वेब पेज & सोशल नेटवर्किंग (Web Page And Social Networking)

वेब पेज & सोशल नेटवर्किंग (Web Page And Social Networking)

Web Page And Social Networking

  • नमस्कारर दोस्तों Welcome to our website :-  ExamSector.Com  में। दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से में आपको Web Page And Social Networking के बारे में बताऊंगा। कि Web Page And Social Networking क्या होता है तथा इनका उपयोग किस तरह से किया जाता है। आज का समय इंटरनेट का समय है। तथा इस इंटरनेट के समय में Web Page And Social Networking की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।

वेब पेज Web Page

  • वेब बहुत सारे कम्प्यूटर डॉक्यूमेण्ट्स या बेब पेजों का संग्रह है। ये डॉक्यूमेण्ट HTML में लिखे जाते हैं तथा वेब ब्राउजर द्वारा प्रदर्शित किए जाते हैं। ये two type के होते हैं।

(1) स्टैटिक (Static) वेब पेज

  • इस प्रकार के वेब पेज हर बार एक्सेस कर पर एक समान सामग्री दिखाते है।

(2) डायनमिक (Dynamic) वेब पेज

  • इस प्रकार के वेब पेज हर बार एक्सेस करने पर बदलती है।

वेबसाइट Website

  • एक वेबसाइट वेब पेजों का संग्रह होती है, जिसमें सभी वेब पेज हाइपरलिंक द्वारा एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। किसी भी वेबसाइट का पहला पेज होमपेज कहलाता है। उदाहरण- https://www.mygknotes.com/ इत्यादि।

वेब पेजेस् को डाउनलोड करना

  • वेब पेज सूचनाओं का एक ऐसा स्रोत है, जिसे WWW पर प्रयोग किया जाता है। और इसे वेब ब्राउजर के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। अतः किसी वेब पेज को अपने कम्प्यूटर में सेव (Save) अर्थात् डाउनलोड (Download) करने के लिए निम्नलिखित पदों का अनुसरण किया जाता है

(i) File मेन्यू – Save As को चुनें जिसके फलस्वरूप Sava , Page डायलॉग बॉक्स निम्न चित्र की भाँति प्रदर्शित होगा।
(ii) File name बॉक्स में फाइल का नाम टाइप करें।
(iii) Save as type बॉक्स के सामने स्थित ड्राप डाउन ऐरो पर क्लिक करके, सिलेक्टेड फाइल टाइप को सिलेक्ट करें।

  • (a) यदि वर्तमान में सेव किए जा रहे पेज से सम्बन्धित सभी फाइलों को सेव करना हो तो Web Page, Complete वि
    को सिलेक्ट करें।
  • (b) यदि पेज का केवल HTML कोड ही सेव करना है तो Web Page, HTML Only विकल्प को सिलेक्ट करें।
  • (c) यदि वेब पेज के केवल टैक्स्ट को सेव करना है, तो Text Only विकल्प को चुनें। इससे वेब पेज की सूचना Text फार्मेट में सेव हो जाएगी।

(iv) अन्त में Save बटन पर क्लिक कर इसे सुरक्षित करे।

वेब पेज प्रिण्ट करना

किसी वेब पेज को प्रिण्ट करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण किया जाता है|

  1. वेब ब्राउजर से उस पेज को एक्सेस करें जिसे आप प्रिण्ट करना चाहते हैं या हार्ड कॉपी के रूप में रखना चाहते हैं।
  2.  File मेन्यू पर क्लिक करके, Print ऑप्शन को सिलेक्ट करें। या टूलबार पर स्थित Print बटन पर क्लिक करें या Ctrl + P शॉर्टकट की का प्रयोग करें।
  3.  Print डायलॉग बॉक्स से प्रिण्टर, पेजेस्, कॉपीज की संख्या आदि  प्रोपर्टीज का चयन करें।
  4. Print बटन पर क्लिक करें।

सोशल नेटवर्किंग Social Networking

  • यह इण्टरनेट के माध्यम से बना हुआ सोशल नेटवर्क (कुछ विशेष व्यक्ति या अन्य असम्बन्धित व्यक्तियों का समूह) होता है। इसके माध्यम से उस सोशल नेटवर्क के अन्तर्गत आने वाला कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से सम्पर्क रख सकता है चाहे वे दोनों कही भी हो। सोशल नेटवर्किंग सोशल साइट्स पर की जा सकती है तथा कम्युनिकेशन टेक्स्ट, पिक्चर्स,  विडियो इत्यादि के रुप में भी स्थापित हो सकता है।

लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग कुछ प्रमुख सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटें निम्नलिखित हैं।

(i) फेसबुक (Facebook)

  • यह दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है, जो फरवरी, 2004 में लॉन्च की गई। वर्तमान में इसके एक अरब से अधिक सक्रिय यूज़र हैं। फेसबुक की स्थापना मार्क जुकेरबर्ग एवं उनके मित्रों ने की थी। इसमें यूज़र अपना प्रोफाइल बनाकर मित्रों को जोड़ सकता है, सन्देशों का आदान प्रदान कर सकता है, समान रुचि के ग्रुप बना सकता है। इसका एक महत्त्वपूर्ण फीचर यह है कि इसमें ऑटोमैटिक नोटीफिकेशन आते रहते हैं, जो इस साइट के उपयोग को रोचक बनाते हैं।

(ii) ट्विटर (Twitter)

  • इस सोशल नेटवर्किंग साइट् पर उपयोगकर्ता केवल 140 शब्दों में अपने संदेश को सम्प्रेषित पर सकते हैं, जिसे टवीट्स (Tweets) कहते हैं। वर्तमान समय में, इस सोशल नेटवर्किंग साइट्स के उपयोगकर्ताओं की संख्या पूरे विश्व में
    लगभग 500 मिलियन है।

(iii) लिंकड इन (LinkedIn)

  • यह पेशेवर व्यवसाय के लोगों के लिए एक सामाजिक नेटवर्किंग वेबसाइट है।

(iv) गुगल प्लस (Google+)

  • गुगल प्लस एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, जो गूगल द्वारा संचालित की जाती है।

(v) टम्बलर (Tumblr)

  • डेविस कार्प ने वर्ष 2007 में टम्बल स्थापना की थी। यह ब्लॉगिंग साइट सोशल नेटवर्किंग की सविधा भी देती है।

(vi) मायस्पेस (My Space)

  • यह एक विशिष्ट प्रकार की सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है, जो पॉप संगीतकार और नाटककार जी टिम्बर लेक के अधीन है।

इने भी जरूर पढ़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *