उदासीनीकरण ( Neutralization )

उदासीनीकरण ( Neutralization )

उदासीनीकरण ( Neutralization ) in Hindi

  • जब अम्ल एवं क्षार अभिक्रिया करते हैं और लवण तथा जल बनता है तो इस अभिक्रिया को उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं । यहाँ अम्ल के हाइड्रोजन आयन ( H+ ) क्षार के हाइड्रॉक्सिल आयन ( OH ) से अभिक्रिया करके जल का निर्माण करते है ।

अम्ल + क्षार → लवण + जल
HCl + NaOH → NaCl + H2O

  • समान सांद्रता के प्रबल अम्ल एवं प्रबल क्षार जब अभिक्रिया करते हैं तो विलयन की pH 7 होती है जबकि प्रबल अम्ल दुर्बल क्षार से अभिक्रिया करता है तो pH 7 से कम होती है ।
  • प्रबल क्षार जब दुर्बल अम्ल से अभिक्रिया करता है तो विलयन की pH 7 से अधिक होती है ।
  • इसको इस प्रकार से समझा जा सकता है जब अम्ल व क्षार मिलाने पर विलयन उदासीन होता है तो समान भार अम्ल व क्षार के मिलकर लवण बनाते है । अम्ल के द्वारा दिये गये एक मोल H+ आयन क्षार के एक मोल OH आयन से क्रिया कर जल बनाते हैं और उदासीन हो जाते हैं । प्रबल अम्ल एवं प्रबल क्षार पूर्णतः आयनित होते है । अतः उदासीनीकरण की अभिक्रिया में बनने वाले सभी H+ एवं OH आयन संयोजित होकर जल बना लेते है तथा विलयन की pH 7 हो जाती है ।

HCl + NaOH → NaCl + H2O
H+ + Cl + Na+ + OH → Na+ + Cl + H2O

इस प्रकार कुल अभिक्रिया होती है
H+ + OH → H2O

  • जबकि दुर्बल क्षार एवं प्रबल अग्लों के मध्य होने वाली उदासीनीकरण अभिक्रिया में दुर्बल क्षार पूर्णतः आयनित नहीं होते हैं , कुछ मात्रा में आणविक रूप में भी रहते हैं । अतः विलयन में अम्ल व क्षार के समान मोल लेने पर भी H+ आयनों की मात्रा OH आयन की मात्रा से अधिक होती है इस प्रकार उदासीनीकरण अभिक्रिया के पश्चात् भी विलयन में H+ आयन उपस्थित होते है और विलयन की pH 7 से कम होती है ।

HCl + NH4OH → NH4Cl + H2O

यहाँ NH4OH दुर्बल क्षार है ।

  • इसी प्रकार से दुर्वल अम्ल एवं प्रवल क्षार की उदासीनीकरण अभिक्रिया में अम्ल पूर्णतया आयनित या वियोजित नहीं होता है तथा कुछ मात्रा में अवियोजित अवस्था में भी रहता है । अतः विलयन में अम्ल व क्षार के समान मोल लेने पर विलयन में OH आयनों की अधिकता होती है अतः विलयन की pH 7 से अधिक होती है ।
CH3COOH + NaOH → CH3COONa + NaOH
एसीटिक अम्ल सोडियम एसीटेट
  • यहाँ एसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है ।

भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and chemical change) MCQ in Hindi

1. क्रिस्टलीकरण _____ उदाहरण है।
(a) रासायनिक अभिक्रिया
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) रासायनिक परिवर्तन
(d) जैविक अभिक्रिया

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

2. भौतिक परिवर्तन में क्या-क्या बदलते हैं?
(a) आकार
(b) आमाप
(c) रंग व अवस्था
(d) उपरोक्त सभी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

3. उच्छ वायु में ऑक्सीजन कितने प्रतिशत होती है ?
(a) 21%
(b) 4.4%
(c) 16.4%
(d) 0.04%

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

4. निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) लोहे को जंग लगना
(b) भोजन को पकाना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

5. परिवर्तन किस कारक पर निर्भर करता है ?
(a) अवस्था में परिवर्तन
(b) रचना में परिवर्तन
(c) रंग में परिवर्तन
(d) उपरोक्त सभी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

6. निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) दूध से दही बनना
(b) कागज का गीला होना
(c) कागज का जलना
(d) कागज का गलना-सडना

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

7. लोहे पर जंग लगने के लिए क्या आवश्यक है ?
(a) गर्मी
(b) ऑक्सीजन
(c) नमी
(d) (b) और (c) दोनों

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

8. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए लोहे में क्या मिलाएं जाते हैं?
(a) क्रोमियम
(b) कार्बन
(c) निकल व मैंगनीज
(d) उपरोक्त सभी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

9. रासायनिक परिवर्तन की सही पहचान क्या है ?
(a) वस्तु का रंग बदलना
(b) वस्तु का आकार बदलना
(c) वस्तु का आमाप बदलना
(d) नए पदार्थ की उत्पत्ति

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

10. समुद्री जल से साधारण नमक किस विधि द्वारा प्राप्त किया जाता है ?
(a) आसवन द्वारा
(b) वाष्पन द्वारा
(c) हिमिकरण द्वारा
(d) विद्युत विश्लेषण द्वारा
उत्तर ⇒ ?????

Read Also :- 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *