विरंजक चूर्ण क्या है, सूत्र, गुण, उपयोग (bleeching powder kya hai)

विरंजक चूर्ण क्या है, सूत्र, गुण, उपयोग

bleeching powder kya hai

  • इसका रासायनिक नाम कैल्शियम ऑक्सी क्लोराइड है। शुष्क बुझे हुए चुने पर क्लोरीन गैस प्रवाहित करके इसका उत्पादन किया जाता है ।

Ca(OH)2 + Cl2 →CaOCl2 +H2 O

विरंजक चूर्ण के गुण

1. यह पीला तीक्ष्ण गंध वाला ठोस पदार्थ है ।
2. ठंडे जल में विलेय है।
3. वायु में खुला रखने पर क्लोरीन गैस देता है।
4. यह तनु अम्लों से क्रिया करके क्लोरीन गैस देता है

CaOCl2 + H2 SO4 —→ CaSO4 + H2 O+Cl2 ↑
CaOCl2 + 2 HCl — CaCl2 + H2 O + Cl2

5. विरंजक चूर्ण से मुक्त क्लोरीन गैस जल से संयोग कर नवजात परमाण्विक ऑक्सीजन [O] निकालती है। यही ऑक्सीजन विरंजन क्रिया करती है और ऑक्सीकारक की तरह व्यवहार करती है।

CL2 + H2 O → 2HCl + [O] परमाण्विक ऑक्सीजन
रंगीन पदार्थ + [O] → रंगहीन पदार्थ

विरंजक चूर्ण के उपयोग –

1. वस्त्र उद्योग में विरंजक के रूप में,
2. कागज उद्योग में विरंजक के रूप में,
3. पेयजल को शुद्ध करने में,
4. रोगाणुनाशक एवं ऑक्सीकारक के रूप में,
5. प्रयोगशाला अभिकर्मक के रूप में प्रयोग किया जाता है ।

अम्ल, क्षार एवं लवण (Acid, Base and Salt) MCQ in Hindi

[ 1 ] बेकिंग पाउडर है
[ A ] मिश्रण
[ B ] यौगिक
[ C ] तत्व
[ D ] मिश्रधातु

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

[ 2 ] निम्नलिखित में कौन क्षारक है?
[ A ] ZnO
[ B ] SO2
[ C ] CO2
[ D ] NO2

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

[ 3 ] उदासीन विलयन का pH मान होता है
[ A ] 6
[ B ] 7
[ C ] 8
[ D ] 14

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

[ 4 ] जल में घुलनशील क्षारक कहलाते हैं-
[ A ] अम्ल
[ B ] क्षार
[ C ] लवण
[ D ] कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

[ 5 ] तनु HCI का pH मान होगा
[ A ] 6
[ B ] 7
[ C ] 8
[ D ] 0

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

[ 6 ] धातु के ऑक्साइड होते हैं
[ A ] अम्ल
[ B ] क्षारक
[ C ] लवण
[ D ] कोई नहीं
उत्तर ⇒ ?????

Read Also :- 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *