REET Exam सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट-4:- परीक्षा से पहले सामान्य विज्ञान के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
General Science Online Test in Hindi For REET Exam
नमस्कार दोस्तों —
आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।
आज की हमारी इस पोस्ट में हम REET Exam प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाई गई हैं !
आप सब का स्वागत है examsector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा Rajasthan REET Exam को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने एक बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप के आगामी परीक्षा Rajasthan REET के लिये अति महत्वपूर्ण है। अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
मेरे द्वारा इस लेख में Rajasthan की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 25 अति महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।
REET Exam General Science in Hindi Practice Set – 4
1 – केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है – [IAS 1995]
(a) 280
(b) 290
(c) 300
(d) 310
Click to show/hide
2 – कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे? [LAS 1993]
(a) -40°
(b) 212°
(c) 40°
(d) 100
Click to show/hide
3 – न्यूनतम सम्भव ताप है – [RRB 2003]
(a) -273°C
(b) 0°C
(c) -300°C
(d) 1°C
Click to show/hide
4- किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है – [RRB2002]
(a) 98°F
(b) 98°C
(c) 68°F
(d) 66°F
Click to show/hide
5 – एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है – [Utt.PCS 2005-JPSC 2013]
(a) 37°C
(b) 37°F
(c) 98.4°C
(d) 98.4°K
Click to show/hide
6 – ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल मछुए ता लाह का गुटका ज्यादा व्डा लगता है, क्योकि – [BPSC 1996]
(a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है।
(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है।
(c) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है।
(d) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है।
Click to show/hide
7 – आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या कहलाता है?
(a) चालन
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) प्रकीर्णन
Click to show/hide
8- निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है? [UPPS2005 ]
(a) पारा
(b) पानी
(c) ईथर
(d) बेंजीन
Click to show/hide
9 – समान मोटाई के कपड़े की दो परतें उसके दोगुना मोटाई के कपड़े का एक परत से अधिक उष्ण आवरण प्रदान करती है। इसका क्या कारण है? [CDS 2014]
(a) दोनों परतों के बीच सम्पुटित वायु के कारण
(b) क्योंकि दो परतों की प्रभावी मोटाई अधिक होती है
(c) कपड़े का संविन्यास यह भूमिका निभाता है
(d) कपड़े की बुनाई यह भूमिका निभाती है
Click to show/hide
10 – ग्रीष्म काल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि – [SSC 2004; UPPCS 2007]
(a) वे भद्र दिखते हैं।
(b) उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है।
(c) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं।
(d) यह एक परम्परा है।
Click to show/hide
11 – न्यून तापमानों (Cryogenics) का अनुप्रयोग होता है- [IAS 1999]
(a) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म, एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में
(b) शल्य कर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
(c) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म एवं दूरमिति में
(d) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
Click to show/hide
12 – तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि- [BPSC 1995]
(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।
(b) हवा में नमी कम होती है।
(c) तापमान ऊंचा रहता है।
(d) आकाश साफ नहीं होता है।
Click to show/hide
13 – ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं- [BPSC 2001]
(a) वाष्पीकरण
(b) हिमीकरण
(c) पिघलना
(d) ऊर्ध्वपातन
Click to show/hide
14 – मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है ? [UPPCS 1995]
(a) अधिक पसीना आना
(b) कम पसीना आना
(c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Click to show/hide
15 – किसी द्रव का उसक क्वथनाक स पूव उसक वाष्प में कर प्रक्रिया को क्या कहते हैं? [RRB 2003]
(a) वाष्पीकरण
(b) संघनन
(c) हिमीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
16 – पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है- [Metro Rail 2002]
(a) 100°C से कम
(b) 100°C से अधिक
(c) 100°C
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
17 – भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि- [UPPCS 1993]
(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है।
(b) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है।
(c) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है।
(d) भाप हल्की होती है।
Click to show/hide
18- ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? [RRB 2006]
(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) ताप संरक्षण
(c) कार्य संरक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
19- प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है? [RRB 2004]
(a) अनुप्रस्थ तरंग
(b) अनुदैर्घ्य तरंग
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
Click to show/hide
20.प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है- [BPSC 1998]
(a) तरंग के समान
(b) कण के समान
(c) तरंग एवं कण दोनों के समान
(d) तरंग एवं कण के समान नहीं
Click to show/hide
21 – डेसिबल (Decibel) इकाई का प्रयोग किया जाता है – [SSC 2005]
(a) प्रकाश की गति के लिए
(b) ऊष्मा की तीव्रता के लिए
(c) ध्वनि की तीव्रता के लिए
(d) रेडियो तरंग की आवृति के लिए
Click to show/hide
22 – ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न करते है ? [RRB 2002]
(a) अपवर्तन
(b) विवर्तन
(c) परावर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
23 – सोनार (SONAR) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है – [UPPCS 2004; CgPSC 2012]
(a) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इन्जीनियरों द्वारा
(d) नौसंचालकों द्वारा
Click to show/hide
24 – किसी ध्वनि स्रोत की आवृति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं –
(a) रमण प्रभाव
(b) डॉप्लर प्रभाव
(c) क्रॉप्टन प्रभाव
(d) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव
Click to show/hide
25 – पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस परिघटना के कारण होता है ? [RRB 2005]
(a) बिग बैंग सिद्धान्त
(b) डॉप्लर प्रभाव
(c) चार्ल्स नियम
(d) आकिमिडीज का नियम
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
सामान्य विज्ञान के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इनको भी जरुर Download करे :-