घर्षण बल किसे कहते हैं? घर्षण से लाभ और हानियाँ

घर्षण बल किसे कहते हैं? घर्षण से लाभ और हानियाँ

Advantage And Disadvantage of Friction Force in Hindi

  • घर्षण बल :- सम्पर्क में रखी दो वस्तुओं के मध्य एक प्रकार का बल कार्य करता है जो गति करने में वस्तु का विरोध करता है यह बल ही ” घर्षण बल ” कहलाता है। इसकी दिशा सदैव वस्तु की गति की दिशा के विपरीत होती है।

घर्षण बल से लाभ –

  • घर्षण बल के कारन ही मनुष्य सीधा खड़ा रह पाता है, तथा चल पाता है |
  • घर्षण बल न होने पर हम केले के छिलके बरसात, में चिकनी सड़क पर फिसल जाते है |
  • यदि सड़क पर घर्षण न हो तो पहिये फिसलने लगते है |
  • यदि पट्टे तथा पुल के बीच घर्षण न हो तो पट्टा मोटर के पहिये नहीं घुमा सकते है |
  • यदि किसी वस्तु की हम ऊपर सतह से निचे की ओर बल लगाते है, जिसमे कम बल में ही आसानी से काम हो जाता है |
  • किसी वस्तु की एक स्थान से दूसरे स्थान तक धकेल के लाना लाना ये भी घर्षण बल का उदहारण है |

घर्षण बल से हानि –

  • मशीन में घर्षण के कारन ऊर्जा का अवयव होता है और टूट फुट अधिक होता है |
  • मशीनों के पुंजों के विच अत्यधिक घर्षण से काफी उष्मा पैदा होता है | और मशीन को क्षति होता है |

घर्षण गुणांक :- 

  • दो वस्तुओं के तलों के मध्य सीमांत घर्षण F तथा अभिलम्ब प्रतिक्रिया R के अनुपात को घर्षण गुणांक कहते हैं। इसे निम्न सूत्र से दर्शाया जाता है।
  • μ= F/ R

इने भी जरूर पढ़े – 

👉 भौतिक विज्ञान ( Physics ) Notes PDF
👉 [**भौतिक विज्ञान**] Physics Notes
👉  General Knowledge PDF
👉  General Science PDF
 👉 { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi

Physics Questions in Hindi

1.सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है-
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) प्लूटो [Bihar Polytechnic 2007]

Click to show/hide

Answer = B 

2.निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है ?
(a) ध्रुवतारा
(b) धूमकेतु
(c) सूर्य
(d) लुब्धक

Click to show/hide

Answer = C 

3.मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं ?
(a) उल्का
(b) धूमकेतु
(c) उल्का पिण्ड
(d) क्षुद्र ग्रह

Click to show/hide

Answer =  D

4. ‘हैली’ का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा करता है
(a) 40 वर्षों में
(b) 46 वर्षों में
(c) 60 वर्षों में
(d) 76 वर्षों में

Click to show/hide

Answer = D 

5. मनूष्य ने पहली बार किस वर्ष चांद पर कदम रखा ?
(a) 1963 ई०
(b) 1965 ई०
(c) 1969 ई०
(d) 1972 ई०

Click to show/hide

Answer = C 

6.अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है
(a) नीला
(b) लाल
(c) सफेद
(d) काला

Click to show/hide

Answer = D 

7. ‘लाल ग्रह’ (Red Planet) के नाम से जाना जाता है
(a) बुध
(b) शुक्र
(b) शक
(c) मंगल
(d) शनि [Utt.B.Ed. 2013]

Click to show/hide

Answer =  C

8.पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है ?
(a) 360 दिन
(b) 364 दिन
(c) 365.25 दिन
(d) 24 घंटे

Click to show/hide

Answer =  C

9. पेरिस स्थित अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) के माइनर प्लेनेट सेंटर ने प्लूटो को कौन-सा नया दिया है ?
(a) 134340
(b) 238380
(c) इरिस
(d) निक्स

Click to show/hide

Answer =  A

10.मिथेन जिसके वायुमंडल में उपस्थित है, वह है
(a) चन्द्रमा
(b) सूर्य
(c) बृहस्पति
(d) मंगल [UPPSC, 2010]

Click to show/hide

Answer =  C

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *