कम्प्यूटर का अर्थ (Meaning of Computer in Hindi) | ExamSector
कम्प्यूटर का अर्थ (Meaning of Computer in Hindi)

कंप्यूटर का अर्थ या परिभाषा (Meaning of Computer in Hindi)

कम्प्यूटर का अर्थ (Meaning of Computer in Hindi)

  • ‘Computer’ शब्द लैटिन भाषा के Compute शब्द से बना है, जिसका अर्थ है—’गणना करना’। अत: कम्प्यूटर का शाब्दिक अर्थ है—गणना करने वाला। दूसरे शब्दों में, कम्प्यूटर एक ऐसी मशीन है, जो गणना करती है या गणनाओं को करने में हमारी सहायता करती है। हालाँकि आजकल कम्प्यूटरों का जो रूप प्रचलित है उसमें गणना करना अर्थात् जोड़ना, घटाना, गुणा करना, भाग देना आदि गणितीय क्रियाएँ करना शामिल है। यह कम्प्यूटर द्वारा किए जाने वाले बहुत-से कार्यों का एक छोटा-सा भाग है, लेकिन प्रारम्भ में कम्प्यूटर की कल्पना और विकास एक ऐसे यन्त्र के रूप में की गई थी, जो तीव्र गति से गणनाएँ कर सके। बाद में, इसकी विलक्षण क्षमताओं और विशेषताओं को देखकर इसका उपयोग विभिन्न कार्यों में किया जाने लगा।
  • कम्प्यूटर एक स्वचालित तथा निर्देशों के अनुसार कार्य करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसमें डाटा प्राप्त, संग्रहित अथवा प्रदर्शित करने की क्षमता होती है। इस डिवाइस द्वारा प्राप्त डाटा का प्रयोग करते हुए किसी प्रोग्राम के निर्देशों के अनुसार गणितीय, तार्किक अथवा मैनिपुलेटिव क्रियाओं को करते हुए सूचना को विभिन्न इच्छित रूपों में प्रदर्शित किया जा सकता है। कोई कम्प्यूटर बड़ा हो या छोटा, नया हो या पुराना, उसकी मूल संरचना सदैव एक ही तरह की होती है।

Meaning of Computer in Hindi

कंप्यूटर की “ Full Form ”

Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research

  • C – Commonly
  • O – Operated
  • M – Machine
  • P- Particularly
  • U- Used
  • T – Technical
  • E – Educational
  • R – Research

कंप्यूटर की परिभाषा में जैसा हम ने पढ़ा की कंप्यूटर एक गणना करने की मशीन है तो हमें ये भी पता होना चाहिए की गणना किसे कहते है ?

इने भी जरूर पढ़े – 

👉 कंप्यूटर नोट्स हिंदी में
👉 { *All PDF* } Computer {कम्प्यूटर} PDF
👉  General Knowledge PDF
👉  General Science PDF
 👉 { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi

Basic Computer Question-Annswer in Hindi

1. ……….. से कम्प्यूटर बनाया जाता है।
(a) सर्किट आरेख
(b) सॉफ्टवेयर और कार्यक्रम
(c) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर और सर्किट

Click to show/hide

Answer :- (C )

2. सी पी यू (CPU) का मतलब है।
(a) केन्द्रीय कार्यक्रम इकाई
(b) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग इकाई
(c) केन्द्रीय योजना इकाई
(d) केन्द्रीय प्रगति इकाई

Click to show/hide

Answer :- ( B )

3. इनमें से कौन-सा कम्प्यू टर का दिमाग है?
(a) Bus
(b) CPU
(c) Monitor
(d) Hard disk

Click to show/hide

Answer :- ( B)

4. इनमें से किस कारण से कम्प्यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है?
(a) क्षमता वृद्धि के कारण
(b) नवीन कार्यक्षेत्रों के कारण
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) घटती क्षमता के कारण

Click to show/hide

Answer :- ( C)

5. कम्प्यूटर का उपयोग विविध प्रकृति के कार्यों में क्यों किया जाने लगा?
(a) इसकी क्षमताओं से
(b) इसकी विशेषताओं से
(c) इसकी तीव्र गति से
(d) ये सभी

Click to show/hide

Answer :- (D )

6. कम्प्यूटर युक्ति द्वारा आँकड़ों (Data) को क्रिया में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(a) गणितीय क्रिया में
(b) तार्किक क्रिया में
(c) मैनिपुलेटिव क्रिया में
(d) ये सभी

Click to show/hide

Answer :- (D )

7. इनमें से क्या कम्प्यूटर का गुण नहीं है?
(a) गति
(b) शुद्धता
(c) विश्वसनीयता
(d) अविश्वसनीय

Click to show/hide

Answer :- ( D)

8. कम्प्यूटर के किस भाग द्वारा आँकड़ों की प्रोसेसिंग की जाती है?
(a) ALU
(b) मैमोरी
(c) CPU
(d) कण्ट्रोल यूनिट

Click to show/hide

Answer :- (C )

9. वे कम्प्यूटर जो आकार में बहुत बड़े होते हैं तथा जिनकी संग्रह क्षमता भी अधिक होती है, कहलाते हैं
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

Click to show/hide

Answer :- ( C)

10. चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है
(a) इलेक्ट्रॉनिक
(b) इलेक्ट्रिकल
(c) मैकेनिकल
(d) टेक्निकल

Click to show/hide

Answer :- ( C)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

4 responses to “कम्प्यूटर का अर्थ (Meaning of Computer in Hindi)”

  1. […] अर्थ नहीं जानते लेकिन हम आपको बताएँगे कंप्यूटर शब्द का अर्थ क्या है ? Greek शब्द कंप्यूटर से आया है computer और latin […]

  2. pinky says:

    best information keep it up

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *