29 फरवरी को एसएससी जीडी परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न
SSC GD 2024 Exam Analysis : 29 February All Shift Questions : 29 फरवरी को एसएससी जीडी परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न
SSC GD 2024 29 February All Shift Questions : एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 शुरु हो चुकी है। यहाँ पर हम आपके लिए 29 फरवरी के सभी शिफ्ट के एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के प्रश्न लेकर आये हैं। यहाँ पर आपको SSC GD Exam Analysis 2024 को उपलब्ध करवाया गया है। अगर आपकी भी परिक्षा (ssc gd 29 feb 2024 question paper) आने वाले दिनों में है तो इन प्रश्नों को जरुर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।(SSC GD Exam 29 Feb 2024 All Shift Questions with Answer)
29 फरवरी को एसएससी जीडी परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न
SSC GD Constable All Shift Timing
Shift I
9:00 am – 10:00 am
Shift II
11:45 am – 12.45 pm
Shift III
2:30 pm – 3:30 pm
Shift IV
5.15 pm – 6.15 pm
SSC GD Exam 29 Feb 2024 All Shift Questions with Answer
1. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। नदियों के पानी की स्वच्छ रखकर हम अपना भविष्य सुधार सकते हैं।
【A】 पानी पर स्वच्छ रखकर
【B】 पानी में स्वच्छ रखकर
【C】 पानी को स्वच्छ रखकर
【D】 पानी का स्वच्छ रखकर
3. निम्न समूहों में से किस शब्द समूह की वर्तनी शुद्ध है?
【A】 दिग्विजयी, कृतघ्न, क्षितिज
【B】 शीखर, प्रक्रिती, मष्तिष्क
【C】 जयश्रि, देहिक स्त्रिया
【D】 वर्तमान, अभीलाषा, अतीशीघ्र
5. वे अविकारी शब्द, जो दो शब्दों वाक्यों अथवा वाक्य खण्डों को जोड़ते हैं, कहलाते हैं—
【A】 सम्बन्धबोधक शब्द
【B】 विस्मयादिबोधक शब्द
【C】 क्रियाविशेषण शब्द
【D】 समुच्चयबोधक शब्द
7. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। छुट्टी का घंटा बजते ही बच्चों के चेहरों से खिलखिलाहट आ जाती है?
【A】 बच्चों के चेहरे ने
【B】 बच्चों के चेहरे को
【C】 बच्चों के चेहरों को
【D】 बच्चों के चेहरों पर
8. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए दोघा पौधों को पानी दे रही थी।
【A】 अपूर्ण भूतकाल
【B】 असन्न भूतकाल
【C】 पूर्ण भूतकाल
【D】 संदिग्ध भूतकाल
11. नदी, समुद्र, तालाब और गंगा इन शब्दों के क्रमशः सही पर्यायवाची शब्द वाली पंक्ति को चुनिए-
【A】 जान्हवी, तरंगिणी, रत्नाकर, जलाशय
【B】 तरंगिणी, जलाशय रत्नाकर, जान्हवी
【C】 तरंगिणी, रत्नाकर, जलाशय, जाह्नवी ★
【D】 रत्नाकर, जलाशय, जान्हवी, तरंगिणी
14. सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
【A】 मैंने गुरुजी का दर्शन किया
【B】 मैंने गुरुजी को दर्शन किया
【C】 मैंने गुरुजी को दर्शन किए
【D】 मैंने गुरुजी के दर्शन किए