नोटपैड Notepad
- नमस्कार दोस्तों Welcome to our website :- ExamSector.Com में। दोस्तों इस पोस्ट की मदद से में आपको नोटपैड Notepad के बारे में बताऊंगा। नोटपैड Notepad का कंप्यूटर में किस तरह से उपयोग किया जाता है। नोटपैड Notepad का उपयोग बहुत ज्यादा कंप्यूटर पर किया जाता है नोटपैड Notepad यह सॉफ्टवेयर चलाने बहुत ही आसान है। तथा इसी कारण इसका उपयोग हर एक कंप्यूटर वाला करता है। नोटपैड Notepad हर एक text को सही font में ले आता है।
- यह एक सामान्य टैक्स्ट एडीटर है। नोटपैड का प्रयोग छोटे पत्रों, मेमोज एवं टैक्स्ट फाइलों को बनाने में किया जाता है, इस प्रोग्राम में टैक्स्ट फॉर्मेटिंग की सुविधा नहीं होती। नोटपैड की फाइलों का आकार 64 KB (kilobyte) से अधिक नहीं हो सकता। नोटपैड की फाइलों का विस्तारक (Extension).txt होता है। नोटपैड को प्रारम्भ करने की विधि निम्न प्रकार है।
(i) Start बटन को क्लिक कीजिए। इससे स्टार्ट मेन्यू खुल जाएगा।
(ii) स्टार्ट मेन्यू में माउस प्वॉइण्टर को All Programs विकल्प पर ले जाइए। इससे स्टार्ट मेन्यू के साइड (Side) में All Programs का सब-मेन्यू खुल जाएगा।
(iii) इस सब-मेन्यू में माउस प्वॉइण्टर को Accessories विकल्प पर ले जाइए। इससे Accessories का सब मेन्यू खुल जाएगा।
(iv) इस सब-मेन्यू में Notepad विकल्प को क्लिक कीजिए। इससे नोटपैड प्रोग्राम प्रारम्भ हो जाएगा।
नोटपैड प्रोग्राम प्रारम्भ होते ही आपकी स्क्रीन पर उसकी विण्डो खुल जाएगी, जिसमें आप नई टैक्स्ट फाइल बना सकते हैं या पुरानी टैक्स्ट फाइल को खोल सकते हैं।
नोटपैड विण्डो के भाग
नोटपैड की विण्डो को चार भागों में बाँटा गया है इन भागों का संक्षिप्त परिचय निम्न प्रकार है।
(i) टाइटल बार (Title Bar)
- नोटपैड विण्डो में सबसे ऊपर की पंक्ति इसका टाइटल बार होती है। इसमें इस प्रोग्राम का नाम दिखाया जाता है। यदि कोई डॉक्यूमेण्ट खुला हुआ है, तो उसका नाम भी इस बार में बाएँ कोने में दिखाया जाता है, नहीं तो ‘Untitled’ शब्द दिखाई पड़ता है।
(i) मेन्यू बार (Menu Bar)
- टाइटल बार के ठीक नीचे मेन्यू बार होता है, जिसमें कई मेन्यू नाम शामिल होते हैं। प्रत्येक मेन्यू नाम (Menu Name) एक पुल डाउन मेन्यू से सम्बन्धित होता है, जिसमें कई विकल्प होते हैं।
(ii) पाठ्य क्षेत्र (Text Area)
- स्क्रीन (विण्डो) का अधिकांश भाग एक आयताकार बॉक्स के रूप में मेन्यू बार के नीचे होता है, इसे पाठ्य क्षेत्र कहते हैं। टाइप किया हुआ या भरा हुआ पाठ्य इसी भाग में दिखाई पड़ता है।
(iv) कर्सर (Cursor)
- पाठ्य क्षेत्र में एक खड़ी लाइन (I) के आकार का कर्सर होता है, जिससे कुंजी पटल पर टाइप किए जाने वाले पाठ्य की स्थिति का संकेत मिलता है। आप तीर के चिह्न वाले बटनों का प्रयोग करके इसको पाठ्य की सीमा में इच्छित स्थान पर कहीं भी ले जा सकते हैं। इसी तरह माउस प्वॉइण्टर को विण्डो में कहीं भी क्लिक करके आप कर्सर को एक बार में ही वहाँ ले जा सकते हैं। यदि नोटपैड की फाइल में पाठ्य अधिक है, जो एक बार में स्क्रीन पर दिखाई नहीं दे सकता, तो उस विण्डो में अपने आप ही ऊर्ध्वाधर (Vertical) स्क्रॉल बार बन जाता है, जिसकी सहायता से आप पाठय पर ऊपर-नीचे जा सकते हैं।
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )