लेंस क्या है ? उत्तल लेंस, अवतल लेंस, चित्र, प्रकार, परिभाषा, उपयोग | ExamSector
लेंस क्या है ? उत्तल लेंस, अवतल लेंस, चित्र, प्रकार, परिभाषा, उपयोग

लेंस क्या है ? उत्तल लेंस, अवतल लेंस, चित्र, प्रकार, परिभाषा, उपयोग

What is a lens , Lens Notes in Hindi

लेंस क्या है? What is a lens?

  • आपने अधिकांश लोगों को चश्मा लगाए हुए देखा होगा और यह भी देखते हैं कुछ बच्चों को बोर्ड पर लिखा हुआ स्पष्ट दिखाई नहीं देता है। ऐसे बच्चों को चश्मा लगाने की सलाह दी जाती है। आपने कभी सोचा है ? चश्मे में ऐसा क्या है? जिससे स्पष्ट दिखाई देता है। चश्मे में लेंस लगे होते है।
  • प्रकाश की किरणों को फोकसित करने के लिये अधिकांशतः हम पारदर्शक पदार्थ के ऐसे टुकड़े काम में लेते है जिनके एक अथवा दोनों पृष्ठ वक्र हो। इन अपवर्तक पदार्थों को लेंस कहते हैं एवं इनका कम से कम एक पृष्ठ वक्र होता है। दो वक्र पृष्ठों से घिरा हुआ पारदर्शक माध्यम लेंस कहलाता है। सामान्यतः लेंस में गोलीय वक्र पृष्ठों का उपयोग किया जाता है।

लेंस दो प्रकार के होते हैं।

  1. उतल लेंस या अभिसारी लेंस (Convex lens)
  2. अवतल लेंस या अपसारी लेंस (Concave lens )

1. उतल लेंस या अभिसारी लेंस (Convex lens)

  • उत्तल लेंस एक गोलाकर लेंस होता है जो कि बीच से मोटा तथा किनारों से पतला होता है। उत्तल लेंस अपने मे से गुजरने वाले सम्पूर्ण प्रकाश को एक बिंदु पर केंद्रित कर देता है इसीलिए उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस भी कहा जाता है। उत्तल लेंस में वस्तु का प्रतिबिम्ब वास्तविक, आभासी तथा उल्टा बनता है।

उत्तल लेंस

  • मुख्य अक्ष के समांतर आने वाली प्रकाश किरणें उत्तल लेंस से अपवर्तन के बाद मुख्य अक्ष के जिस बिंदु पर एकत्रित होती है, उसे उत्तल लेंस का फोकस बिंदु ( F) कहते हैं।
  • एक उत्तल लेंस तथा एक कागज लीजिए। सूर्य का प्रकाश उत्तल लेंस से गुजार कर कागज पर इस प्रकार डालिए कि वह एक बिंदु पर केंद्रित हो जाए। तब तक रूके रहिए जब तक कि कागज जलने न लग जाए

उत्तल लेंस का उपयोग (Use of Convex Lens) :-

  • इस लेंस का प्रयोग दूर-दृष्टि दोष को दूर करने के लिए किया जाता है.
  • उत्तल लेंस का उपयोग डाक्टरों द्वारा कान, आँख व नाक के इलाज़ में किया जाता है.
  • सूक्ष्मदर्शी तथा दूरदर्शी यंत्रों के निर्माण में उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है.
  • घड़ी को ठीक करने के लिए घड़ी में जो भी सूक्ष्म पुर्जे होते हैं उन्हें देखने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है.
  • हस्त-रेखा देखने के लिए ज्योतिषियों द्वारा उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है.
  • नेत्र से दूर-दृष्टि दोष को सुधारने में
  • छपाई के छोटे-छोटे अक्षरों के पढ़ने में होता है।

उत्तल लेंस का प्रकार (Types of Convex Lens)

1. उभयोत्तल लेंस (Double convex lens)

  • इनके दोनों पृष्ठ उत्तल होते हैं।

2. समतलोत्तल लेंस (Plano convex lens)

  • इनका एक पृष्ठ उत्तल एवं अवतल एक पृष्ठ समतल होता हैं

3. अवतलोत्तल लेंस (Concave convex lens)

  • इनका एक पृष्ठ अवतल एक एवं पृष्ठ उत्तल होता हैं

2. अवतल लेंस या अपसारी लेंस (Concave lens )

  • वे लेंस जो बीच से दबा होता है। तथा किनारों पर उभरा होता है। इस प्रकार के लेंस को अवतल लेंस कहते हैं। अवतल लेंस प्रकाश की किरणों को एकत्रिक करने की वजह उन्हें अधिक फैला देता है। इसलिए इसे अपसारी लेंस भी कहते हैं।

अवतल लेंस या अपसारी लेंस (Concave lens )

अवतल लेंस के उपयोग :- 

  • निकटदृष्टि दोष के उपचार के लिए आँखों में अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है. निकटदृष्टि दोष की समस्या में दूर की वस्तुएं दिखायी नही देती हैं. इस दोष के निवारण के लिए आंख में अवतल लेंस लगाया जाता है.
  • गाडियों की हेडलाइट में अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है.
  • मोतियाबिंद नामक रोग के निवारण के लिए डॉक्टर के द्वारा आँखों में अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है.
  • सड़कों के किनारे लगी स्ट्रीट लाइट में अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है.

लेंस फार्मूला (सूत्र) :- 

1/f = 1/v+1/u

  • जहां : – f – फोकस दूरी, v- प्रतिबिम्ब से दूरी तथा u – बिम्ब (वस्तु) से दूरी

लेंस का उपयोग :- 

  • घड़ीसाज घड़ी के छोटे-छोटे पुर्जों को देखने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग करता है।
  • जब मनुष्य को दूर की वस्तु स्पष्ट नहीं दिखाई देती है। तो वह अवतल लेंस का चश्मा लगाकर इस दोष से मुक्त होता है।
  • डॉक्टर, आंख और कान में बीमारी को उत्तल लेंस लगाकर देखते हैं।

इने भी जरूर पढ़े – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *