वायवीय श्वसन एवं अवायवीय श्वसन में अंतर

वायवीय श्वसन एवं अवायवीय श्वसन में अंतर (Difference Between Aerobic Respiration and Anaerobic Respiration)

Difference Between Aerobic Respiration and Anaerobic Respiration

वायवीय श्वसन अवायवीय श्वसन
1. वायवीय श्वसन ऑक्सीजन की उपस्थिति में होता है। 1. अवायवीय श्वसन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है।
2. वायवीय श्वसन का प्रथम चरण कोशिकाद्रव्य में तथा द्वितीय चरण माइटोकोण्ड्रिया में सम्पन्न होता है। 2. अवायवीय श्वसन की पूरी क्रिया कोशिकाद्रव्य में सम्पन्न होती है।
 3. वायवीय श्वसन में ग्लूकोज का पूर्ण ऑक्सीकरण होता है तथा CO, एवं जल का निर्माण होता है। 3. अवायवीय श्वसन में ग्लूकोज का आंशिक ऑक्सीकरण होता है एवं पायरुवेट, इथेनॉल  या लैक्टिक अम्ल का निर्माण होता है ।
4. वायवीय श्वसन में अवायवीय श्वसन की तुलना में अधिक ऊर्जा मुक्त होती है।  4. अवायवीय श्वसन में वायवीय श्वसन की तुलना में कम ऊर्जा मुक्त होती है।

इने भी जरूर पढ़े – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *