RPSC 1st Grade History Questions And Answers

RPSC 1st Grade History Questions And Answers

RPSC 1st Grade History Questions And Answers : Rajasthan Gk For RPSC 1st and 2nd Grade Exam Important Questions Answers In Hindi 2021. In this article We are discuss about Rajasthan Gk For RPSC 1st and 2nd Grade Exam Gk Notes Pdf Download in hindi 2021. We are Provide Rajasthan Gk RPSC 1st Grade and 2nd Grade Exam Topic राजस्थान सार Top Questions Answers with free pdf file download 2021.

RPSC 1st Grade History Questions And Answers in Hindi 

  • राज्य में सर्वाधिक मात्रा में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है-भूरी बलुई मिट्टी
  • वह कौनसा प्रक्रिया है जिसमें पश्चिमी राजस्थान की मिट्टियाँ अम्लीय तथा क्षारीय बन जाती हैं – नीचे से ऊपर की ओर कोशिकाओं का रिसाव
  • सेम किस स्थिति से सम्बन्धित है— पारिस्थितिकी में परिवर्तन
  • मिट्टी में खारेपन व क्षारीयता की समस्या के समाधान हेतु किसका प्रयोग किया जाता है—जिप्सम
  • राजस्थान में भूमि की उर्वरता बढ़ाने हेतु उगाई जानी वाली फसल है-उड़द
  • हाड़ौती पठार की मिट्टी है-मध्यम काली
  • राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है- अरावली के दोनों तरफ के भाग
  • राजस्थान में भूमि सुधार नीति का सबसे महत्त्वपूर्ण उद्देश्य रहा है-कृषि पैदावार में वृद्धि
  • अर्द्ध शुष्क जलवायु वाला जिला है-जयपुर
  • राजस्थान की सर्दियों की वर्षा मुख्यतः आती है-उत्तर-पश्चिमी हवाओं से
  • राजस्थान में जून माह में न्यूनतम वायुदाब जिस जिले में सम्भावित है, वह है-जैसलमेर
  • मावठ होती है— भूमध्य सागरीय चक्रवातों से
  • पुरवइया (पुरवाई) कौनसी हवा है-बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवा
  • राजस्थान में मानसून वर्षा किस दिशा में बढ़ती है-दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
  • जब पुष्कर की पहाड़ियों में भारी वर्षा होती है तो बाढ़ कहाँ आती है-बालोतरा
  • किस दिशा में राजस्थान में वर्षा की मात्रा में वृद्धि होती है— उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
  • राजस्थान में कम वर्षा का कारण अरावली पर्वतमाला की कौनसी स्थिति के कारण है – इसका मानसून के समानान्तर होना ।
  • राजस्थान के जिस जिले में सूर्य किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है, वह जिला है-श्रीगंगानगर
  • राजस्थान का वह जिला जिसमें औसत वर्षा सबसे अधिक होती है-झालावाड़
  • शीतकाल में पश्चिमी विक्षोभों से होने वाली वर्षा का राजस्थान में नाम है-मावठ
  • थार के मरुस्थल में न्यून वर्षा का कारण जिन पवनों की अरावली के साथ समान्तरता है, वे हैं – अरबसागरीय मानसून
  • राजस्थान में बारम्बार सूखा और अकाल पड़ने का मुख्य कारण है- अनियमित, अपर्याप्त और अनिश्चित वर्षा
  • वार्षिक वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार-चढ़ाव वाला जिला कौनसा है-जैसलमेर
  • राजस्थान में ‘मावठ’ सम्बन्धित है—पश्चिमी विक्षोभों से

इने भी जरूर पढ़े –

1st grade history questions and answers

1.- राजस्थान की सबसे कम अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब से लगती है। यह कितने किलोमीटर लम्बी है?
(1) 80 किमी.
(2) 60 किमी.
(3) 89 किमी.
(4) 92 किमी.
उत्तर (3) 89 किमी.
2.- राजस्थान की सबसे लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश से लगती है। यह कितने किलोमीटर लम्बी है? (1) 1500 किमी.
(2) 1600 किमी.
(3) 1700 किमी.
(4) 2100 किमी.
उत्तर (2) 1600
3.- राजस्थान का कौनसा जिला हरियाणा से स्पर्श नहीं करता?
(1) श्रीगंगानगर
(2) हनुमानगढ़
(3) चुरू
(4) सीकर
उत्तर (1) श्रीगंगानगर
4.- राजस्थान का कौनसा जिला मध्यप्रदेश से स्पर्श नहीं करता?
(1) धौलपुर
(2) करौली
(3) बाँसवाड़ा
(4) डूंगरपुर
उत्तर (4) डूंगरपुर
5.- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है। इसका क्षेत्रफल कितना है?
(1) 38401 वर्ग किमी.
(2) 38504 वर्ग किमी.
(3) 38810 वर्ग किमी.
(4) 38900 वर्ग किमी.
उत्तर (1) 38401 वर्ग किमी.
6.- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला दौसा है। इसका क्षेत्रफल कितना है?
(1) 2950 वर्ग किमी.
(2) 2850 वर्ग किमी.
(3) 1750 वर्ग किमी.
(4) 2920 वर्ग किमी.
उत्तर (1) 2950 वर्ग किमी.
7.- राजस्थान का 32वाँ जिले करौली का गठन कब किया गया?
(1) 1994
(2) 1991
(3) 1995
(4) 1997
उत्तर (4) 1997
8.- राजस्थान में वर्तमान में कुल कितने सम्भाग हैं?
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 7
उत्तर (4) 7
9.- जिलों की संख्या की दृष्टि से जोधपुर और उदयपुर सम्भाग सबसे बड़ा है। इनमें कुल कितने जिले हैं?
(1) 7
(2) 12
(3) 5
(4) 4
उत्तर (2) 12
10.- राजस्थान में चार जिले वाले सम्भागों की संख्या कितनी है?
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
उत्तर (3) 4 


इने भी जरूर पढ़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *