Rajasthan Patwari Gk Question in Hindi

Rajasthan Patwari Gk Question in Hindi

Q. भारत में राजस्थान की भौगोलिक स्थिति है-
उत्तर- उत्तर पश्चिमी भाग
Q. ‘भोराट’ कहा जाने वाला पठार किस जिले में स्थित है-
उत्तर- उदयपुर
Q. राजस्थान में औसत वर्षा होती है।
उत्तर- 57.51 सेमी.
Q. ‘सोम’ नदी निकलती है-
उत्तर- बीछामेड़ा उदयपुर
Q. कालीबंगा अवशेष जिस नदी के किनारे पर मिले है, वह है-
उत्तर- सरस्वती
Q. ‘सूड प्रबन्ध’ के लेखक है-
उत्तर- कुम्भा
Q. उत्तर- महमूद लोदी एवं हसन खाँ
202. नरेन्द्र मण्डल के प्रथम अध्यक्ष थे-
उत्तर- जयसिंह
Q. मेवाड़ के शासकों ने स्वयं को दीवान कहा-
उत्तर- एकलिंगनाथजी
Q. जयपुर के शासक जिसने छः वेधशालाओं का निर्माण कराया-
उत्तर- जयसिंह-ना…
Q. बेगूं किसान आन्दोलन के नेता जो शहीद हुये-
उत्तर- किरपाजी
Q. अंग्रेज कप्तान जिसका शव आउवा किले के बाहर लटका दिया गया-
उत्तर- मॉकमेसन
Q. ‘राजस्थान जाट-क्षत्रिय सभा’ की स्थापना हुई-
उत्तर- 1931
Q. ‘एकी’ आन्दोलन प्रारम्भ किया-
उत्तर- मोतीलाल तेजावत
Q. ‘अखण्ड भारत’ समाचार पत्र का प्रकाशन किया-
उत्तर- जयनारायण व्यास
Q. ‘खेराडी’ बोली जिस क्षेत्र में प्रचलित है-
उत्तर- टोंक-भीलवाड़ा
Q. ‘किरतार बावनी’ के लेखक है-
उत्तर- दुरसा आढा
Q. ‘तोरावाटी’ है-
उत्तर- ढूंढाड़ी बोली
Q. ‘उदेई’ प्रयुक्त होता है-
उत्तर- दीमक हेतु
Q. ‘अगेती एवं पछेती’ शब्द प्रयुक्त होते है-
उत्तर- जल्दी एवं विलम्बित बीजाई
Q. ‘रेवड़’ है-
उत्तर- पशुओं का झुण्ड
Q. ‘आढ़तिया’ होता है-
उत्तर- दलाल
Q. प्रमुख लोक देवता जिसने जीवित समाधि ली-
उत्तर- रामदेवजी
Q. संत दरियावजी का संबंध है-
उत्तर- रामस्नेही मत
Q. आवरी माता का मंदिर है-
उत्तर- निकुम्भ
Q. ऋषि पंचमी मनायी जाती है-
उत्तर- भाद्रपद शुक्ला -5
Q. ‘सुगन्ध दशमी’ पर्व है-
उत्तर- जैनियों का
Q. ‘मेंड़ता का बलदेव पशु मेला’ लगता है-
उत्तर- चेत्र 1 से पूर्णिमा ।
Q. ‘तारकीन का उर्स’ मेला लगता है-
उत्तर- नागौर
Q. राजस्थान के प्रमुख कहानीकार है-
उत्तर- लक्ष्मी कुमारी चूंडावत रानी जी
Q. साहित्य अकादमी पुरस्कृत कृति ‘पगफेरो’ रचना है-
उत्तर- मणि मधुकर
Q. ‘राजस्थानी शब्दकोश’ का निर्माण किया-
उत्तर- सीताराम लालस
Q. ‘कच्छी घोड़ी’ है-
उत्तर- व्यावसायिक नृत्य
Q. ‘तुरकिलंगी’ लोक नाट्य के रचनाकार-
उत्तर- शाहअली और तुक्कनगीर

इने भी जरूर पढ़े –

Rajasthan Patwari GK 2021 Question Answer Hindi

1.- निम्न में से कौनसा पाकिस्तानी शहर भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के सर्वाधिक निकट है
(1) कराची
(2) हैदराबाद
(3) लाहौर
(4) मुल्तान

Click to show/hide

उत्तर (3) लाहौर

2.- राजस्थान की पश्चिमी सीमा का कितना भाग पाकिस्तान से जुड़कर अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है?
(1) 1050 किमी.
(2) 1000 किमी.
(3) 2000 किमी.
(4) 1070 किमी.

Click to show/hide

उत्तर (4) 1070 किमी.

3.- राजस्थान के अक्षांशीय विस्तार के कारण दक्षिण से उत्तर तक तापक्रम में कितना अन्तर होता है?
(1) 7° सेल्शियस
(2) 10° सेल्शियस
(3) 8 सेल्शियस
(4) 9° सेल्शियस

Click to show/hide

उत्तर (4) 9° सेल्शियस

4.- राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित है?
(1) उत्तर में
(2) पश्चिम में
(3) दक्षिण-पश्चिम में
(4) उत्तर-पश्चिम में

Click to show/hide

उत्तर (4) उत्तर-पश्चिम में

5.- राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चार जिले स्थित हैं, इनमें से से न्यूनतम सीमा किस जिले की है?
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) बीकानेर
(4) श्रीगंगानगर

Click to show/hide

उत्तर (3) बीकानेर

6.- राजस्थान राज्य के दक्षिण और उत्तरी छोर के मध्य अक्षांशीय विस्तार है
(1) 7 डिग्री 9 मिनट
(2) 5 डिग्री 12 मिनट
(3) 4 डिग्री 16 मिनट
(4) 7 डिग्री 41 मिनट

Click to show/hide

उत्तर (1) 7 डिग्री 9 मिनट

7.- रेडिक्लिफ रेखा (राजस्थान की 1070 किमी. लम्बी सीमा से लगी हुई) का अन्तिम छोर बाड़मेर का कौनसा गाँव है?
(1) शाहगढ़
(2) रामगढ़
(3) लालगढ़
(4) कुशलगढ़

Click to show/hide

उत्तर (1) शाहगढ़

8.- राजस्थान की क्षेत्रफल की दृष्टि से अधिकांश बड़े जिले स्थित हैं
(1) पश्चिमी क्षेत्र में
(2) उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में
(3) पूर्वी क्षेत्र में
(4) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर (1) पश्चिमी क्षेत्र में

9.- राजस्थान का वह जिला, जिसकी सीमा अन्तर्राज्यीय दो-दो सीमावर्ती राज्यों से मिलती हैं?
(1) भरतपुर
(2) हनुमानगढ़
(3) 1 एवं 2 दोनों
(4) बीकानेर

Click to show/hide

उत्तर (3) 1 एवं 2 दोनों

10.- राजस्थान का दक्षिण में विस्तार बाँसवाड़ा के किस स्थान तक है?
(1) कोणा गाँव
(2) बोरकुण्ड गाँव (कुशलगढ़)
(3) सिलान गाँव
(4) भीमसर

Click to show/hide

उत्तर (2) बोरकुण्ड गाँव (कुशलगढ़)


इने भी जरूर पढ़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *