REET Exam राजस्थान जीके प्रैक्टिस सेट-12:- परीक्षा से पहले राजस्थान जीके के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
नमस्कार दोस्तों —
आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।
आज की हमारी इस पोस्ट में हम REET Exam प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाई गई हैं !
आप सब का स्वागत है examsector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा Rajasthan REET Exam को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने एक बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप के आगामी परीक्षा Rajasthan REET के लिये अति महत्वपूर्ण है। अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
मेरे द्वारा इस लेख में Rajasthan की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 20 अति महत्वपूर्ण Rajasthan Gk के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।
Rajasthan GK in Hindi for REET Exam Set – 12
rajasthan ka swatantrata sangram question
1. 1916 ई. में किसके आग्रह पर विजयसिंह पथिक (भूपसिंह) बिजौलिया किसान आन्दोलन से जुड़े?
(A) साधु सीतारामदास
(B) फतेहकरण चारण
(C) ब्रह्मदेव
(D) ठाकरी पटेल
Click to show/hide
2. ‘ऊपरमाल किसान पंचबोर्ड की स्थापना की गई—
(A) 1915
(B) 1916
(C) 1917
(D) 1918
Click to show/hide
3. किस समाचार-पत्र ने बिजौलिया किसान आन्दोलन को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया?
(A) नवज्योति
(B) राजस्थान केसरी
(C) तरुण राजस्थान
(D) प्रताप
Click to show/hide
4. बिजौलिया के किसानों की माँगों के औचित्य की जाँच करने हेतु गठित आयोग—
(A) ट्रेंच आयोग
(B) बिन्दुलाल भट्टाचार्य आयोग
(C) मेहता आयोग
(D) हॉलैण्ड आयोग
Click to show/hide
5. बिजोलिया किसान आन्दोलन से विजयसिंह पथिक के अलग होने पर आन्दोलन का नेतृत्व किसने संभाला?
(A) जमनालाल बजाज व हरिभाऊ उपाध्याय
(B) साधु सीतारामदास व ब्रह्मदेव
(C) फतेहकरण चारण व साधु सीतारामदास
(D) जमनालाल बजाज व ब्रह्मदेव
Click to show/hide
6. बेगूं किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया–
(A) रामनारायण चौधरी
(B) विजयसिंह पथिक
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) भोगीलाल पण्डया
Click to show/hide
7. नानजी व ठाकरी पटेल का सम्बन्ध किस किसान आन्दोलन से था—
(A) बेगूं
(B) अलवर
(C) बिजौलिया
(D) बूंदी
Click to show/hide
8. किस आन्दोलन के दौरान जागीरदार व किसानों के मध्य हुए समझौते को बोल्शेविक की संज्ञा दी गई—
(A) अलवर किसान आन्दोलन
(B) बेगूं किसान आन्दोलन
(C) बिजौलिया किसान आन्दोलन
(D) दूधवा-खारा किसान आन्दोलन
Click to show/hide
9. ‘ट्रेंच आयोग’ का गठन किस आन्दोलन के दौरान किया गया?
(A) बिजौलिया
(B) अलवर
(C) बूंदी
(D) बेगूं
Click to show/hide
10. किस रियासत के किसानों ने खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाने वाले सूअरों को मारने पर प्रतिबंध होने पर 1921 में आन्दोलन किया—
(A) मारवाड़
(B) मेवाड़
(C) जयपुर
(D) अलवर
Click to show/hide
11. किस आन्दोलन के दौरान 2 अप्रैल, 1932 को झण्डा गीत गाते समय गोली मारने से नानक भील की मृत्यु हो गई—
(A) मेव किसान आन्दोलन
(B) बिजौलिया किसान आन्दोलन
(C) भील आन्दोलन
(D) बूंदी किसान आन्दोलन
Click to show/hide
12. 1926 ई. को प्रारम्भ हुए बूंदी किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया-
(A) अभिन्न हरि
(B) प. नयनूराम शर्मा
(C) श्रीराम शर्मा
(D) नानक भील
Click to show/hide
13. अलवर व भरतपुर रियासत के मेव किसानों द्वारा 1932 ई. में प्रारम्भ किये गये किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) डॉ. मोहम्मद अली
(B) अली बेग
(C) संत लालदास
(D) मेहराब खाँ
Click to show/hide
14. नीमूचणा हत्याकाण्ड, जिसे गाँधीजी ने ‘दूसरा जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड’ कहा है, कब हुआ—
(A) 14 मई, 1925
(B) 14 मई, 1926
(C) 14 जुलाई, 1925
(D) 14 जुलाई, 1926
Click to show/hide
15. बेगूं ठिकाना जहाँ 1921 को रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में किसान आन्दोलन हुआ था, वर्तमान में किस जिले में स्थित है?
(A) भीलवाड़ा
(B) चित्तौड़गढ़
(C) उदयपुर
(D) बाँसवाड़ा
Click to show/hide
16. किस आन्दोलन का मामला प्रश्न के माध्यम से ब्रिटेन के हाऊस ऑफ कामन्स में उठाया गया—
(A) बिजौलिया किसान आन्दोलन
(B) बेंगू किसान आन्दोलन
(C) दूधवा खारा किसान आन्दोलन
(D) सीकर किसान आन्दोलन
Click to show/hide
17. किस स्वतंत्रता सेनानी ने ‘मारवाड़ की दशा’ व ‘पोपाबार्ड की पोल’ नामक पेम्पलेटों के माध्यम से जागीरदारों के जुल्मों को उजागर किया—
(A) भंवरलाल सर्राफ
(B) बालमुकुन्द बिस्सा
(C) जयनारायण व्यास
(D) ज्वाला प्रसाद
Click to show/hide
18. डाबड़ा हत्याकाण्ड कब घटित हुआ है?
(A) 13 मार्च, 1947
(B) 14 मई, 1925
(C) 28 मार्च, 1942
(D) 13 अगस्त, 1934
Click to show/hide
19. आदिवासियों को संगठित करने व उनमें व्याप्त कुरीतियों को मिटाने हेतु सम्प सभा की स्थापना किसने की?
(A) मोतीलाल तेजावत
(B) गोकुलभाई भट्ट
(C) भोगीलाल पण्ड्या
(D) गोविन्द गिरि
Click to show/hide
20. ‘एकी आन्दोलन’ के प्रणेता थे–
(A) गोविन्द गिरि
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) मामा बालेश्वर
(D) भोगीलाल पण्डया
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
REET Exam के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )
- Rajasthan Previous Years Exam Papers
इनको भी जरुर Download करे :-