29 फरवरी को एसएससी जीडी परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न

SSC GD 2024 Exam Analysis : 29 February All Shift Questions : 29 फरवरी को एसएससी जीडी परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न

SSC GD 2024 29 February All Shift Questions : एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 शुरु हो चुकी है। यहाँ पर हम आपके लिए 29 फरवरी के सभी शिफ्ट के एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के प्रश्न लेकर आये हैं। यहाँ पर आपको SSC GD Exam Analysis 2024 को उपलब्ध करवाया गया है। अगर आपकी भी परिक्षा (ssc gd 29 feb 2024 question paper) आने वाले दिनों में है तो इन प्रश्नों को जरुर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।(SSC GD Exam 29 Feb 2024 All Shift Questions with Answer)

29 फरवरी को एसएससी जीडी परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न

SSC GD Constable All Shift Timing
Shift I 9:00 am – 10:00 am
Shift II 11:45 am – 12.45 pm
Shift III 2:30 pm – 3:30 pm
Shift IV 5.15 pm – 6.15 pm

SSC GD Exam 29 Feb 2024 All Shift Questions with Answer

1. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। नदियों के पानी की स्वच्छ रखकर हम अपना भविष्य सुधार सकते हैं।
【A】 पानी पर स्वच्छ रखकर
【B】 पानी में स्वच्छ रखकर
【C】 पानी को स्वच्छ रखकर
【D】 पानी का स्वच्छ रखकर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

2. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है ।
【A】 अनिवार्य है
【B】 शरीर का स्वस्थ होनी
【C】 आत्मा को
【D】 शरीर का स्वस्थ होनी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

3. निम्न समूहों में से किस शब्द समूह की वर्तनी शुद्ध है?
【A】 दिग्विजयी, कृतघ्न, क्षितिज
【B】 शीखर, प्रक्रिती, मष्तिष्क
【C】 जयश्रि, देहिक स्त्रिया
【D】 वर्तमान, अभीलाषा, अतीशीघ्र

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

4. पुलिस ने मेहमानों में से ही एक व्यक्ति को पकड़ा और उस पर चोरी का …………..लगाया, उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए।
【A】 दोष
【B】 दोषारोपण
【C】 अभियोग
【D】 दण्ड

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

5. वे अविकारी शब्द, जो दो शब्दों वाक्यों अथवा वाक्य खण्डों को जोड़ते हैं, कहलाते हैं—
【A】 सम्बन्धबोधक शब्द
【B】 विस्मयादिबोधक शब्द
【C】 क्रियाविशेषण शब्द
【D】 समुच्चयबोधक शब्द

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

6. ‘तुम बड़े चालाक हो’। इस वाक्य में कौन-सी अशुद्धि है?
【A】 सर्वनाम संबंधी अशुद्धि
【B】 कारक संबंधी अशुद्धि
【C】 वाक्य-प्रयोग संबंधी अशुद्धि
【D】 अव्यय संबंधी अशुद्धि

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

7. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। छुट्टी का घंटा बजते ही बच्चों के चेहरों से खिलखिलाहट आ जाती है?
【A】 बच्चों के चेहरे ने
【B】 बच्चों के चेहरे को
【C】 बच्चों के चेहरों को
【D】 बच्चों के चेहरों पर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

8. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए दोघा पौधों को पानी दे रही थी।
【A】 अपूर्ण भूतकाल
【B】 असन्न भूतकाल
【C】 पूर्ण भूतकाल
【D】 संदिग्ध भूतकाल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

9. ‘घुड़सवार’ शब्द निम्न में से क्या है?
【A】 रूढ़ शब्द
【B】 योगरूढ़ शब्द
【C】 यौगिक शब
【D】 निरर्थक शब्द

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

SSC GD 2024: 29 February 3rd Shift Questions

10. ‘समुद्र’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?
【A】 मकरन्द
【C】 वनिता
【B】 गण
【D】 रत्नाकर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

11. नदी, समुद्र, तालाब और गंगा इन शब्दों के क्रमशः सही पर्यायवाची शब्द वाली पंक्ति को चुनिए-
【A】 जान्हवी, तरंगिणी, रत्नाकर, जलाशय
【B】 तरंगिणी, जलाशय रत्नाकर, जान्हवी
【C】 तरंगिणी, रत्नाकर, जलाशय, जाह्नवी ★
【D】 रत्नाकर, जलाशय, जान्हवी, तरंगिणी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

12. ‘रात्री’ का शुद्ध रूप निम्न में से कौन-सा है?
【A】 रात्रे
【B】 रात्रि
【C】 रत्री
【D】 रत्रि

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

13. ‘जानने की इच्छा’ के लिए निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?
【A】 जिग्यसा
【B】 जिज्ञासा
【C】 जिगासा
【D】 जिग्नेस

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

14. सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
【A】 मैंने गुरुजी का दर्शन किया
【B】 मैंने गुरुजी को दर्शन किया
【C】 मैंने गुरुजी को दर्शन किए
【D】 मैंने गुरुजी के दर्शन किए

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

15. ‘यह गाय अधिक दूध देती हैं’ उक्त वाक्य में ‘अधिक’ विशेषण किसकी विशेषता बता रहा है?
【A】 गाय की
【B】 दूध की
【C】 देने की
【D】 किसी की नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *