Top 100 Modern History Questions-Answers PDF in Hindi

Top 100 आधुनिक भारतीय इतिहास ( Modern History ) Questions-Answers PDF In Hindi 

*******************

  1. ‘मुस्लिम लीग’ की स्थापना किसने की?

— समीमुल्ला एवं आगा खाँ

  1. ‘स्वदेशी आंदोलन’ किस कारण आरंभ हुआ?

— बंगाल विभाजन के विरोध में

  1. बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन किसने किया?

— सुरेंद्र नाथ बनर्जी

  1. ‘लखनऊ समझौता’ कब हुआ?

— 1916 ई.

  1. ‘निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया?

— अरविंद घोष

  1. 1906 ई. को कांग्रेस कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

— दादा भाई नौरोजी

  1. 1908 ई. को बालगंगाधर तिलक को कितने वर्ष की जेल हुई?

— 6 वर्ष

  1. बंगाल से बिहार कब पृथक हुआ?

— 1912 ई.

  1. ‘राजनीति स्वतंत्रता की प्राण वायु है’ यह शब्द किसने कहे?

— अरविंद घोष

  1. मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब हुआ?

— 1908 ई.

Top 100 आधुनिक भारतीय इतिहास ( Modern History ) Questions-Answers PDF 

  1. लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल का विभाजन कब रद्द हुआ?

— 1911 ई.

  1. 1916 ई. में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य समझौता किसने कराया?

— डॉ. ऐनी बेसेंट

  1. अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया?

— सी. आर. दास

  1. ‘सूरत अधिवेशन’ कब हुआ?

— 1907 ई.

  1. मोहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत’ किसने कहा था ?

— सरोजनी नायडू

  1. ‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?

— बाल गंगाधर तिलक

  1. ‘कामागाटामारु’ क्या था?

— कनाडा की यात्रा पर निकला जहाज

  1. किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्ष गीत ‘वंदे मातरम्’ था?

— स्वदेशी आंदोलन

  1. ‘अनुशीलन समिति’ क्या थी?

— एक क्रांतिकारी संगठन

  1. भारत में गरमदलीय आंदोलन का जनक किसे माना जाता है?

–बाल गंगाधर तिलक

history question and answer in hindi pdf

👉 Download PDF

*********************

इने भी जरूर पढ़े – 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *