Rajasthan gk online Test

Rajasthan gk mcq in hindi Part = 2

नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है examsector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए  ExamSector की टीम ने एक बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा के लिये अति महत्वपूर्ण है। अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

1.- निम्न में से कौनसा पाकिस्तानी शहर भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के सर्वाधिक निकट है
(1) कराची
(2) हैदराबाद
(3) लाहौर
(4) मुल्तान

Click to show/hide

उत्तर (3) लाहौर    

2.- राजस्थान की पश्चिमी सीमा का कितना भाग पाकिस्तान से जुड़कर अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है?
(1) 1050 किमी.
(2) 1000 किमी.
(3) 2000 किमी.
(4) 1070 किमी.

Click to show/hide

उत्तर (4) 1070 किमी.  

3.- राजस्थान के अक्षांशीय विस्तार के कारण दक्षिण से उत्तर तक तापक्रम में कितना अन्तर होता है?
(1) 7° सेल्शियस
(2) 10° सेल्शियस
(3) 8 सेल्शियस
(4) 9° सेल्शियस

Click to show/hide

उत्तर (4) 9° सेल्शियस   

4.- राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित है?
(1) उत्तर में
(2) पश्चिम में
(3) दक्षिण-पश्चिम में
(4) उत्तर-पश्चिम में

Click to show/hide

उत्तर (4) उत्तर-पश्चिम में  

5.- राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चार जिले स्थित हैं, इनमें से से न्यूनतम सीमा किस जिले की है?

(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) बीकानेर
(4) श्रीगंगानगर

Click to show/hide

  उत्तर (3) बीकानेर  

6.- राजस्थान राज्य के दक्षिण और उत्तरी छोर के मध्य अक्षांशीय विस्तार है
(1) 7 डिग्री 9 मिनट
(2) 5 डिग्री 12 मिनट
(3) 4 डिग्री 16 मिनट
(4) 7 डिग्री 41 मिनट

Click to show/hide

उत्तर (1) 7 डिग्री 9 मिनट  

7.- रेडिक्लिफ रेखा (राजस्थान की 1070 किमी. लम्बी सीमा से लगी हुई) का अन्तिम छोर बाड़मेर का कौनसा गाँव है?
(1) शाहगढ़
(2) रामगढ़
(3) लालगढ़
(4) कुशलगढ़

Click to show/hide

उत्तर (1) शाहगढ़  

8.- राजस्थान की क्षेत्रफल की दृष्टि से अधिकांश बड़े जिले स्थित हैं
(1) पश्चिमी क्षेत्र में
(2) उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में
(3) पूर्वी क्षेत्र में
(4) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

  उत्तर (1) पश्चिमी क्षेत्र में 

9.- राजस्थान का वह जिला, जिसकी सीमा अन्तर्राज्यीय दो-दो सीमावर्ती राज्यों से मिलती हैं?
(1) भरतपुर
(2) हनुमानगढ़
(3) 1 एवं 2 दोनों
(4) बीकानेर

Click to show/hide

  उत्तर (3) 1 एवं 2 दोनों 

10.- राजस्थान का दक्षिण में विस्तार बाँसवाड़ा के किस स्थान तक है?
(1) कोणा गाँव
(2) बोरकुण्ड गाँव (कुशलगढ़)
(3) सिलान गाँव
(4) भीमसर

Click to show/hide

  उत्तर (2) बोरकुण्ड गाँव (कुशलगढ़)  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *