विधुत परिपथ ( electrical circuit notes in hindi )

विधुत परिपथ ( electrical circuit notes in hindi )

electrical circuit notes in hindi

  • हमारे घरों में जिस स्थान से विधुत आती है, उसे पॉवर हाउस कहते हैं।

विधुत सेल-

  • सेल का ऊपरी सिरा (टोपी) धनात्मक व नीचे स्थित जस्ते का वृताकार पैंदा ऋणात्मक होता है। सेल के अन्दर रासायनिक पदार्थ होते हैं, जिनमें रासायनिक क्रिया से हमें विधुत प्राप्त होती है।

electrical circuit notes in hindi

विधुत बल्ब –

  • इसमें काँच के आवरण के अन्दर एक पतला तार होता है, जिसे फिलामेन्ट कहते हैं। यह फिलामेन्ट दो मोटे तारों के पास होता है।

सरल विधुत परिपथ बनाना –

  • विधुत सेल के टर्मिनलों को तार द्वारा बल्ब के टर्मिनलों से जोडा जाता है। यही एक सरल विद्युत परिपथ है। विद्युत परिपथ, विद्युत सेल के दो टर्मिनलों के मध्य विद्युत प्रवाह को दर्शाता है। बल्ब केवल तभी जलता है जब परिपथ में विधुत धारा प्रवाहित होती है। बल्ब के फिलामेन्ट में विधुत धारा के प्रवाहित होने से प्रकाश उत्सर्जित होता है।
  • विधुत धारा का प्रवाह सेल के धन सिरे से ऋण सिरे की ओर होता है।

electrical circuit notes in hindi

विधुत स्विच –

  • घर में जब बल्ब जलता है तो परिपथ बन्द होता है। एवं बल्ब नहीं जलता है तो परिपथ खुला होता है।

electrical circuit notes in hindi

चालक एवं अचालक पदार्थ –

  • जिन पदार्थों से विद्युत धारा का प्रवाह आसानी से हो जाता है उन्हें विधुत का चालक कहते हैं।
  • जिन पदार्थों से विद्युत धारा का प्रवाह नहीं हो सकता है, इन्हें विधुत रोधी पदार्थ (या अचालक पदार्थ) कहते हैं।

चेतावनी (Danger Sign) खतरा : विद्युत खंभों, ट्रांसफॉर्मर आदि स्थानों पर यह निशान लगा होता है। यह दर्शाता है कि इसके आस-पास विद्युत का खतरा है, अत: इनके आस-पास नहीं जाना चाहिए।

electrical circuit notes in hindi

  • स्विच, प्लग, सॉकेट आदि विद्युतरोधी पदार्थ एबोनाईट से बनाए जाते हैं।

इने भी जरूर पढ़े :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *