उत्तल लेंस क्या है ? प्रकार, परिभाषा, उपयोग
उत्तल लेंस क्या है ? प्रकार, परिभाषा, उपयोग
Uttal Lens Kya Hai
- उत्तल लेंस एक गोलाकर लेंस होता है जो कि बीच से मोटा तथा किनारों से पतला होता है। उत्तल लेंस अपने मे से गुजरने वाले सम्पूर्ण प्रकाश को एक बिंदु पर केंद्रित कर देता है इसीलिए उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस भी कहा जाता है। उत्तल लेंस में वस्तु का प्रतिबिम्ब वास्तविक, आभासी तथा उल्टा बनता है।
- मुख्य अक्ष के समांतर आने वाली प्रकाश किरणें उत्तल लेंस से अपवर्तन के बाद मुख्य अक्ष के जिस बिंदु पर एकत्रित होती है, उसे उत्तल लेंस का फोकस बिंदु ( F) कहते हैं।
- एक उत्तल लेंस तथा एक कागज लीजिए। सूर्य का प्रकाश उत्तल लेंस से गुजार कर कागज पर इस प्रकार डालिए कि वह एक बिंदु पर केंद्रित हो जाए। तब तक रूके रहिए जब तक कि कागज जलने न लग जाए
उत्तल लेंस का उपयोग (Use of Convex Lens) :-
- इस लेंस का प्रयोग दूर-दृष्टि दोष को दूर करने के लिए किया जाता है.
- उत्तल लेंस का उपयोग डाक्टरों द्वारा कान, आँख व नाक के इलाज़ में किया जाता है.
- सूक्ष्मदर्शी तथा दूरदर्शी यंत्रों के निर्माण में उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है.
- घड़ी को ठीक करने के लिए घड़ी में जो भी सूक्ष्म पुर्जे होते हैं उन्हें देखने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है.
- हस्त-रेखा देखने के लिए ज्योतिषियों द्वारा उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है.
- नेत्र से दूर-दृष्टि दोष को सुधारने में
- छपाई के छोटे-छोटे अक्षरों के पढ़ने में होता है।
उत्तल लेंस का प्रकार (Types of Convex Lens)
1. उभयोत्तल लेंस (Double convex lens)
- इनके दोनों पृष्ठ उत्तल होते हैं।
2. समतलोत्तल लेंस (Plano convex lens)
- इनका एक पृष्ठ उत्तल एवं अवतल एक पृष्ठ समतल होता हैं
3. अवतलोत्तल लेंस (Concave convex lens)
- इनका एक पृष्ठ अवतल एक एवं पृष्ठ उत्तल होता हैं
इने भी जरूर पढ़े –
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Subjective Q-A in Hindi
- { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
- { All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
Read Also This