कंप्यूटर के मुख्य भाग (Parts of Computer in Hindi)
कम्प्यूटर के भाग (Parts of Computer in Hindi)
- प्रत्येक कम्प्यूटर के निम्न मुख्य भाग होते हैं _
- इनपुट इकाई
- आउटपुट इकाई
- सेण्ट्रल प्रोसेसिंग इकाई
- मैमोरी इकाई
1. इनपुट इकाई :-
- इनपुट उपकरणों का कार्य यह है कि हम अपनी भाषा में उन्हें जो भी डाटा या आदेश देते हैं, उसे बाइनरी कोड (Binary Code) में बदलकर कम्प्यूटर (अर्थात् CPU) में भेज देते हैं। किसी इनपुट साधन द्वारा निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं
- यूजर द्वारा दिए गए डाटा को कम्प्यूटर सिस्टम को उपलब्ध कराना।
- यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को प्राप्त करना। यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को कम्प्यूटर द्वारा स्वीकार किए जाने वाले रूप में बदलना।
- आधुनिक कम्प्यूटरों में की-बोर्ड, माउस, ट्रैक बॉल, जॉयस्टिक, लाइटपैन, स्कैनर, ऑप्टिकल रीडर आदि इनपुट के प्रचलित साधन हैं।
2. आउटपुट इकाई :-
- आउटपुट उपकरण कम्प्यूटर से प्राप्त होने वाले परिणामों को, जो बाइनरी कोड में होते हैं, हमारे लिए उचित संकेतों या भाषा तथा चित्रों में बदलकर हम उपलब्ध कराते हैं। किसी आउटपुट साधन द्वारा निम्नलिखित कार्य किए जाते है .
- कम्प्यूटर सिस्टम द्वारा दिए गए परिणामों को यूजर को दिखाना। कम्प्यूटर ऑपरेटर को संकेतों की जानकारी देना।
- कम्प्यूटर द्वारा दिए गए परिणामों को सेकण्डरी स्टोरेज इकाई में स्टार करना। किसी भी प्रकार की सूचना और सन्देशों को तुरन्त ही अब करना।
3. सेण्ट्रल प्रोसेसिंग ईकाई :-
- सेन्टल प्रोसेसिंग ईकाई ही वास्तविक कम्प्यूटर है। यही कम्प्युटर का मस्तिष्क और हृदय है। कम्प्यूटर में किए जाने वाले सभी काम सेण्ट्रल प्रोसेसिंग ईकाई (Central Processing Unit, CPU) द्वारा ही किए जाते हैं। Personal Computer के CPU में एक छोटा-सा माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) होता है। इस पर तीन भागों का परिपथ (Circuit) होता है। जैसे—कण्ट्रोल ईकाई (Control Unit, CU), अंकगणितीय तथा तार्किक इकाई (Arithmetic and Logic Unit, ALU) और रजिस्टर (Register)।
- सेण्ट्रल प्रोसेसिंग ईकाई दो महत्त्वपूर्ण भागों से मिलकर बनती है जो निम्न है
(i) अंकगणितीय तथा तार्किक इकाई (Arithmetic and Logic Unit, ALU) – यह इकाई CPU के लिए सभी प्रकार की अंकगणितीय क्रियाएँ (जोड़ना, घटाना, गुणा करना तथा भाग देना) और तुलनाएँ (दो संख्याओं में यह बताना कि कौन-सी छोटी या बड़ी है या दोनों बराबर हैं) करती है। यह कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक परिपथों से बनी होती है, जिनमें एक ओर से कोई दो संख्याएँ भेजने पर दूसरी ओर उनका योग, अन्तर, गुणनफल या भागफल प्राप्त हो जाता है। इसमें सारी क्रियाएँ बाइनरी पद्धति (Binary System) में की जाती हैं। प्राप्त होने वाली संख्याओं तथा क्रियाओं के परिणामों को अस्थायी रूप से स्टोर करने या रखने के लिए इसमें कई विशेष बाइटें होती हैं, जिन्हें रजिस्टर (Register) कहा जाता है।
(ii) कण्ट्रोल इकाई (Control Unit, CU) — इस भाग का कार्य बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। यह कम्प्यूटर के सभी भागों के कार्यों पर नजर रखता है और उनमें परस्पर समन्वय बैठाने के लिए उचित आदेश भेजता है। इसका सबसे प्रमुख और पहला कार्य यह है कि हम जिस प्रोग्राम का पालन कराना चाहते हैं, यह उसे मैमोरी में से क्रमशः पढ़कर उसका विश्लेषण ” (Analysis) करता है और उसका पालन कराता है। किसी आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह कम्प्यूटर के दूसरे सभी भागों को उचित निर्देश – जारी करता है।
CPU के कार्य —
CPU के प्रमुख कार्य निम्न हैं –
- निर्देशों तथा डेटा को मुख्य मैमोरी से रजिस्टर्स में स्थानान्तरित (Transfer) करना।
- निर्देशों का क्रमिक रूप से क्रियान्वयन (Execution) करना।
- आवश्यकता पड़ने पर आउटपुट डेटा को रजिस्टर्स से मुख्य मैमोरी में स्थानान्तरित करना।
4. मैमोरी इकाई :-
- मैमोरी कम्प्यूटर का वह भाग है जो डाटा तथा निर्देशों को संग्रहित करती है। कम्प्यूटर की मैमोरी आधुनिक कम्प्यूटरों के मूल कार्यों में से एक अर्थात् सूचना स्टोरेज (Information Storage) की सुविधा प्रदान करती है।
- यह कम्प्यूटर के CPU का एक भाग होती है और उससे मिलकर सम्पूर्ण कम्प्यूटर बनाती है। इसके पास दो प्रकार की मैमोरी होती है प्राथमिक मैमोरी व सेकेण्डरी मैमोरी। प्राथमिक मैमोरी CPU से सीधे जुड़ी होती है और उसमें स्टोर डाटा को लगातार पढ़ती रहती है और उनका पालन कराती है। सेकेण्डरी मैमोरी CPU से बाहर होती है और इसमें डाटा स्टोर करने की क्षमता प्राथमिक मैमोरी से अधिक होती है।
इने भी जरूर पढ़े –
कंप्यूटर नोट्स हिंदी में |
{ *All PDF* } Computer {कम्प्यूटर} PDF |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
{ All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
Basic Computer Question-Annswer in Hindi
1. ……….. से कम्प्यूटर बनाया जाता है।
(a) सर्किट आरेख
(b) सॉफ्टवेयर और कार्यक्रम
(c) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर और सर्किट
Click to show/hide
2. सी पी यू (CPU) का मतलब है।
(a) केन्द्रीय कार्यक्रम इकाई
(b) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग इकाई
(c) केन्द्रीय योजना इकाई
(d) केन्द्रीय प्रगति इकाई
Click to show/hide
3. इनमें से कौन-सा कम्प्यू टर का दिमाग है?
(a) Bus
(b) CPU
(c) Monitor
(d) Hard disk
Click to show/hide
4. इनमें से किस कारण से कम्प्यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है?
(a) क्षमता वृद्धि के कारण
(b) नवीन कार्यक्षेत्रों के कारण
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) घटती क्षमता के कारण
Click to show/hide
5. कम्प्यूटर का उपयोग विविध प्रकृति के कार्यों में क्यों किया जाने लगा?
(a) इसकी क्षमताओं से
(b) इसकी विशेषताओं से
(c) इसकी तीव्र गति से
(d) ये सभी
Click to show/hide
6. कम्प्यूटर युक्ति द्वारा आँकड़ों (Data) को क्रिया में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(a) गणितीय क्रिया में
(b) तार्किक क्रिया में
(c) मैनिपुलेटिव क्रिया में
(d) ये सभी
Click to show/hide
7. इनमें से क्या कम्प्यूटर का गुण नहीं है?
(a) गति
(b) शुद्धता
(c) विश्वसनीयता
(d) अविश्वसनीय
Click to show/hide
8. कम्प्यूटर के किस भाग द्वारा आँकड़ों की प्रोसेसिंग की जाती है?
(a) ALU
(b) मैमोरी
(c) CPU
(d) कण्ट्रोल यूनिट
Click to show/hide
9. वे कम्प्यूटर जो आकार में बहुत बड़े होते हैं तथा जिनकी संग्रह क्षमता भी अधिक होती है, कहलाते हैं
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
Click to show/hide
10. चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है
(a) इलेक्ट्रॉनिक
(b) इलेक्ट्रिकल
(c) मैकेनिकल
(d) टेक्निकल
Click to show/hide