हैं। कई बार इनमें एक से अधिक प्रोसेसर भी जोड़ दिए जाते हैं। इनका उपयोग अन्तरिक्ष विज्ञान, मौसम विज्ञान, उपग्रह संचालन,यातायात नियन्त्रण, इंजीनियरिंग, उपग्रह संचालन इत्यादि क्षेत्रों में विशिष्ट उद्देश्यो के लिए किया जाता है।

इने भी जरूर पढ़े – 

👉 कंप्यूटर नोट्स हिंदी में
👉 { *All PDF* } Computer {कम्प्यूटर} PDF
👉  General Knowledge PDF
👉  General Science PDF
 👉 { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi

Basic Computer Question-Annswer in Hindi

1. ……….. से कम्प्यूटर बनाया जाता है।
(a) सर्किट आरेख
(b) सॉफ्टवेयर और कार्यक्रम
(c) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर और सर्किट

Click to show/hide

Answer :- (C )

2. सी पी यू (CPU) का मतलब है।
(a) केन्द्रीय कार्यक्रम इकाई
(b) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग इकाई
(c) केन्द्रीय योजना इकाई
(d) केन्द्रीय प्रगति इकाई

Click to show/hide

Answer :- ( B )

3. इनमें से कौन-सा कम्प्यू टर का दिमाग है?
(a) Bus
(b) CPU
(c) Monitor
(d) Hard disk

Click to show/hide

Answer :- ( B)

4. इनमें से किस कारण से कम्प्यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है?
(a) क्षमता वृद्धि के कारण
(b) नवीन कार्यक्षेत्रों के कारण
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) घटती क्षमता के कारण

Click to show/hide

Answer :- ( C)

5. कम्प्यूटर का उपयोग विविध प्रकृति के कार्यों में क्यों किया जाने लगा?
(a) इसकी क्षमताओं से
(b) इसकी विशेषताओं से
(c) इसकी तीव्र गति से
(d) ये सभी

Click to show/hide

Answer :- (D )

6. कम्प्यूटर युक्ति द्वारा आँकड़ों (Data) को क्रिया में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(a) गणितीय क्रिया में
(b) तार्किक क्रिया में
(c) मैनिपुलेटिव क्रिया में
(d) ये सभी

Click to show/hide

Answer :- (D )

7. इनमें से क्या कम्प्यूटर का गुण नहीं है?
(a) गति
(b) शुद्धता
(c) विश्वसनीयता
(d) अविश्वसनीय

Click to show/hide

Answer :- ( D)

8. कम्प्यूटर के किस भाग द्वारा आँकड़ों की प्रोसेसिंग की जाती है?
(a) ALU
(b) मैमोरी
(c) CPU
(d) कण्ट्रोल यूनिट

Click to show/hide

Answer :- (C )

9. वे कम्प्यूटर जो आकार में बहुत बड़े होते हैं तथा जिनकी संग्रह क्षमता भी अधिक होती है, कहलाते हैं
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

Click to show/hide

Answer :- ( C)

10. चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है
(a) इलेक्ट्रॉनिक
(b) इलेक्ट्रिकल
(c) मैकेनिकल
(d) टेक्निकल

Click to show/hide

Answer :- ( C)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *