कंप्यूटर के मूल आधार के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Computer ke Mul Aadhar Se Jude Questions)

कंप्यूटर के मूल आधार के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Computer ke Mul Aadhar Se Jude Questions)

Computer ke Mul Aadhar Se Jude Questions

1. ……….. से कम्प्यूटर बनाया जाता है।
(a) सर्किट आरेख
(b) सॉफ्टवेयर और कार्यक्रम
(c) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर और सर्किट

Click to show/hide

Answer :- (C )

2. सी पी यू (CPU) का मतलब है।
(a) केन्द्रीय कार्यक्रम इकाई
(b) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग इकाई
(c) केन्द्रीय योजना इकाई
(d) केन्द्रीय प्रगति इकाई

Click to show/hide

Answer :- ( B )

3. इनमें से कौन-सा कम्प्यू टर का दिमाग है?
(a) Bus
(b) CPU
(c) Monitor
(d) Hard disk

Click to show/hide

Answer :- ( B)

4. इनमें से किस कारण से कम्प्यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है?
(a) क्षमता वृद्धि के कारण
(b) नवीन कार्यक्षेत्रों के कारण
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) घटती क्षमता के कारण

Click to show/hide

Answer :- ( C)

5. कम्प्यूटर का उपयोग विविध प्रकृति के कार्यों में क्यों किया जाने लगा?
(a) इसकी क्षमताओं से
(b) इसकी विशेषताओं से
(c) इसकी तीव्र गति से
(d) ये सभी

Click to show/hide

Answer :- (D )

6. कम्प्यूटर युक्ति द्वारा आँकड़ों (Data) को क्रिया में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(a) गणितीय क्रिया में
(b) तार्किक क्रिया में
(c) मैनिपुलेटिव क्रिया में
(d) ये सभी

Click to show/hide

Answer :- (D )

7. इनमें से क्या कम्प्यूटर का गुण नहीं है?
(a) गति
(b) शुद्धता
(c) विश्वसनीयता
(d) अविश्वसनीय

Click to show/hide

Answer :- ( D)

8. कम्प्यूटर के किस भाग द्वारा आँकड़ों की प्रोसेसिंग की जाती है?
(a) ALU
(b) मैमोरी
(c) CPU
(d) कण्ट्रोल यूनिट

Click to show/hide

Answer :- (C )

9. वे कम्प्यूटर जो आकार में बहुत बड़े होते हैं तथा जिनकी संग्रह क्षमता भी अधिक होती है, कहलाते हैं
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

Click to show/hide

Answer :- ( C)

10. चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है
(a) इलेक्ट्रॉनिक
(b) इलेक्ट्रिकल
(c) मैकेनिकल
(d) टेक्निकल

Click to show/hide

Answer :- ( C)

11. आकार के अनुसार सबसे छोटा कम्प्यूटर कौन-सा होता है?
(a) माइक्रो
(b) मिनी
(c) मेनफ्रेम
(d) सुपर

Click to show/hide

Answer :- ( A)

12. कम्प्यूटर का जनक किसको कहा जाता है?
(a) पास्कल
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) एडा
(d) होलेरिथ

Click to show/hide

Answer :- ( B)

13. इनपुट आउटपुट के साधनों और बाह्य भण्डारण माध्यमों को सम्मिलित
रूप से क्या कहा जाता है?
(a) हार्डवेयर
(b) पेरीफेरल
(c) सॉफ्टवेयर
(d) ये सभी

Click to show/hide

Answer :- ( B)

14. कम्प्यूटर के आँकड़े या आदेश देने के लिए किस प्रकार की युक्तियों का प्रयोग किया जाता है?
(a) इनपुट युक्ति
(b) आउटपुट युक्ति
(c) स्टोरेज युक्ति
(d) सीपीयू

Click to show/hide

Answer :- ( A)

15. इनपुट का सबसे सरल और प्रचलित साधन कौन-सा है?
(a) माउस
(b) क्रीबोर्ड
(c) माइक्रोफोन
(d) लाइट पेन

Click to show/hide

Answer :- ( B)

16. कम्प्यूटर पर विडियो गेम खेलने के लिए प्रायः किस युक्ति का उपयोग नहीं किया जाता?
(a) माउस
(b) कीबोर्ड
(c) जॉयस्टिक
(d) माइक्रोफोन

Click to show/hide

Answer :- ( D)

17. कम्प्यूटर के भौतिक अंगो को क्या कहा जाता है?
(a) सॉफ्टवेयर
b) हार्डवेयर
(c) इनपुट साधन
(d) आउटपुट साधन

Click to show/hide

Answer :- (B )

18. किस इनपुट डिवाइस की सहायता से किसी वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रयोगात्मक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जाँच की जाती है?
(a) OMR
(b) OCR
(c) MICR
(d) बार कोड रीडर

Click to show/hide

Answer :- (A )

19. RAM का विस्तार है
(a) Read Access Memory
(b) Random Access Memory
(c) Random Addition Machine
(d) Read Append Machine

Click to show/hide

Answer :- (B )

20. इनमें से कौन सी बाह्य मैमोरी नहीं है?
(a) पेन ड्राइव
(b) DVD
(c) जॉयस्टिक
(d) CD
Answer :- ???

इने भी जरूर पढ़े – 

👉 कंप्यूटर नोट्स हिंदी में
👉 { *All PDF* } Computer {कम्प्यूटर} PDF
👉  General Knowledge PDF
👉  General Science PDF
 👉 { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *