Current Affairs 2019 In Hindi | ExamSector
Current Affairs 2019 In Hindi

Current Affairs 2019 In Hindi 

* संवैधानिक पदाधिकारी

◆ राष्‍ट्रपति – श्री रामनाथ कोविंद (14वाँ)
◆ उपराष्‍ट्रपति – श्री एम. वैंकेया नायडू (13वाँ)
◆ प्रधानमंत्री – श्री नरेन्‍द्र मोदी (15वाँ)

* न्‍यायिक प्रमुख

◆ मुख्‍य न्‍यायाधीश, सर्वोच्‍च न्‍यायालय – बोवड़े (47वाँ)
◆ महान्‍यायवादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया) – के के वेणुगोपाल
◆ महाधिवक्‍ता (सॉलिसिटर जनरल) – तुषार मेहता
◆ अ‍ध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय हरित न्‍यायाधिकरण – आदर्श कुमार गोयल

* संसदीय प्रमुख

◆ सभापति, राज्‍यसभा – श्री एम. वैंकेया नायडू
◆ उपसभापति, राज्‍यसभा – हरिवंश नारायण सिंह
◆ महासचिव, राज्‍यसभा – देश दीपक वर्मा
◆ नेता विपक्ष, राज्‍यसभा – गुलाम नबी आजाद
◆ नेता सत्तापक्ष, राज्‍यसभा – थावर चंद गहलोत
◆ अध्‍यक्ष, लोकसभा – ओम बिडला
◆ कांग्रेस नेता, लोकसभा – अधीर रंजन चौधरी
◆ महासचिव, लोकसभा (पहली महिला) – स्‍नेहलता श्रीवास्‍तव
◆ नेता सत्‍तापक्ष, लोकसभा – श्री नरेन्‍द्र मोदी

* गुप्‍तचर एवं जाँच संगठनों के प्रमुख

◆ सचिव, केन्‍द्रीय सतर्कत आयुक्‍त (CVC) – अनिन्‍दो मजूमदार
◆ सतर्कता आयुक्‍त, केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग – शरद कुमार
◆ निदेशक, केन्‍द्रीय जाँच ब्‍यूरो (CBI) – ऋषि कुमार शुक्‍ला
◆ मुख्‍य सूचना आयुक्‍त (CIC) – सुधीर भार्गव
◆ निदेशक, इंटेलिजेंस ब्‍यूरो (IB) – अरविंद कुमार
◆ निदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) – सामंत गोयल
◆ महानिदेशक, राष्‍ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) – योगेन्‍द्र चन्‍द्र मोदी
◆ अंतरिम निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) – संजय कुमार मिश्रा

* भारतीय बोर्ड / समिति / प्राधिकरण एवं इसके अध्‍यक्ष Current Affairs 2019

◆ अध्‍यक्ष, रेल्‍वे बोर्ड – वी. के. यादव
◆ अध्‍यक्ष, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) – अजय त्‍यागी
◆ अध्‍यक्ष, केन्‍द्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) – प्रसून जोशी
◆ अध्‍यक्ष, केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) – प्रमोद चंद मोदी
◆ अध्‍यक्ष, केन्‍द्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (CBIC) – प्रणव कुमार दास
◆ चेयरमैन, राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) – सुशील चंद्रा
◆ अध्‍यक्ष, कंपनी कानून बोर्ड (CLB) – महेश मित्‍तल कुमार
◆ अध्‍यक्ष, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) – दिनेश के. शर्राफ
◆ अध्‍यक्ष, भारतीय दूरसंचार विनयामक प्राधिकरण (ट्राई) – राम सेवक शर्मा
◆ अध्‍यक्ष, भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण – जे. सत्‍यनारायण
◆ भारत का महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्‍त – शैलेष
◆ अध्‍यक्ष, लोक लेखा समिति– मल्लिकार्जुन खड़गे
◆ अध्‍यक्ष, प्राक्‍कलन समिति – मुरली मनोहर जोशी
◆ अध्‍यक्ष, भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण – श्री दीपक कुमार


Read Also —


Note–  Plz कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *