कम्प्यूटर को बन्द करना (To Close the Computer in Hindi)

कम्प्यूटर को बन्द करना (To Close the Computer in Hindi)

To Close the Computer in Hindi

  • कम्प्यूटर की बत्ती बन्द करने से पहले आपको विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम से लॉग आउट करना चाहिए, अन्यथा आपकी फाइलें खराब हो सकती हैं। जब कम्प्यूटर को सही तरीके से बन्द किया जाता है, तो वह स्वयं बन्द होने से पहले सभी चल रहे प्रोग्रामों को बन्द करता है तथा सभी खुली हुई विण्डो या फोल्डरों को भी बन्द कर देता है।
  • कम्प्यूटर को बन्द करना बहुत सरल है। इसके लिए निम्नलिखित क्रियाएँ कीजिए–
  1. Start बटन को क्लिक कीजिए। इससे स्टार्ट मेन्यू खुल जाएगा।
  2. स्टार्ट मेन्यू में Turn Off Computer विकल्प को क्लिक कीजिए। इससे आपकी स्क्रीन पर निम्न चित्र की तरह बॉक्स दिखाई देगा।
  3. इसमें तीन बटन हैं। जिनका वितरण निम्न प्रकार है ।

To Close the Computer in Hindi

  • (i) Stand By इस बटन को क्लिक करने पर कम्प्यूटर के सभी काम तब तक के लिए रुक जाते हैं, जब तक आप कोई बटन न दबाएँ। कोई कुंजी या बटन दबाने पर सभी कार्य उसी बिन्दु से फिर चालू हो जाते हैं, जहाँ पर उन्हें रोका गया था।
  • (ii) Turn Off इस बटन पर क्लिक करते ही कम्प्यूटर बन्द होना प्रारम्भ हो जाता है।
  • (iii) Restart इस बटन को क्लिक करने पर कम्प्यूटर विण्डोज से बाहर आ जाता है और फिर से विण्डोज XP पर बूट हो जाता है।
  • यदि आपने Turn off computer का डायलॉग बॉक्स गलती से खोल लिया है और आप कुछ नहीं करना चाहते, तो Cancel बटन को क्लिक कर दीजिए। इससे आपके कार्य पहले की तरह चलते रहेंगे।

इने भी जरूर पढ़े – 

👉 कंप्यूटर नोट्स हिंदी में
👉 { *All PDF* } Computer {कम्प्यूटर} PDF
👉  General Knowledge PDF
👉  General Science PDF
 👉 { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi

Basic Computer Question-Annswer in Hindi

1. ……….. से कम्प्यूटर बनाया जाता है।
(a) सर्किट आरेख
(b) सॉफ्टवेयर और कार्यक्रम
(c) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर और सर्किट

Click to show/hide

Answer :- (C )

2. सी पी यू (CPU) का मतलब है।
(a) केन्द्रीय कार्यक्रम इकाई
(b) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग इकाई
(c) केन्द्रीय योजना इकाई
(d) केन्द्रीय प्रगति इकाई

Click to show/hide

Answer :- ( B )

3. इनमें से कौन-सा कम्प्यू टर का दिमाग है?
(a) Bus
(b) CPU
(c) Monitor
(d) Hard disk

Click to show/hide

Answer :- ( B)

4. इनमें से किस कारण से कम्प्यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है?
(a) क्षमता वृद्धि के कारण
(b) नवीन कार्यक्षेत्रों के कारण
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) घटती क्षमता के कारण

Click to show/hide

Answer :- ( C)

5. कम्प्यूटर का उपयोग विविध प्रकृति के कार्यों में क्यों किया जाने लगा?
(a) इसकी क्षमताओं से
(b) इसकी विशेषताओं से
(c) इसकी तीव्र गति से
(d) ये सभी

Click to show/hide

Answer :- (D )

6. कम्प्यूटर युक्ति द्वारा आँकड़ों (Data) को क्रिया में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(a) गणितीय क्रिया में
(b) तार्किक क्रिया में
(c) मैनिपुलेटिव क्रिया में
(d) ये सभी

Click to show/hide

Answer :- (D )

7. इनमें से क्या कम्प्यूटर का गुण नहीं है?
(a) गति
(b) शुद्धता
(c) विश्वसनीयता
(d) अविश्वसनीय

Click to show/hide

Answer :- ( D)

8. कम्प्यूटर के किस भाग द्वारा आँकड़ों की प्रोसेसिंग की जाती है?
(a) ALU
(b) मैमोरी
(c) CPU
(d) कण्ट्रोल यूनिट

Click to show/hide

Answer :- (C )

9. वे कम्प्यूटर जो आकार में बहुत बड़े होते हैं तथा जिनकी संग्रह क्षमता भी अधिक होती है, कहलाते हैं
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

Click to show/hide

Answer :- ( C)

10. चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है
(a) इलेक्ट्रॉनिक
(b) इलेक्ट्रिकल
(c) मैकेनिकल
(d) टेक्निकल

Click to show/hide

Answer :- ( C)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *