वायवीय तथा अवायवीय श्वसन में अंतर
vaayaveey tatha avaayaveey shvasan mein antar
वायवीय श्वसन | अवायवीय श्वसन |
(i) खाद्य पदार्थों के विश्लेषण के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। | (i) इस प्रकार के श्वसन में ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती। |
(ii) कोशिका के कोशिका द्रव्य में वाली क्रिया ग्लाइकोलिसिस कहलाती है जबकि माइटोकॉण्ड्यिा में होने वाली श्वसनीय क्रियाक्रैब चक्र कहलाती है। | (ii) यह क्रिया केवल कोशिका द्रव्य में होने ही होती है। |
(iii) इस क्रिया में 38 ATP अणु निर्मित होते हैं। | (iii) इस क्रिया में A.T.P के केवल दो अणु ही बनते हैं। |
(iv) इस क्रिया में अन्तिम उत्पाद CO2तथा जल होता है। | (iv) इस क्रिया के अन्तिम उत्पाद इथाइल ऐल्कोहॉल तथा कार्बन डाइऑक्साइड है। |
(v) यह क्रिया सभी जीवधारियों में पायी जाती है | (v) यह क्रिया कुछ ही जीवधारियो जी पायी जाती है। |
(vi) इस क्रिया में खाद्य पदार्थ का पूर्णरूप से अपचयन होता है। | (vi) इस क्रिया में भोजन रूप से अपचयन होता है। |
इने भी जरूर पढ़े –
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Subjective Q-A in Hindi
- { All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
- General Knowledge PDF
- General Science PDF
- { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
[ 1 ] पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल
Click to show/hide
[ 2 ] मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-
(A) 100 Mg
(B) 20 Mg
(C) 30 Mg
(D) 40 Mg
Click to show/hide
[ 3 ] श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%
Click to show/hide
[ 4 ] मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन
Click to show/hide
[ 5 ] पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन
Click to show/hide
[ 6 ] वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है। कहलाता है-
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता
Click to show/hide
[ 7 ] कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है ?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) चलन
Click to show/hide
[ 8 ] मैग्नीशियम पाया जाता है ?
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
Click to show/hide
[ 9 ] मानव हृदय में पाये जाते हैं ?
(A) 3 वेश्म
(B) 2 वेश्म
(C) 4 वेश्म
(D) 5 वेश्म
Click to show/hide
[ 10 ] प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
⇒ सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।