REET Exam सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट-8:- परीक्षा से पहले सामान्य विज्ञान के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें ! | ExamSector
REET Exam सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट-8:- परीक्षा से पहले सामान्य विज्ञान के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !

REET Exam सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट-8:- परीक्षा से पहले सामान्य विज्ञान के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !

नमस्कार दोस्तों —

आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।

आज की हमारी इस पोस्ट में हम REET Exam प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाई गई हैं !

आप सब का स्वागत है examsector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा Rajasthan REET Exam को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने एक बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप के आगामी परीक्षा Rajasthan REET के लिये अति महत्वपूर्ण है। अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

मेरे द्वारा इस लेख में Rajasthan की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 25 अति महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।

REET Exam General Science in Hindi Online Practice Set – 8

Q.1 : एक व्य्शक मनुष्य के शरीर मे हड़ियो की कुल संख्या कितनी होती है ?
(a) 206
(b) 202
(c) 204
(d) 200
Answer : 206
Q.2 : मनुष्य मैं बाल्यवस्था मे हड़ियो की कुल संख्या कितनी होती है ?
(a)209
(b) 204
(c) 208
(d) 278
Answer : 208
Q.3 : मनुष्य के सिर मे कुल हड़ियो की संख्या कितनी होती है ?
(a) 25
(b) 23
(c) 27
(d) 29
Answer : 29
Q.4 : प्रारंभ मे रीढ की कुल हड़ियो की संख्या कितनी होती है ?
(a) 38
(b) 33
(c) 30
(d) 29
Answer : 33
Q.5 : विकसित होने पर रीढ कि कुल हडियो की संख्या कितनी होती है ?
(a) 29
(b) 26
(c) 21
(d) 32
Answer : 26
Q.6 : विटामिन -A की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है ?
(a) एनीमिया
(b) पेलाग्रा
(c) रतोंधी
(d) बेरी-बेरी
Answer : रतोंधी
Q.7 : विटामिन-B की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है ?
(a) स्कर्वी
(b) रतोंधी
(c) बेरी-बेरी
(d) रिकेट्स
Answer : बेरी-बेरी
Q.8 : विटामिन C की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है ?
(a) स्कर्वी
(b) रंतोधी
(c) बेरी-बेरी
(d) एनीमिया
Answer : स्कर्वी
Q.9 : विटामीन- D की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है ?
(a) रक्त का थक्का बनाना
(b) रिकेट्स
(c) स्कर्वी
(d) उपरोक्त सभी
Answer : रिकेट्स
Q.10 : विटामिन-E की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है ?
(a) जनन शक्ति का कम हो जाना
(b) रक्त का थक्का ना बनना
(c) मलेरिया
(d) रिकेट्स
Answer : जनन शक्ति का कम हो जाना
Q.11 : विटामिन-K की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है ?
(a) पांडुरोग
(b) रक्त का थक्का ना बनना
(c) बेरी-बेरी रोग
(d) उपयुक्त मैं से कोई नही
Answer : रक्त का थक्का ना बनना
Q.12 : बीज सुधार का प्रमुख उद्देश्य क्या होता है ?
(a) संवेदनशील
(b) अनुकूलन
(c) अधिक उपज
(d) कीट प्रतिरोधकता
Answer : अधिक उपज
Q.13 : चावल की उन्नत किस्म कौन-सी है ?
(a) पूसा ज्वाला
(b) क्रान्ति
(c) पूसा बासमती
(d) पूसा बोल्ड
Answer : पूसा बासमती
Q.14 : पौधो को हाइड्रोजन की प्राप्ति किससे होती है ?
(a) जल से
(b) अग्नि से
(c) वायु से
(d) ओक्सिजन से
Answer : जल से
Q.15 : शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण मे लगभग कितना समय लगता है ?
(a) 29 सैकंड
(b) 21 सैकड
(c) 20 सैकंड
(d) 23 सैकंड
Answer : 23 सैकंड
Q.16 : शोद्कर्ताओ द्वारा यह सिद्ध किया गया था की मनुष्य के शरीर मे लगभग ……….बाल होते है ?
(a) 40 लाख
(b) 50 लाख
(c) 45 लाख
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : 50 लाख
Q.17 : एक बार साँस लेने की क्रिया मे कितने सेकन्ड का समय लगता है ?
(a) 11 सेकेण्ड
(b) 5 सेकेण्ड
(c) 23 सेकेण्ड
(d) 8 सेकेण्ड
Answer : 5 सेकेण्ड
Q.18 : ह्रदय गति कम हो जाने पर इसे सामान्य अवस्था मे लाने हेतु प्रयोग किया किया जाता है ?
(a) इलैक्टोकार्डियोग्राफ
(b) कम्प्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन
(c) पेसमेकर
(d) आटो एनालाइजर
Answer : पेसमेकर
Q.19 : मनुष्य मे भोजन के पाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया कितनी अवस्थाओ मे पूर्ण होती है ?
(a) 9
(b) 5
(c) 4
(d) 2
Answer : 5
Q.20 : अमाशय मे भोजन लगभग कितने समय तक रहता है ?
(a) चार घंटे
(b) पॉच घंटे
(c) छह घंटे
(d) आठ घंटे
Answer : चार घंटे
Q.21 : अमाशय मे से निकलने वाले जठर रस मे एन्जाइम होते है ?
(a) एमाइलेज एवं लाइपेज
(b) ट्रिप्सिन एवं रेनिन
(c) पेप्सिन एवं रेनिन
(d) लाइपेज एवं पेप्सिन
Answer : पेप्सिन एवं रेनिन
Q.22 : निम्न मे से आंत्रिक रस होता है ?
(a) द्रव्य
(b) तरलीय
(c) अम्लीय
(d) क्षारीय
Answer : क्षारीय
Q.23 : एक स्वस्थ मनुष्य मे प्रतिदिन लगभग कितना आंत्रिक रस स्त्रावित होता है ?
(a) 4.4 ली०
(b) 3.1 ली०
(c) 2 ली०
(d) 5.2 ली०
Answer : 2 ली०
Q.24 : लैंगर हैंस की द्वीपिका की खोज किस चिकित्साशास्त्री ने की थी ?
(a) वाल्टेयर
(b) लैंगर हैंस
(c) वाटसन
(d) वैटिंग एवं वेस्ट
Answer : लैंगर हैंस
Q.25 : इन्सुलिन के अल्प स्त्रवण से कौनसा रोग हो जाता है ?
(a) हैजा
(b) बेरी-बेरी
(c) टाइफाइड
(d) मधुमेह

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

👉  सामान्य विज्ञान के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

इनको भी जरुर Download करे  :-

👉  Rajsthan GK (राजस्थान सामान्य ज्ञान) PDF Download

👉  Gk Notes PDF

👉  General Knowledge PDF

👉  General Science PDF

👉  Current Affiars PDF

👉  Maths & Reasoning PDF

👉  E-Book PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *