Rajasthan Patwari Gk Quiz in Hindi 

Rajasthan Patwari Gk Quiz in Hindi 

Q. राजस्थान में भेड़ों की कितनी नस्लें पाई जाती है-
उत्तर- आठ
Q. जनजाति वर्ग की आबादी के अनुसार राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है-
उत्तर- छठा
Q. राजस्थान में जनजातियों में संख्या की दृष्टि से दूसरे नम्बर पर है-
उत्तर- भील ( प्रथम- meena )
Q. संस्कार की संख्या कुल कितनी है-
उत्तर- सोलह
Q. भील जनजाति में ‘कछावु’ कौन पहनता है-
उत्तर- महिलाएँ
Q. रामस्नेही सम्प्रदाय अपना ‘फूलडोल महोत्सव’ किस स्थान पर मनाते है-
उत्तर- शाहपुर भीलपाठ)
Q. ‘थेवा कला’ का केन्द्र है-
उत्तर- प्रतापगढ़
Q. किस शासक के शासन काल में कोटा में दशहरा मेला लगना प्रारम्भ हुआ-
उत्तर- माधोसिंह
Q. ‘तगड़ी’ क्या है-
उत्तर- आभूषण कमर
Q. ‘गणगौर त्यौहार’ कितनी अवधि तक मनाया जाता है-
उत्तर- 18 दिन
Q. शाहजहाँ के पुत्रों में हुए उत्तराधिकारी युद्ध में औरंगजेब ने मेवाड़ के किस महाराणा से सहयोग प्राप्त करने का प्रयास किया-
उत्तर- राजसिंह
Q. संगीत ज्ञान के कारण कुम्भा को उपाधि प्राप्त हुई-
उत्तर- अभिनव भरताचार्य
Q. किस स्थान पर सवाई जयसिंह ने वेद्य शाला का निर्माण किया-
उत्तर- . मथुरा
Q. राजस्थान की अपवाह प्रणाल को कितने भागों में बाँटा जाता है
उत्तर- तीन
Q. राजस्थान सभ्यता के किस स्थल पर सबसे प्रथम बार हल से जुते हुए खेत के साक्ष्य
प्राप्त हुए-
उत्तर- कालीबंगा
Q. किस युद्ध में मेवाड़ के महाराणा साँगा ने बाबर की सेना को हराया-
उत्तर- बयाना
Q. आहड़ संस्कृति के लोग किस धातु से परिचित नहीं थे-
उत्तर- लोहा
Q. अकबर ने अपनी 1570 ई. की नागौर यात्रा के पश्चात् जोधपुर दुर्ग किसको सौंपा-
उत्तर- मोटा राजा उदय सिंह
Q. 1936 में मेघाराम ने बीकानेर प्रजामण्डल की स्थापना किस स्थान पर की थी
उत्तर- बीकानेर
Q. 165. सिरोही का राजस्थान संघ में विलय कितने चरणों में पूर्ण हुआ-
उत्तर- दो (आषु व देलवाड़ा क्षेत्रों में)
Q. मेवाड़ के महाराणा भूपालसिंह किस वर्ष में राजस्थान के महाराज प्रमुख बने-
उत्तर- 1949 में .
Q. किस वर्ष, तिथि एवं मास में अजमेर का विलय राजस्थान में हुआ था-
उत्तर- 1 नवम्बर, 1956
Q. कोटा और बून्दी का क्षेत्र राजस्थान में कहलाता है-
उत्तर- हाड़ोती
Q. किसकी ‘जल दुर्ग’ के रूप में पहचान है-
उत्तर- गागरोन दुर्ग
Q. मीरा ने अपना अन्तिम समय किस स्थान पर बिताया था-
उत्तर- द्वारिका
Q. जाम्भोजी के 29 नियमों का पालन करने वाले अनुयायी कहलाये-
उत्तर- विश्नोई
Q. पशुपक्षियों को महत्व देने वाली चित्र शैली है –
उत्तर- बून्दी
Q. निहालचन्द किस चित्र शैली का चित्रकार था –
उत्तर- किशनगढ़ (बी – हमी
Q. मत्स्य का सर्वप्रथम उल्लेख आता है-
उत्तर- महाभारत
Q. शिबि जनपद का उल्लेख का सर्वप्रथम स्त्रोत है-
उत्तर- शिलालेख
Q. देलवाड़ा मंदिर परिसर में मन्दिरों की कुल संख्या है-
उत्तर- तीन NMENT
Q. कुम्भा द्वारा निर्मित कीर्ति स्तम्भ कितनी मंजिलों का है-
उत्तर- 9 मंजिल
Q. जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए गोविन्द गिरी किस संस्था की स्थापना की –
उत्तर- सम्प सभा (1883 में सिरोही में)
Q. ‘एकी आन्दोलन’ किसके नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया था –
उत्तर- मोतीलाल तेजावत (1१1 में)
Q. ‘चांवड शैली’ की चित्रकला किसके शासन काल में प्रारम्भ हुई-
उत्तर- प्रताप
Q. राजस्थान के खारे पानी की सबसे बड़ी झील है-
उत्तर- सांभर झील
Q. ‘घूमर नृत्य’ के समय कौन-से बाद्य यंत्रों की आवश्यकता होती है-
उत्तर- ढोलक और मंजीरा
Q. ‘कच्ची घोड़ी’ नृत्य करते है-
उत्तर- केवल पुरुष
Q. रावणहत्था क्या है-
उत्तर- वाद्य यंत्र
Q. डूंगरपुर में बोली जाने वाली बोली कहलाती है-
उत्तर- वागड़ी
Q. कौन-सा शासक है, जिसने राजस्थान में गलीचा बनाने में पहल की-
उत्तर- बीकानेर का रायसिंह
Q. ‘नमदे’ निर्माण का प्रमुख केन्द्र है-
उत्तर- टोंक
Q. ‘नागौर मेला’ मुख्यतः है
उत्तर- पशु मेला
Q. ‘मरू उत्सव’ मनाया जाता है
उत्तर- जैसलमेर
Q. गाँव मुकाम में जामेश्वर मेला वर्ष में कितनी बार लगता है-
उत्तर- दो
Q. महाराणा जगतसिंह द्वारा 17वीं शताब्दी में निर्मित जग-निवास को किस होटल में
परिवर्तित कर दिया गया है
उत्तर- लेक पैलेस
Q. कोटा-बून्दी मार्ग पर देवपुर गाँव के निकट 1683 में निर्मित छतरी के स्तम्भों की संख्या कितनी है-
उत्तर- 84
Q. अलवर जिले का स्थान जो प्रोजेक्ट टाइगर योजना में सम्मिलित किया गया है-
उत्तर- सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
Q. 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान राज्य का आबादी का घनत्व प्रति वर्ग किलो मीटर कितना था-
उत्तर- 265

इने भी जरूर पढ़े –

Rajasthan Patwari Exam Question Answer in Hindi 

1. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौनसा है?
(1) हनुमानगढ़
(2) करौली
(3) धौलपुर
(4) दौसा

Click to show/hide

  answer- (3) धौलपुर  

2. राजस्थान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(1) जॉर्ज थॉमस
(2) कर्नल जेम्स टॉड
(3) कर्नल जॉर्ज टॉड
(4) प्रतापसिंह

Click to show/hide

    उत्तर (2) कर्नल जेम्स टॉड  

3. राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है?
(1) श्रीगंगानगर
(2) बाँसवाड़ा
(3) धौलपुर
(4) जैसलमेर

Click to show/hide

    उत्तर (1) श्रीगंगानगर  

4. राजस्थान का वह जिला, जिसकी सीमा अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्यीय दोनों है, वह है
(1) बाड़मेर
(2) श्रीगंगानगर
(3) 1 एवं 2 दोनों
(4) बीकानेर

Click to show/hide

    उत्तर (3) 1 एवं 2 दोनों 

5. राजस्थान में कुल जिलों की संख्या कितनी है?
(1) 28
(2) 31
(3) 33
(4) 35

Click to show/hide

    उत्तर (3) 33  

6. देश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल की दृष्टि से) है?
(1) मध्यप्रदेश
(2) उत्तर प्रदेश
(3) आन्ध्र प्रदेश
(4) राजस्थान

Click to show/hide

  उत्तर (4) राजस्थान  

7. कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित शहर है?
(1) अँगरपुर
(2) उदयपुर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) बाँसवाड़ा

Click to show/hide

  उत्तर (4) बाँसवाड़ा  

8. जैसलमेर जिले की पाकिस्तान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है?
(1) 168 किमी.
(2) 264 किमी.
(3) 464 किमी.
(4) 368 किमी.

Click to show/hide

  उत्तर (3) 464 किमी.  

9. राज्य के निम्न में से किस जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा न्यूनतम है?
(1) भीलवाड़ा
(2) सीकर
(3) जयपुर
(4) बाड़मेर

Click to show/hide

  उत्तर (4) बाड़मेर  

10. राजस्थान के किस जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक है?
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) झालावाड़

Click to show/hide

  उत्तर (4) झालावाड़  


इने भी जरूर पढ़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *