REET Exam सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट-5:- परीक्षा से पहले सामान्य विज्ञान के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !

REET Exam सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट-5:- परीक्षा से पहले सामान्य विज्ञान के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !

REET Exam General Science Online Test in Hindi 

नमस्कार दोस्तों —

आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।

आज की हमारी इस पोस्ट में हम REET Exam प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाई गई हैं !

आप सब का स्वागत है examsector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा Rajasthan REET Exam को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने एक बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप के आगामी परीक्षा Rajasthan REET के लिये अति महत्वपूर्ण है। अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

मेरे द्वारा इस लेख में Rajasthan की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 25 अति महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।

REET Exam General Science in Hindi Practice Set – 5

Q.1 : एक जीनः एक एन्जाइम संकल्पना किसने दी थी ?
(a) वाट्सन एवं क्रिक ने
(b) नॉल एवं रस्का ने
(c) बीडल एवं टैटम ने
(d) बोवेरी एवं सट्टन ने
Answer : बीडल एवं टैटम ने
Q.2 : निम्न मे से एक प्रारूपिक गुणसूत्र का भाग कौन नही है ?
(a) अर्धगुणसूत्र
(b) तनुत्वक्
(c) अनुषंगी
(d) वर्णकणिकाएं
Answer : तनुत्वक्
Q.3 : निम्न मे से लिंग सहलग्न विकार कौन-सा है ?
(a) डाउन सिंड्रोम
(b) टर्नर सिंड्रोम
(c) एडवर्ड सिंड्रोम
(d) अन्दोवोर्ड सिंड्रोम
Answer : टर्नर सिंड्रोम
Q.4 : मेण्डलवाद के पुनःखोजकर्ता कौन थे ?
(a) डार्विन, लैमार्क, डी ब्रीज
(b) डार्विन, ब्राउन, मॉर्गन
(c) डीव्रीज, कॉरेन्स, शैरमेक
(d) शैरमेक, कॉरेन्स, मॉर्गन
Answer : डीव्रीज, कॉरेन्स, शैरमेक
Q.5 : इनमे से कौनसा विषमयुग्मजी है ?
(a) Tt
(b) ttrr
(c) TT
(d) TTRR
Answer : Tt
Q.6 : पाइसम सेटाइवम का सामान्य वानस्पतिक नाम क्या है ?
(a) देसी मटर
(b) कडवा मटर
(c) मीठा मटर
(d) उधान मटर
Answer : उधान मटर
Q.7 : मनुष्य के एक केन्द्रक प्रारूप मे अलिंगसूत्रो की संख्या कितनी होती है?
(a) 87
(b) 44
(c) 42
(d) 76
Answer : 44
Q.8 : जीव के अगुणित गुणसूत्रो के सेट या जीनो को क्या कहते है ?
(a) क्रोमोसोम
(b) जीनोम
(c) केरियोटाइप
(d) गुणसूत्र
Answer : जीनोम
Q.9 : लक्षणो को नियंत्रण करने वाली आधुनिक इकाई को क्या कहते है ?
(a) जीन
(b) कारक
(c) निर्धारक
(d) उपरोक्त सभी
Answer : जीन
Q.10 : जीन तथा जैनेटिक्स पदों का उपयोग सर्वप्रथम किन- ने किया था ?
(a) जोहनसन एव बेटसन
(b) बेटसन
(c) जोहनसन
(d) इनमे से कोई नही
Answer : जोहनसन एव बेटसन
Q.11 : निम्नलिखित में किससे खसरा रोग फैलता हैं ?
(a) वाइरस
(b) विषाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) बैक्टीरिया
Answer : प्रोटोजोआ
Q.12 : हाथी-पग रोग (एलिफॅटायसिस) का कारण हैं ?
(a) एन्साइलोस्टोमा
(b) विषाणु
(c) जीवाणु
(d) वाचेरिया
Answer : वाचेरिया
Q.13 : निम्न में से कौन-सा रोग वाइरस से होता हैं ?
(a) टी. बी.
(b) मलेरिया
(c) इन्फ्लुऐन्जा
(d) केंसर
Answer : इन्फ्लुऐन्जा
Q.14 : निम्न में से कौन-सा रोग जीवाणुओं से नहीं होता हैं ?
(a) छोटी माता
(b) हैजा
(c) छय
(d) मलेरिया
Answer : छोटी माता
Q.15 : निम्नलिखित किस रोग का उन्मूलन हो चुका हैं ?
(a) जीवाणु
(b) बैक्टीरिया
(c) चेचक
(d) विषाणु
Answer : चेचक
Q.16 : अकौता या दाद के कारण क्या होता हैं ?
(a) बुखार
(b) मधुमेह
(c) शैवाल
(d) चेचक
Answer : शैवाल
Q.17 : एथेलीट्स फुट नामक बीमारी होती हैं ?
(a) बैक्टीरिया के द्वारा
(b) वाइरस के द्वारा
(c) शैवालों के द्वारा
(d) फंगस के द्वारा
Answer : फंगस के द्वारा
Q.18 : मियादी बुखार में शरीर का कौन-सा अंग रोग से प्रभावित होता हैं ?
(a) तिल्ली
(b) फेफड़े
(c) आंते
(d) लीवर
Answer : आंते
Q.19 : निम्न में से कौनसा जीवाणु जनित रोग हैं ?
(a) डेंगू
(b) हेजा
(c) चेचक
(d) मलेरिया
Answer : चेचक
Q.20 : वायरस नामक रोगाणुओं से फैलने वाला रोग हैं ?
(a) पायरिया
(b) टिटनेस
(c) मलेरिया
(d)चेचक
Answer : चेचक
Q.21 : विश्व की प्रथम आनुवन्शिक सन्शोधित बछडी का नाम क्या है?
(a) लेक्स
(b) जोली
(c) डोली
(d) रिवर
Answer : डोली
Q.22 : मछली पालन से प्रमुख रूप से क्या प्राप्त किया जाता है ?
(a) प्रसाधन
(b) भोजन
(c) औषधिया
(d) ऊर्वरक
Answer : भोजन
Q.23 : किस-से विटामिन युक्त तेल प्राप्त किया जाता है ?
(a) भेड़ से
(b) कुक्कुट से
(c) मछली से
(d) भेंस से
Answer : मछली से
Q.24 : मधुमेह के उपचार मे क्या उपयोगी होता है ?
(a) वृद्धि हार्मोन
(b) टीके
(c) इन्सूलिन
(d) इनमे से कोई नही
Answer : इन्सूलिन
Q.25 : जीवाणु Bt किसका सशलेषण करते है ?
(a) प्रोटिन का
(b) वसा का
(c) हार्मोन का
(d) विष का

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

👉  सामान्य विज्ञान के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

इनको भी जरुर Download करे  :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *